For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों को ऐसे सिखाएं ट्रेवल मैनर्स, ताकि आपका बच्चा रहे सुरक्षित: Travel Manners for Kids

10:30 AM Mar 24, 2024 IST | Ankita A
बच्चों को ऐसे सिखाएं ट्रेवल मैनर्स  ताकि आपका बच्चा रहे सुरक्षित  travel manners for kids
Travel Manners for Kids
Advertisement

Travel Manners for Kids: जब बच्चे ट्रेवल करते हैं तो रास्ते में खाते-पीते, हँसते-रोते, बातें करते हुए जाते हैंI इस दौरान कई चीजों को लेकर उन्हें समझ नहीं आता है कि वे क्या करें और क्या नहीं करेंI वे अनजान होने के कारण कई गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें तो परेशानी होती ही है, साथ ही उनके साथ ट्रेवल करने वाले लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैI इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने बच्चों को ट्रेवल मैनर्स सिखाएं ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहें और उनकी वजह से किसी दूसरे को भी कोई परेशानी ना होI

Also read: जब बच्चों के साथ करें अकेले ट्रेवल: Travel With Kids

Travel Manners for Kids
Tell about safety

ट्रेवल के दौरान पेरेंट्स का ध्यान जहाँ थोड़ा इधर-उधर हुआ नहीं कि बच्चे बदमाशी शुरू कर देते हैंI कई बार तो वे कुछ ऐसी चीजें भी कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें नुकसान पहुंचता हैI इसलिए जब आप बच्चों के साथ ट्रेवल करने वाली हों तो उन्हें ट्रेवल सेफ्टी के बारे में जरूर बताएं ताकि वे ट्रेवल में सुरक्षित रहेंI

Advertisement

Travel Manners for Kids
Refuse to accept things from strangers

हमारे साथ कई अनजान लोग भी साथ में ट्रेवल करते हैंI ऐसे में जब वे कुछ खाते-पीते हैं तो बच्चे का ध्यान उनकी तरफ जाता है और बच्चा भी वे चीजें खाने की जिद करने लगता हैI यह जरूरी बिलकुल भी नहीं है कि अनजान लोग जो खा रहे हैं वह आपके बच्चे के लिए भी सुरक्षित हो, इसलिए बच्चे को बचपन से ही सिखाएं कि वह कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से कोई चीज़ ना लेI

 talk slowly
teach to talk slowly

बच्चे घर पर होते हैं तो काफी धमाल मचाते हैं और जब वे ट्रेवल करते हैं तो अपनी इस आदत के कारण वे ट्रेवल में भी जोर-जोर से बातें करते हैं, जिसकी वजह से आस-पास के लोगों को काफी परेशानी होती हैI इसलिए आप अपने बच्चों को धीरे बात करना सिखाएं ताकि सभी लोग शांति से ट्रेवल कर सकेंI

Advertisement

बच्चों को समझाएं कि जब वे ट्रेवल करते हैं तो किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें, क्योंकि उनके ऐसा करने से व्यक्ति इन जानकारियों का गलत उपयोग भी कर सकता है और वे इसकी वजह से किसी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैंI

 insisting on travel
Stop insisting on travel

ट्रेवल करते समय जब बच्चे दूसरों की चीजों को देखते हैं तो वे भी जिद करने लगते हैं और उन चीजों की डिमांड करते हैं, नहीं मिलने पर जोर-जोर से रोने लगते हैंI आप अपने बच्चों को समझाएं कि ट्रेवल के दौरान इस तरह से जिद करना गलत आदत हैI उन्हें प्यार से समझाएं कि आप उन्हें घर जाकर जरूर दिलाएंगीI जब आप बच्चों को प्यार से समझाएंगी तो बच्चे भी आपकी बात जरूर सुनेंगेI

Advertisement

ट्रेवल में बच्चे काफी ज्यादा गन्दगी फैलाते हैं, जैसे खा कर रैपर सीट पर भी फ़ेंक देते हैं, चीजों को बिखरा देते हैंI इसलिए ट्रेवल में सफाई कैसे रखना चाहिए बच्चों को जरूर सिखाएंI

Advertisement
Tags :
Advertisement