For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानिए क्या होता है टैपिओका और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?: Tapioca Benefits

08:00 AM Oct 17, 2023 IST | Ankita A
जानिए क्या होता है टैपिओका और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है   tapioca benefits
Tapioca Benefits
Advertisement

Tapioca Benefits: खुद को स्वस्थ व हेल्दी रखने के लिए हम कई प्रकार की चीजों का सेवन करते हैंI कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका सेवन तो हम कई प्रकार से करते हैं पर उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती हैI टैपिओका भी एक ऐसी ही चीज़ है जिससे बनी चीजों का सेवन हम सब करते हैं लेकिन इसके बारे में अधिकांश लोगों को कुछ भी नहीं पता होता हैI टैपिओका कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसके सेवन से शरीर को कई लाभ मिलते हैंI आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि टैपिओका क्या होता है, कैसे तैयार किया जाता है और इसके क्या फायदे होते हैंI

टैपिओका क्या होता है?

टैपिओका एक प्रकार का स्टार्च होता है, जिसे कसावा नामक पेड़ की जड़ से तैयार किया जाता हैI इसलिए इसे कसावा नाम से भी जाना जाता हैI इस पेड़ की जड़ में मौजूद गूदे से सबसे पहले पाउडर बनाया जाता है, फिर इस पाउडर से साबूदाना और अन्य प्रकार की तरह-तरह की चीजें तैयार की जाती हैंI इस पेड़ की जड़ें बहुत मोटी होती हैं, जो देखने में एकदम शकरकंद के जैसे लगती हैंI

टैपिओका का पेड़ दिखने में बिलकुल ताड़ के पेड़ की तरह होता है, इसका वैज्ञानिक नाम मैनिहोट एस्कुलेंटा हैI यह कार्बोहाइड्रेट का सबसे अच्छा स्रोत होता हैंI इसकी जड़ें आम पेड़ों की तुलना में एकदम अलग होती हैंI यह देखने में पेड़ों की तनों की तरह लगती हैं और काफी मोटी भी होती हैं, जिससे की इसके अंदर स्टार्च की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहती हैI

Advertisement

टैपिओका का उत्पादन कहाँ किया जाता है?

apioca Benefits
Where is tapioca produced

टैपिओका एक उच्च क़िस्म की पेड़ों की जड़ें होती हैं, जिससे तैयार चीजों को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता हैI इस कारण से इसे कई देशों में भी उगाया जाता है, लेकिन इसकी ज्यादातर खेती ब्राज़ील, थाईलैंड, अमेरिका और मलेशिया जैसे देशों में की जाती हैI भारत में भी कुछ राज्यों में जैसे, केरल, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में इसकी खेती की जाती हैI

टैपिओका में शामिल पौष्टिक तत्व

टैपिओका में कई अलग-अलग प्रकार के पौष्टिक पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे, इसमें कार्बोहाइड्रेट, कॉपर, प्रोटीन, फोलिक एसिड, फोलेट, ज़िंक, सेलेनियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्‍शियम, आयरन, पोटैशियम, मैगनीज,फॉस्फोरस, विटामिन बी-12, नियासिन, थाइमिन, पैंटोथैनिक एसिड, विटामिन-बी 6 पाया जाता हैI साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होता हैI

Advertisement

टैपिओका का अलग-अलग प्रकार से उपयोग

Different uses of tapioca
Different uses of tapioca

देखने में शकरकंद की तरह लगने वाले टैपिओका का इस्तेमाल खाने की कई तरह की चीजों में किया जाता है-

टैपिओका से तैयार पाउडर

टैपिओका के पेड़ की जड़ों को काटने से जो सफेद रंग का स्टार्च निकलता है, उसे काटकर, सुखाकर, और फिर उसको पीसकर इसका पाउडर तैयार किया जाता हैI टैपिओका पाउडर देखने में एकदम मैदा की तरह सफेद रंग का होता हैI टैपिओका के पाउडर का इस्तेमाल ब्रेड, केक और अन्य तरह की कई चीजों को बनाने के लिए किया जाता हैI

Advertisement

टैपिओका से बना साबूदाना

टैपिओका के स्टार्च से साबूदाना तैयार किया जाता हैI साबूदाना का सबसे अधिक इस्तेमाल व्रत में किया जाता हैI साबूदाना बनाने के लिए सबसे पहले टैपिओका के स्टार्च से पाउडर तैयार किया जाता हैI इसके बाद इस पाउडर को गलाकर पेस्ट बनाया जाता हैI फिर इस पेस्ट से छोटे-छोटे गोल व सफेद रंग की मोतियों के आकार में साबूदाना बनाया जाता हैI

टैपिओका से बने चिप्स

जी हाँ, टैपिओका का उपयोग चिप्स बनाने के लिए भी किया जाता हैI टैपिओका चिप्स खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं, साथ ही हेल्दी भी होते हैंI इससे चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले टैपिओका के जड़ों को छीलकर और उसे अच्छी तरह से धोकर साफ किया जाता हैI इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तेल में छाना जाता हैI

टैपिओका के फायदे                                                       

टैपिओका में कई प्रकार के औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैI टैपिओका में कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैI टैपिओका कई प्रकार की बिमारियों को दूर करने में भी सहायक होता हैI आइए टैपिओका के फायदों के बारे में जानते हैं-

डायबिटीज कंट्रोल करने में है सहायक

Helpful in controlling diabetes
Helpful in controlling diabetes

डायबिटीज एक गंभीर समस्या हैI अगर किसी व्यक्ति को हो जाए तो उसे कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता हैI ऐसे में डायबिटीज रोगियों के लिए टैपिओका का सेवन करना बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा बहुत कम होती है और फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो डायबिटीज को नियंत्रित करने का काम करता हैI

लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में है उपयोगी

शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं बहुत आवश्यक होती हैं, क्योकि ये कोशिकाएं शरीर में खून का निर्माण करती हैंI शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं की कमी होने पर टैपिओका के सेवन से काफी फायदा मिलता हैI

कोलेस्ट्रॉल को करता है नियंत्रित

control cholesterol
control cholesterol

शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से एक नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ जाता हैI शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक, थकान, दिल की बीमारी, किडनी ख़राब और अन्य कई बीमारियाँ होने का खतरा बना रहता हैI इसलिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रखना जरुरी होता हैI अगर आपका कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा हुआ रहता है तो आपके लिए टैपिओका का सेवन एक अच्छा विकल्प हैI

त्वचा का ख्याल रखता है

त्वचा को चमकदार और जवां बनाने के लिए लोग कई महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैंI लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद भी लोगों को ज्यादा फायदा नहीं मिलता है, बल्कि इससे साइडइ इफेक्ट्स होने का खतरा ज्यादा रहता हैI ऐसे में त्वचा को कोमल और खूबसूरत बनाने के लिए टैपिओका का इस्तेमाल करने से काफी लाभ मिलता हैI टैपिओका में विटामिन्स, मिनल्स और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैंI

सिरदर्द निवारण में है उपयोगी

Useful in relieving headache
Useful in relieving headache

सिरदर्द एक आम समस्या है जो कभी भी किसी को भी हो सकता हैI अक्सर  जब भी हमें सिरदर्द होता है तो हम दर्द निवारक दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन जब तक दवाई का असर रहता है तब तक आराम रहता है और दवाई का असर खत्म होने के बाद फिर से सिरदर्द की समस्या शुरू हो जाती हैI सिरदर्द की समस्या को कम करने के लिए टैपिओका का इस्तेमाल करना अच्छा होता हैI टैपिओका में फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो सिरदर्द को कम करने में सहायक होता हैI

बालों के लिए भी है गुणकारी

It is also beneficial for hair
It is also beneficial for hair

टैपिओका बालों से संबंधित समस्याओं जैसे सफ़ेद बाल, बालों का झड़ना जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता हैI टैपिओका एक ऐसा स्टार्च है जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और अन्य सभी जरुरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैंI

पाचन तंत्र सुधारता है

टैपिओका में फाइबर और कार्बोहाइड्रेट उच्च मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करती हैI आप अच्छे पाचन के लिए अपने दैनिक जीवन में टैपिओका को जरूर शामिल करेंI

टैपिओका से होने वाले नुकसान

Side effects of tapioca
Side effects of tapioca
  • किसी भी चीज का जब आप जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैI ठीक उसी तरह से टैपिओका का भी अधिक सेवन से शरीर को कुछ नुकसान भी होते हैंI
  • मोटापे से परेशान व्यक्तियों को टैपिओका का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे वजन तेजी से बढ़ता हैI
  • गर्भवती महिलाओं को भी टैपिओका के सेवन से परहेज करना चाहिएI
  • जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है, उन्हें टैपिओका का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिएI
  • टैपिओका को कभी भी कच्चा नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से साइनाइड नामक जहरीला पदार्थ मौजूद होता हैI

FAQ | क्या आप जानते हैं

टैपिओका की तासीर ठंडी या गर्म कैसी होती है?

टैपिओका की तासीर मुख्य रूप से ठंडी होती हैI जिन लोगों को अधिक वात-पित्त की समस्या होती है, उनके लिए टैपिओका फायदेमंद होती हैI

टैपिओका को और किस-किस नाम से जाना जाता है?

टैपिओका को कसावा या फिर युका भी कहा जाता हैI

टैपिओका किस चीज से तैयार होता है?

टैपिओका एक स्टार्च है, जो मुख्य रूप से कसावा जड़ से प्राप्त होता हैI यह स्टार्च धोने और गूदा बनाने की प्रक्रिया के माध्यम से निकाला जाता हैI एक बार जब पर्याप्त गीला गूदा इकट्ठा हो जाता है तो स्टार्चयुक्त तरल निकालने के लिए इसे निचोड़ा जाता हैI

टैपिओका का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

टैपिओका का सेवन मुख्य रूप से मधुमेह वाले लोगों को नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता है जो ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाता हैI

टैपिओका के सेवन के क्या फायदे होते हैं?

टैपिओका में मौजूद खनिज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैंI इसके सेवन से हड्डियाँ मजबूत होती हैंI टैपिओका में आयरन भी पाया जाता है, जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन के परिवहन में मदद करने के लिए जरूरी होता हैI

क्या साबूदाना और टैपिओका एक ही होता है?

साबूदाना, को टैपिओका मोती या साबूदाना के नाम से भी जाना जाता हैI यह एक स्टार्च है जिसे टैपिओका की जड़ों से निकाल कर तैयार किया जाता हैI इसमें उच्च मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो इसे तेजी से ऊर्जा बढ़ाने वाला बनाता हैI

Advertisement
Tags :
Advertisement