टैंक टॉप ब्रा देता है आधुनिक और स्टाइलिश लुक: Tank Top Bra
Tank Top Bra: महिलाओं के अन्डरगार्मेंट्स की जब भी बात की जाती है, तो पहला सवाल कम्फर्ट और सही फिटिंग का आता है क्योंकि यदि अन्डरगार्मेंट्स में ये दो बातें नहीं हुईं तो किसी भी महिला का पूरा लुक ही खराब हो जाता है। अब जब महिलाओं के अन्डरगार्मेंट्स की बात हो ही रही है, तो हम भला टैंक टॉप ब्रा को कैसे भूल सकते हैं, जो आज के जमाने में वर्सेटाइल होने के साथ कम्फर्टेबल भी है।
टैंक टॉप ब्रा में ब्रा का कमाल और फंक्शनैलिटी के साथ टैंक टॉप का स्टाइल भी शामिल है। टैंक टॉप सही तरह से सपोर्ट देने के साथ सीमलेस लुक भी देता है। इसे कई तरह के आउटफिट के अंदर आसानी से पहना जा सकता है और फैशनेबल लुक पाया जा सकता है। यही वजह है कि आज के समय में टैंक टॉप ब्रा को इतनी लोकप्रियता मिल रही है, और हर उम्र की महिलाओं में भी। आइए जानते हैं टैंक टॉप ब्रा की खासियतों के बारे में।
कम्फर्ट और सपोर्ट

टैंक टॉप ब्रा सपोर्ट पर समझौता किये बिना कम्फर्ट को प्राथमिकता देता है। इसे मुलायम और सांस लेने वाले फैब्रिक से बनाया जाता है और यही वजह है कि ये त्वचा में मिलकर कुछ नहीं पहनने सा एहसास देते हैं और पूरे दिन भर आप आसानी से मूवमेंट भी कर सकती हैं। इसमें अन्डर वायर नहीं होते हैं, जिसकी वजह से यह न तो खुजली सा महसूस कराता है और ना ही चुभता है। इस कारण यह रोजाना के पहनने के लिए परफेक्ट है। इसके साथ ही टैंक टॉप ब्रा एडजस्ट करने वाले स्ट्रैप के साथ आता है, जिससे यह व्यक्तिगत फिट प्रदान करता है और हर व्यक्ति के अनुसार उसे व्यक्तिगत सपोर्ट प्रदान करता है। कुछ ब्रांड में बिल्ट इन शेल्फ ब्रा भी आते हैं, जो छोटे कप साइज वाली महिलाओं को भरपूर सपोर्ट प्रदान करते हैं।
सीमलेस स्टाइल
तियांक टॉप ब्रा का एक महत्वपूर्ण पहलू इनका सीमलेस डिजाइन है। इस तरह की ब्रा में कोई दिखने वाली लाइन या बल्ज नहीं होता है, ये बहुत स्मूद सिलुएट देते हैं, जिसकी वजह से इन्हें टाइट फिट वाले या शीयर ड्रेसेज के नीचे आसानी से पहना जा सकता है। इसमें हूक या क्लैस्प नहीं होते हैं, जो इसे क्लीन लुक देते हैं। टैंक टॉप ब्रा मोल्डेड कप या रिमूव होने वाली पैडिंग के साथ आते हैं, जिसके कारण इसको पहनने के बाद प्राकृतिक आकार और लुक मिलता है। इसकी वजह से महिलाएं इसे सिर्फ टॉप की तरह भी पहन सकती हैं। टैंक टॉप ब्रा को पहन कर कैजुअल आउटिंग, योग सेशन या लेयरिंग पीस की तरह भी पहना जा सकता है।
वर्सेटाइल पीस

टैंक टॉप सिर्फ अन्डरगार्मेंट्स की श्रेणी में नहीं आते हैं, ये अपने आप में फैशन पीस हैं। इनके स्लीक और आधुनिक लुक की वजह से इन्हें कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। किसी भी ब्राइट और कलरफुल टैंक टॉप ब्रा को हाई वेस्ट वाली जीन्स और श्रग के साथ पहन कर शीक और रिलैक्स्ड लुक पाया जा सकता है। आप चाहें तो न्यूट्रल कलर के टैंक टॉप ब्रा को शीयर ब्लाउज़ के नीचे पहन कर सॉफ्ट लुक भी पा सकती हैं। यदि आपको स्पोर्टी लुक की चाहत है, तो आप रेसर बैक टैंक टॉप ब्रा को लेगिंग्स या शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। यह काफी कूल दिखता है और ट्रेंडी लुक देता है। लेगिंग्स के साथ रेसर बैक टैंक टॉप ब्रा को योग सेशन के लिए पहना जा सकता है।
कैसे स्टाइल करें टैंक टॉप ब्रा
टैंक टॉप ब्रा को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टॉप तरीकों के बारे में।
परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

यदि आप अपने टैंक टॉप ब्रा को साड़ी के साथ पेयर करना चाहती हैं तो यह भी बहुत आसान है। इसके लिए बस आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है। यदि आप किसी सिंपल साड़ी को पहन रही है लेकिन उसे डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आप इसके साथ टैंक टॉप ब्रा को पेयर कर सकती हैं। यही नहीं, यदि आप चाहें तो अपनी खूबसूरत मॉडर्न लुक वाली साड़ी के साथ भी टैंक टॉप ब्रा को पहन सकती हैं। इससे आपको शानदार और खूबसूरत लुक मिल सकता है। टैंक टॉप ब्रा क्रिस्टल स्टडेड भी आते हैं जिन्हें आप सीक्वन्स वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यही नहीं, आप चाहें तो अपनी टैंक टॉप ब्रा को लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह बहुत कमाल का लुक देता है। इसके साथ ही यदि आपके पास कोई लंबी घेरदार स्कर्ट है तो उसके साथ भी टैंक टॉप ब्रा को पेयर करके इंडो वेस्टर्न लुक पाया जा सकता है।
कैजुअल शीक लुक
यदि आपको कम्फर्टेबल वाइब चाहिए तो आप अपने टैंक टॉप ब्रा को हाई वेस्ट वाली जीन्स और लूज कार्डिगन के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके लिए आपको न्यूट्रल कलर वाली टैंक टॉप ब्रा को चुनना चाहिए। इससे आपको सौम्य लुक मिलेगा। लेकिन यदि आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो आप किसी भी ब्राइट कलर की टैंक टॉप ब्रा चुन सकती हैं। इस स्टाइल को पूरा करने के लिए एंकल बूट्स या स्नीकर्स के साथ कूल वाइब पाएं। वीकेंड ब्रन्च या दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए यह लुक परफेक्ट है।
ग्लैमरस लुक

यदि आपको ग्लैमरस लुक चाहिए तो भी आप टैंक टॉप ब्रा को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप शीयर टॉप या मेश टॉप के नीचे पहन कर इस लुक को पा सकती हैं। यदि आपको कूल लुक चाहिए तो शीयर व्हाइट टॉप के नीचे ब्लैक टैंक टॉप ब्रा और बोल्ड लुक चाहिए तो मेश टॉप के नीचे पैटर्न वाला टैंक टॉप ब्रा पहनिए। इसे हाई वेस्ट लेदर पैंट्स या स्कर्ट के साथ पेयर कीजिए और स्टेटमेंट जूलरी, एक्सेसरीज और एंकल बूट्स के साथ लुक को पूरा कीजिए।
स्पोर्टी शीक
यदि आपकी पसंद एथलेटिक लुक है तो इसके लिए भी टैंक टॉप ब्रा परफेक्ट फिट है। खासकर किशोरावस्था वाली लड़कियों के लिए यह लुक परफेक्ट चुनाव है। इसके लिए आपको लेगिंग्स या बाइकर शॉर्ट्स के साथ रेसर बाइक टैंक टॉप ब्रा को पेयर करने की जरूरत पड़ेगी। यह कॉम्बिनेशन ना सिर्फ कंफर्टेबल होगा बल्कि बहुत ज्यादा स्टाइलिश भी दिखेगा। इसके साथ आप जब जीप अप हूडी जैकेट या बॉम्बर जैकेट को पेयर करके एक्स्ट्रा लेयर के साथ अपने स्टाइल को और बढ़ा सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए आप अपनी पसंद के स्नीकर्स या स्पोर्टी सैंडल को पहनें। आप चाहे जहां भी जा रही हों, या आपको कहीं तुरंत बाहर निकलना हो, यह स्पोर्टी शीक स्टाइल आपको फैशनेबल दिखाने के साथ कंफर्टेबल भी बनाए रखेगा।
गर्मी के लिए सही

टैंक टॉप ब्रा इतना वर्सेटाइल है कि आप इसे गर्मी के ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। इसे आसानी से बीच या रिज़ॉर्ट पर पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे लाइट वेट कवर अप या शीयर मैक्सी ड्रेस के नीचे भी पहन सकती हैं। यह बोहेमियं और ब्रीजी लुक देता है। टैंक टॉप ब्रा कई रंगों, प्रिन्ट और स्ट्रैप डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से इसे किसी भी आउटफिट के साथ मैच करके पहना जा सकता है। इस लुक को पूरा करने के लिए आप सैंडल पहनिए और अपने सनग्लासेस और हैट को मत भूलिए।
लेयरिंग का कमाल
टैंक टॉप ब्रा लेयरिंग के लिए आदर्श है और आपके किसी भी आउटफिट को खूबसूरत लुक देने के काबिल भी। आप इसे किसी भी लो कट वाले टॉप या ड्रेस के नीचे पहनकर खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो टैंक टॉप ब्रा के स्ट्रैप को जानबूझकर बाहर दिखाकर इसका इस्तेमाल स्टाइलिश एक्सेसरी की तरह भी कर सकती हैं। यदि आपको ट्रेंडी ट्विस्ट चाहिए तो किसी भी टैंक टॉप ब्रा को टाइट फिटिंग वाली टी शर्ट या लंबी बाजू वाली शर्ट के ऊपर पहनकर एक यूनिक टेक्सचर पा सकती हैं। टैंक टॉप ब्रा पैडेड भी आते हैं, जो छोटे स्तन वाली महिलाओं के लिए सही हैं। कम पैडेड टैंक टॉप ब्रा को पहनने से सही आकार मिलता है और शरीर खूबसूरत दिखता है।
निष्कर्ष
टैंक टॉप ब्रा ने अन्डरगार्मेंट्स की दुनिया में बदलाव ला दिया है, जो महिलाओं को ट्रेडिशनल ब्रा की अपेक्षा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश विकल्प प्रदान करता है। इसका सीमलेस डिजाइन, शानदार सपोर्ट और हर तरह से एडजस्ट होने की क्षमता इसे परफेक्ट बनाती है। आप इसको लेकर कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जिससे आपके लुक को फैशनेबल स्टेटमेंट भी मिलता है।
FAQ | क्या आप जानते हैं
टैंक टॉप के नीचे कौन सी ब्रा पहन सकते हैं?

टैंक टॉप के नीचे स्ट्रेपलेस ब्रा पहनना सबसे सही रहता है। इससे टैंक टॉप का लुक भी अच्छा लगता है और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलता है। यदि आपको स्ट्रेपलेस ब्रा सही साइज में नहीं मिल रही है तो आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा भी टैंक टॉप के नीचे पहन सकती हैं।
क्या लोग टैंक टॉप के नीचे ब्रा पहनते हैं?
टैंक टॉप के नीचे ब्रा पहनना है या नहीं, यह आपके व्यक्तिगत चुनाव पर निर्भर करता है। हालांकि टैंक टॉप के नीचे बैंडयू, रेसर बैक या ब्रालेट ब्रा पहन सकती हैं। इससे टैंक टॉप का लुक अच्छा आता है।
स्पोर्ट्स ब्रा के नीचे आप क्या पहनती हैं?

स्पोर्ट्स ब्रा के नीचे कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन यदि आपको स्पोर्ट्स ब्रा में कंफर्टेबल नहीं महसूस होता है, तो आप अतिरिक्त लिफ्ट और सपोर्ट के लिए अपनी स्पोर्ट्स ब्रा के नीचे पुश अप ब्रा पहन सकती हैं।
लड़कियां ब्रा नहीं पहनें तो क्या होगा?
बिना ब्रा पहने शरीर की सुंदरता कम हो जाती है। इसके साथ ही किसी भी ड्रेस को पहनने पर खूबसूरत लुक भी नहीं आता है। यह जरूरी है कि आप अपनी ड्रेस को ध्यान में रखते हुए सही ब्रा का भी चुनाव करें।
क्या होता है जब महिलाएं टाइट ब्रा पहनती हैं?
टाइट ब्रा पहनने से शरीर में ठीक तरह से हवा का बहाव नहीं होता है और इससे स्तनों में खुजली और जलन होने की आशंका हो जाती है। सिर्फ यही नहीं यदि लंबे समय तक महिलाएं टाइट ब्रा पहने तो उनकी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा भी बन जाता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि हर महिला सही फिटिंग वाली ब्रा पहने।