For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

OTT पर रिलीज़ होगी हुमा कुरैशी की 'तरला', जानीमानी शेफ तरला दलाल के जीवन पर आधारित है फिल्म: Tarla Teaser

12:10 PM May 24, 2023 IST | Swati Kumari
ott पर रिलीज़ होगी हुमा कुरैशी की  तरला   जानीमानी शेफ तरला दलाल  के जीवन पर आधारित है फिल्म  tarla teaser
Advertisement

Tarla Teaser: बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से महिला केंद्रित कई फिल्में बन रही हैं। उन्हें क्रिटिक्स द्वारा तो काफी सराहा जाता है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाती हैं। हालांकि, जब से भारत में ओटीटी का क्रेज बढ़ा है, तब से मेकर्स ओटीटी के माध्यम से ही अपना कंटेंट दिखाने की कोशिश करते हैं। इन फिल्मों में अब एक और नाम जुड़ गया है, जिसमें हुमा कुरैशी नजर आने वाली हैं।

हुमा जल्द बायोपिक फिल्म 'तरला' में नजर आएंगी। ये फिल्म मशहूर शेफ 'तरला दलाल' की जिंदगी पर आधारित हैं। इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म का टीजर अभी हाल में रिलीज़ हुआ है, जिसमें तरला दलाल के जीवन की झलकियां देखने को मिल रही हैं, क्योंकि इसमें उसके पति और परिवार को दिखाया गया है।

ओटीटी पर रिलीज़ होगी फिल्म

हुमा कुरैशी द्वारा अभिनीत इस फिल्म को पियूष गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। जबकि, रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसे जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फैसला किया है। वैसे अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई हैं।

इस फिल्म में हुमा कुरैशी मशहूर शेफ तरला दलाल के किरदार को निभाते हुए नजर आने वाली हैं। इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग अभिनेत्री द्वारा पूरी कर ली गई है। अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। निर्देशकों ने अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की है। लेकिन, खबरों की मानें तो ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती हैं।

Advertisement

Tarla Dalal
Tarla Dalal

बता दें, तरला दलाल एक मशहूर फूड राइटर और गुजराती खाने की स्पेशलिस्ट थी। उन्होंने गुजराती और हिंदी कई कुक शो होस्ट किए थे, जिस वजह से उन्हें भारत सरकार द्वारा साल 2007 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।

तरला ने खाने के अलग वैरायटी पर 100 से अधिक किताबें लिखी और 10 मिलियन से अधिक कॉपी बेचीं थी। दिल का दौरा पड़ने की वजह से साल 2013 को तरला दलाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

हुमा कुरैशी को याद आया बचपन

इस फिल्म में हुमा तरला दलाल के जिंदगी में हुए उतार-चढ़ाव को बड़े पर्दे पर बखूबी से दिखाने की कोशिश करेंगी, जिसे लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे तरला घर की चारदीवारी से निकल कर एक सेलिब्रिटी शेफ बन जाती है।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया," वह बचपन में अपनी मां के साथ तरला दलाल के कुछ शोज़ देखा करती थी। बाद में उनकी मां कुकरी शो देखकर स्वादिष्ट भोजन भी बनाती थी। जिस वजह से उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान बचपन की याद आ गई।"

Advertisement
Tags :
Advertisement