For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्कैम्स से रहें सावधान: Thailand Taxi Scam

अगर आप भी थाईलैंड घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है l आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्कैम्स के बारे में जिससे आपको अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान सावधान रहना चाहिए l
10:30 AM Sep 18, 2023 IST | Vandana Pandey
अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्कैम्स से रहें सावधान  thailand taxi scam
Thailand Taxi Scam
Advertisement

Thailand Taxi Scam: आजकल थाईलैंड एक बहुत ही लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है l यहां जाने के लिए ज्यादातर लोग खास तौर से इंडियंस अपने हॉलीडे प्लान करते नजर आ रहे हैं l यह पर्यटन स्थल अपने प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत मंदिरों और शानदार बीचेस और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस है I अगर आप भी थाईलैंड घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है l आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्कैम्स के बारे में जिससे आपको अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान सावधान रहना चाहिए l

टैक्सी स्कैम

Thailand Taxi Scam
Taxi Scam is the most popular scam

यहां के टैक्सी ड्राइवर जब टूरिस्ट को देखते हैं तो वह उनसे मीटर ऑन करने के लिए मना कर देते हैं और कहीं भी जाने के लिए मनमाने पैसे चार्ज करते हैं I जैसे हमारे इंडिया में टैक्सी बुक करने के लिए ओला या ऊबर जैसे ऐप्स हैं ऐसे ही वहां पर grab नाम का ऐप है, पर इनसे टैक्सी बुक करने के लिए आपके पास वहां का लोकल सिम कार्ड होना चाहिए या कह सकते हैं इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए l इसके लिए आप एयरपोर्ट पर उतरते ही सिम कार्ड खरीद लें और अपनी टैक्सी बुकिंग grab ऐप के द्वारा करें या फिर ड्राइवर से मीटर ऑन करने के लिए कहें l

इसके अलावा कहीं भी जाने के लिए आप यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ कर सकते हैं l अगर आप सुवर्ण भूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो वहां से आपको पटया और बैंकॉक तक की बस सर्विस आसानी से मिल जाती है l

Advertisement

जैम स्टोन स्कैम (gem stone scam)

Be Careful that you are not buying synthetic stones at the rate of real ones
Beware of the GemStone Scam in Thailand

इस स्कैम के अंतर्गत वहां के लोकल लोग अपने को सर्टिफाइड रत्न विक्रेता बताते हैं और टूरिस्ट को ऊंची कीमतों में सिंथेटिक यानी कि नकली जैम्स और स्टोंस बेचते हैं I
अगर आप वहां पर चलने वाली टुकटुक गाड़ी में बैठ जाते हैं तो उनके ड्राइवर आपको वहां के जैम स्टोर्स में चलने के लिए कनविन्स करते हैं और बताते हैं कि आपको इस देश में बहुमूल्य रत्न सस्ते दामों में मिल जाएंगे l वह आपको अपने हैप्पी कस्टूमर्स की फर्जी लिस्ट भी दिखाते हैं और यह दावा करते हैं कि यह स्टोंस थाई सरकार द्वारा प्रमाणित हैं l

मोटर बाइक स्कैम

Avoid depositing your Passports to them
Know about the Motor bike Scam in Thailand

थाईलैंड में लोकल जगहों पर घूमने के लिए आप मोटर बाइक रेंट पर ले सकते हैं पर कुछ सावधानियों के साथ l इन मोटरबाइक के मालिक आपके ऊपर झूठे इल्जाम लगा सकते हैं कि आपने उनकी मोटर में कुछ नुकसान कर दिए हैं या स्करैचेस मार दिए हैं और अब आपको उसका जुर्माना भरना पड़ेगा नहीं तो वो आपका बाइक सिक्योरिटी डिपाज़िट अमाउंट नही लौटाएंगे l इस स्कैम से बचने के लिए हमेशा बाइक लेने से पहले उसकी पिक्चर और वीडियो अवश्य बनाएं l
ध्यान रखें कि कभी भी अपना पासपोर्ट डिपॉज़िट के तौर पर उन्हें न दें l

Advertisement

नाईट लाइफ स्कैम्स

अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान नाइटलाइफ स्कैम्स से सावधान रहें l बार्स और क्लब्स में वहां की लोकल लड़कियों आपके साथ बैठकर आपको कंपनी देती है जिससे कि आप खुश हो जाते हैं l फिर वह फ्रेंडली होने का नाटक करती हैं l क्योंकि आपको भी मजा आ रहा होता है आप उनके लिए भी ड्रिंक्स आर्डर कर देते हैं l थोड़ी देर में वह ड्रिंक्स पी कर गायब हो जाती हैं और किसी और को फसाने चली जाती हैं l इसके बाद आपसे आपके आर्डर के लिए बहुत मोटे पैसे वसूले जाते हैं l

फेक करेंसी से बचें

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

Advertisement

थाईलैंड में अपना ट्रिप प्लान करने से पहले इस देश के मनी सिस्टम, थाई मुद्रा और एक्सचेंज रेट्स के बारे में आवश्यक जानकारी अवश्य लें l हमेशा अथॉराइज़ड सेंटर्स पर ही करेंसी की अदला बदली करें l स्ट्रीट वेंडर्स और लोकल कम्पनीज से बचे जो कम रेट में पैसा उपलब्ध कराने का दावा करती हैं l

Advertisement
Tags :
Advertisement