For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में भजन कुमार बन छाए विक्‍की कौशल: The Great Indian Family Trailer

04:13 PM Sep 13, 2023 IST | Nisha Singh
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में भजन कुमार बन छाए विक्‍की कौशल  the great indian family trailer
Advertisement

The Great Indian Family Trailer: विक्‍की कौशल एक बार फिर एक पारिवारिक ड्रामा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। उनकी फिल्‍म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर सामने आने के बाद उनको नए अवतार में देख फैंस काफी उत्‍साहित हैं। कुद दिनों पहले सारा के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में भी वो मिडिल क्‍लास फैमिली की कहानी दर्शा चुके हैं। उनकी इस फिल्‍म में दर्शकों ने उन्‍हें काफी पसंद भी किया था। ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में भी पारिवारिक कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है लेकिन इस कहानी में धर्म और आस्‍था का भी एक एंगल देखने को मिलने वाला है। फिल्‍म में विक्‍की के साथ मानुषी छिल्‍लर लीड रोल में नजर आएंगी।

ट्रेलर में भजन कुमार के रूप में दिखे विक्‍की

फिल्‍म के ट्रेलर की शुरूआत होती है विक्‍की कौशल के वॉइस ओवर के साथ। वे कहते हैं शहरों में शहर है हमारा बलरामपुर और यहां के फेवरेट हैं हम। उसके बाद गाने के साथ भजन कुमार का परिचय कराते हैं वेद व्‍यास त्रिपाठी (विक्‍की कौशल)। बलरामपुर के पुश्‍तैनी पंडित परिवार के सदस्‍य भजन कुमार यानी वेद व्‍यास त्रिपाठी पूजा पाठ, कथा, कीर्तन, भजन जैसे सभी काम करवाते हैं। जिसकी वजह से उन्‍हें सम्‍मान तो बहुत मिलता है लेकिन उनकी एक समस्‍या है कि उनकी ही उम्र की लड़कियां उनके पैर छू पंडित जी का आर्शीवाद मांगती हैं जो भजन कुमार को नहीं भाता। वो सभी किसी अन्‍य युवा की तरह ही सब काम करना चाहते हैं और करते भी हैं। बस एक ही काम उनका नहीं बनता वो कोई उनकी गर्लफ्रैंड नहीं बनती। इसके बाद ट्रेलर में मानुषी छिल्‍लर की एंट्री होती है। जो भजन कुमार को पसंद करने लगती हैं। इस भजन कुमार की इस परफैक्‍ट जिंदगी में तूफान तब आता है, जब एक लैटर उनकी फैमिली के लिए आता है। उस लेटर को भजन को फैमिली के सामने पढता है और पता चलता है कि भजन कुमार जो कि इस फ‍ैमिली में 7 दिसम्‍बर को आया था वो मुश्लिम है। छोटे से शहर में पंडित के रूप में भजन कुमार की इज्‍जत करने वालों का नजरिया बदलते देर नहीं लगती। यहां तक की उसके परिवार के लोगों का भी व्‍यवहार बदल जाता है। इस कशमकश की झलक के बीच भजन कुमार अपने परिवार के लोगों से पूछता है आखिर ऐसा क्‍या बदल गया कल और आज के बीच में। परिवार, प्‍यार और धर्म की इस लड़ाई में भजन कुमार की कहानी जल्‍द ही आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है।

फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट

फिल्‍म में विक्‍की कौशल और मानुषी छिल्‍लर मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। उनके अलावा मनोज पाहवा,पाहवा, कुमुद मिश्रा, सृष्टि दीक्षित, अलका अमीन, भुवन अरोडा और आशुतोष उज्‍जवल अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म में म्‍यूजिक प्रीतम ने दिया है। यशराज बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर हैं विजय कृष्‍णा आचार्य। फिल्‍म 22 सितम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement