For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानिए कहां चली गई हैं अनुपमा फेम तसनीम शेख,इन दिनों ऐसा है हाल: Tassnim Sheikh News

02:24 PM May 11, 2023 IST | Richa Mishra Tiwari
जानिए कहां चली गई हैं अनुपमा फेम तसनीम शेख इन दिनों ऐसा है हाल  tassnim sheikh news
Advertisement

Tassnim Sheikh News: अनुपमा टेलीविजन का सबसे चर्चित शो है और तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद भी यह हमेशा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना रहता है। अनुपमा और अनुज के बीच चल रही दूरी और नज़दीकियों की कहानी दर्शकों को शो के साथ बांधे रखती है। शो में राखी दवे के किरदार में तसनीम शेख तो देखा जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से वह शो से गायब है। वजह से दर्शक अब सोच में पड़ गए हैं कि कहीं उन्होंने शो को छोड़ तो नहीं दिया हम आपको बताते हैं कि वह कहां है।

राखी का अनुपमा को अलविदा

शो मे तसनीम को किजल की मां राखी दवे, परितोष की सास और अनुपमा की समधन का किरदार निभाने वाली तसनीम लंबे समय से नजर नहीं आ रही है। मैं उन्हें नेगेटिव रोल निभाते हुए देखा गया था पर इस किरदार से उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली है।

अपने किरदार से लोकप्रियता पाने के बाद अब को शो को अलविदा कह चुके हैं क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी ट्रैक लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकता। खास तौर पर वह अपने ट्रैक से खुश नहीं थी इसलिए उन्होंने जाने का फैसला किया।

क्या कर रही हैं तसनीम

हम से छुट्टी लेने के बाद अब तसनीम को अपनी पर्सनल जिंदगी इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आती हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें उमराह पर जाते हुए देखा गया था। इन दिनों उन्हें एक के बाद एक कई सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए देखा जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद के साथ वक्त बिताना पसंद कर रही हैं।

एक्ट्रेस की पर्सनल जिंदगी

सोशल मीडिया पर रहने वाली तसनीम पर्सनल जिंदगी में भी बहुत ग्लैमरस हैं। 2006 में उन्होंने समीर नेरूरकर से शादी की थी जो मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं। इन दोनों की एक बेटी टिया भी है। एक्ट्रेस को कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज में भी देखा गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement