अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्कैम्स से रहें सावधान: Thailand Taxi Scam
Thailand Taxi Scam: आजकल थाईलैंड एक बहुत ही लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है l यहां जाने के लिए ज्यादातर लोग खास तौर से इंडियंस अपने हॉलीडे प्लान करते नजर आ रहे हैं l यह पर्यटन स्थल अपने प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत मंदिरों और शानदार बीचेस और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस है I अगर आप भी थाईलैंड घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है l आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्कैम्स के बारे में जिससे आपको अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान सावधान रहना चाहिए l
टैक्सी स्कैम

यहां के टैक्सी ड्राइवर जब टूरिस्ट को देखते हैं तो वह उनसे मीटर ऑन करने के लिए मना कर देते हैं और कहीं भी जाने के लिए मनमाने पैसे चार्ज करते हैं I जैसे हमारे इंडिया में टैक्सी बुक करने के लिए ओला या ऊबर जैसे ऐप्स हैं ऐसे ही वहां पर grab नाम का ऐप है, पर इनसे टैक्सी बुक करने के लिए आपके पास वहां का लोकल सिम कार्ड होना चाहिए या कह सकते हैं इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए l इसके लिए आप एयरपोर्ट पर उतरते ही सिम कार्ड खरीद लें और अपनी टैक्सी बुकिंग grab ऐप के द्वारा करें या फिर ड्राइवर से मीटर ऑन करने के लिए कहें l
इसके अलावा कहीं भी जाने के लिए आप यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ कर सकते हैं l अगर आप सुवर्ण भूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो वहां से आपको पटया और बैंकॉक तक की बस सर्विस आसानी से मिल जाती है l
जैम स्टोन स्कैम (gem stone scam)

इस स्कैम के अंतर्गत वहां के लोकल लोग अपने को सर्टिफाइड रत्न विक्रेता बताते हैं और टूरिस्ट को ऊंची कीमतों में सिंथेटिक यानी कि नकली जैम्स और स्टोंस बेचते हैं I
अगर आप वहां पर चलने वाली टुकटुक गाड़ी में बैठ जाते हैं तो उनके ड्राइवर आपको वहां के जैम स्टोर्स में चलने के लिए कनविन्स करते हैं और बताते हैं कि आपको इस देश में बहुमूल्य रत्न सस्ते दामों में मिल जाएंगे l वह आपको अपने हैप्पी कस्टूमर्स की फर्जी लिस्ट भी दिखाते हैं और यह दावा करते हैं कि यह स्टोंस थाई सरकार द्वारा प्रमाणित हैं l
मोटर बाइक स्कैम

थाईलैंड में लोकल जगहों पर घूमने के लिए आप मोटर बाइक रेंट पर ले सकते हैं पर कुछ सावधानियों के साथ l इन मोटरबाइक के मालिक आपके ऊपर झूठे इल्जाम लगा सकते हैं कि आपने उनकी मोटर में कुछ नुकसान कर दिए हैं या स्करैचेस मार दिए हैं और अब आपको उसका जुर्माना भरना पड़ेगा नहीं तो वो आपका बाइक सिक्योरिटी डिपाज़िट अमाउंट नही लौटाएंगे l इस स्कैम से बचने के लिए हमेशा बाइक लेने से पहले उसकी पिक्चर और वीडियो अवश्य बनाएं l
ध्यान रखें कि कभी भी अपना पासपोर्ट डिपॉज़िट के तौर पर उन्हें न दें l
नाईट लाइफ स्कैम्स
अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान नाइटलाइफ स्कैम्स से सावधान रहें l बार्स और क्लब्स में वहां की लोकल लड़कियों आपके साथ बैठकर आपको कंपनी देती है जिससे कि आप खुश हो जाते हैं l फिर वह फ्रेंडली होने का नाटक करती हैं l क्योंकि आपको भी मजा आ रहा होता है आप उनके लिए भी ड्रिंक्स आर्डर कर देते हैं l थोड़ी देर में वह ड्रिंक्स पी कर गायब हो जाती हैं और किसी और को फसाने चली जाती हैं l इसके बाद आपसे आपके आर्डर के लिए बहुत मोटे पैसे वसूले जाते हैं l
फेक करेंसी से बचें
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
थाईलैंड में अपना ट्रिप प्लान करने से पहले इस देश के मनी सिस्टम, थाई मुद्रा और एक्सचेंज रेट्स के बारे में आवश्यक जानकारी अवश्य लें l हमेशा अथॉराइज़ड सेंटर्स पर ही करेंसी की अदला बदली करें l स्ट्रीट वेंडर्स और लोकल कम्पनीज से बचे जो कम रेट में पैसा उपलब्ध कराने का दावा करती हैं l