For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गर्मियों में बढ़ने लगी है टैनिंग तो इन टिप्स से करें दूर, चमक उठेगा चेहरा: Tanning Removal Remedies

11:00 AM May 24, 2023 IST | Vandana Pandey
गर्मियों में बढ़ने लगी है टैनिंग तो इन टिप्स से करें दूर  चमक उठेगा चेहरा  tanning removal remedies
Advertisement

Tanning Removal Remedies: गर्मियों के मौसम में घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है टैनिंग की। घर से निकलते ही चेहरे और पूरे शरीर पर टैनिंग की समस्या होने लगती है। ये जिद्दी टैन चेहरे से जल्दी हटता ही नहीं है और आपकी खूबसूरती को खराब करता है। तेज धूप के संपर्क में आने से ना केवल टैन की समस्या होती है बल्कि इससे स्किन डैमेज होने का भी खतरा रहता है।

यह भी देखे-लिवर से जुड़ी समस्याएं होने पर शरीर देता है ये संकेत, ना करें नजरअंदाज: Liver Damage

अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए। इन नुस्खों को आजमाकर आप भी अपने चेहरे और शरीर की जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में, जिनसे टैनिंग को दूर किया जा सकता है।

Advertisement

नींबू और शहद का करें इस्तेमाल

Tanning Removal Remedies
Lemon and Honey Pack

नींबू में मौजूद विटामिन एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और इसमें मौजूद एसिड स्किन से सन टैन को दूर करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर होने वाले टैन को कम किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कभी भी नींबू को स्किन पर सीधे इस्तेमाल ना करें। इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। टैन को कम करने के लिए शहद और नींबू को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

गुलाब और खीरे का पानी दूर करेगा टैनिंग

गुलाब का इस्तेमाल पुराने समय से ही ब्यूटी को निखारने के लिए किया जाता रहा है। खीरे के साथ इसके इस्तेमाल से टैनिंग को कम किया जा सकता है। इसके लिए खीरे के रस के साथ गुलाब का पीस लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे पर पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे को ठंडक भी मिलती है।

Advertisement

हल्दी और बेसन करेगा काम

turmeric
turmeric and besan pack

हल्दी में मौजूद गुण स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन हेल्दी होती है और इसके एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे पर मुहांसों की समस्या से भी राहत दिलाते हैं। हल्दी और बेसन को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। यह पैक सन टैन को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इस पैक को 20 मिनट रखें और सूखने के बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

पपीता और शहद दिखाएगा असर

Fruit facial
papaya pack for tan

इस पैक को तैयार करने के लिए पके हुए पपीते को पीस लें और उसमें शहद मिला लें। चेहरे को साफ करके इस पैक को हल्के हाथों से फेस पर अप्लाई करें। इसके सूखने पर इसे पानी से साफ कर लें। इसे आप चाहें तो रोजाना भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

Advertisement

चंदन से कम होगी टैनिंग

Sandalwood and rosewater facepack
Sandalwood

खूबसूरती को निखारने के लिए चंदन बहुत ही असरदार है। इसका इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जाता रहा है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर ठंडक आती है और जलन शांत होती है। चंदन का पेस्ट बनाकर रोजाना चेहरे पर लगाने से सन टैनिंग की समस्या को कम किया जा सकता है।

अगर टैनिंग से आपका भी चेहरा खराब होने लगा है, तो आपको भी इन आसान घरेलू नुस्खों की मदद लेनी चाहिए। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बनी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement