For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

छोटे बच्चों को ऐसे सिखाएं डेंटल हाइजीन: Dental Hygiene

12:30 PM Mar 14, 2024 IST | Ankita A
छोटे बच्चों को ऐसे सिखाएं डेंटल हाइजीन  dental hygiene
Teach dental hygiene to kids
Advertisement

Dental Hygiene: अक्सर कुछ घरों में ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे छोटे होते हैं तो पेरेंट्स अपने बच्चों की डेंटल हाइजिन पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें बिना ब्रश कराए ही नाश्ता कराना शुरू कर देते हैंI इसी तरह की हैबिट के कारण बच्चे जब थोड़े बड़े भी हो जाते हैं तो बिना ब्रश किए ही खाने लगते हैंI इसकी वजह से उनके दांतों में सड़न की समस्या पैदा हो जाती है, तब पेरेंट्स उन्हें कितना भी कहते हैं अच्छे से ब्रश करने लेकिन वे उनकी बात नहीं सुनते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को छोटे से ही डेंटल हाइजिन के बारे में बताया जाए और उन्हें इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएI

Also read: आयुर्वेद से जानें डेंटल केयर का सही तरीका, दांत होंगे लोहे से मजबूत: Ayurvedic Dental Care

Dental Hygiene
teach baby how to brush

बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हें अच्छे से ब्रश करना नहीं आता हैI वे बस सामने से ही दांतों की सफाई करके छोड़ देते हैं और अन्दर के दांतों की सफाई बिलकुल भी नहीं करते हैंI इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें अच्छे से ब्रश करना सिखाएंI उन्हें बताएं कि ऊपर-नीचे भी दांतों की सफाई क्यों जरूरी है ताकि वे छोटे से ही अच्छे से ब्रश करना सीख जाएँI

Advertisement

brushing is important
Explain why brushing is important

जब आप अपने बच्चे को डेंटल हाइजिन की ट्रेनिंग देना शुरू करें तो सबसे पहले बच्चे को यह जरूर बताएं कि ब्रश करना क्यों जरुरी है और इसके क्या फायदे होते हैंI साथ ही बच्चे को यह भी बताएं कि अगर वह अभी से अच्छे से ब्रश नहीं करेंगे तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं, ताकि बच्चे को सारी जानकारी अच्छे से पता होI

toothpaste
teach to spit toothpaste

जब छोटे बच्चे ब्रश करते हैं तो वे टूथपेस्ट को थूकने के बजाए निगल लेते हैंI पेरेंट्स भी व्यस्त रहने के कारण बच्चे की इस छोटी आदत पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और अगर कुछ पेरेंट्स ध्यान देते भी हैं तो उन्हें इसके नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती हैI इसलिए आप पहले दिन से ही बच्चे को सिखाएं कि ब्रश करने के बाद टूथपेस्ट कैसे थूकना हैI

Advertisement

fluoride free toothpaste
Use fluoride free toothpaste

छोटे बच्चे जब ब्रश करते हैं तो वे टूथपेस्ट को गलती से निगल भी लेते हैं, जो उनके लिए अच्छा नहीं होता हैI दरअसल टूथपेस्ट में फ्लोराइड होता है, इसलिए आप कोशिश करें कि बच्चों के लिए वैसे टूथपेस्ट का चुनाव करें जो फ्लोराइड मुक्त होI

अगर जीभ की सफाई ना कि जाए तो इसकी वजह से भी मुंह से गन्दी दुर्गन्ध आती हैI ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चे को छोटे से ही सिखाएं कि जीभ की सफाई कैसे करना चाहिएI साथ ही बच्चे को यह भी बताएं कि जीभ की सफाई नहीं करने पर कौन-कौन सी बीमारी हो सकती हैI

Advertisement

  • रात में खाना खाने के बाद बच्चों में ब्रश करने की आदत डालेंI
  • बच्चों को सिखाएं कि मीठा खाने के बाद कुल्ला करना क्यों जरूरी हैI
  • बच्चों के लिए टूथब्रश का चुनाव करते समय भी सावधानी बरतें, उनके लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश का चुनाव करेंI
Advertisement
Tags :
Advertisement