For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सस्ते ब्लाउज में भी चार-चांद लगा देंगे पफ स्लीव्स के ये डिजाइन, पड़ोसने भी करेंगी आपके स्टाइल को कॉपी: Puff Sleeve Blouse Designs

अगर आप हर फंक्शन और पार्टी की सभी नजरें अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ ऐसे धांसू और क्लासी डिजाइन आइडिया लाए हैं, जो आपका भी दिल जीत लेंगे। इन डिजाइन्स को देखते ही आप भी अपने टेलर भइया से ये डिजाइन जरूर बनवाना चाहेंगी। आइए देखें पफ स्लीव्स ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन-
10:00 AM Jun 08, 2024 IST | Nikki Kumari
सस्ते ब्लाउज में भी चार चांद लगा देंगे पफ स्लीव्स के ये डिजाइन  पड़ोसने भी करेंगी आपके स्टाइल को कॉपी  puff sleeve blouse designs
Puff Sleeve Blouse Designs
Advertisement

Puff Sleeve Blouse Designs: एक खूबसूरत ब्लाउज आपकी सस्ती साड़ी में भी जान डाल सकता है। अगर आप वही घिसे-पीटे डिजाइन के ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको अपने वॉडरोब में कुछ नए और लेटेस्ट ब्लाउज शामिल करने चाहिए। इससे आपकी नॉर्मल सी साड़ी भी डिजाइनर नजर आने लगेगी।

अगर आप हर फंक्शन और पार्टी की सभी नजरें अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ ऐसे धांसू और क्लासी डिजाइन आइडिया लाए हैं, जो आपका भी दिल जीत लेंगे। इन डिजाइन्स को देखते ही आप भी अपने टेलर भइया से ये डिजाइन जरूर बनवाना चाहेंगी। आइए देखें पफ स्लीव्स ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन-

Also read: 10 रुपए के बेसन से करें फेशियल, चेहरे पर आएगा चांद-सा निखार, ग्लो देखकर हर कोई पूछेगा राज: Besan Facial at Home

Advertisement

शॉर्ट नेट पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइन

Puff Sleeve Blouse Designs
short net puff sleeves design

अगर आपको ब्लाउज की स्लीव्स पर कुछ सबसे अलग डिजाइन ट्राई करना है, तो आपको इस तरह के शॉर्ट नेट पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइन ट्राई करने चाहिए। ये मार्केट में काफी नए हैं। ये देखने में बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। इसे आप अपनी महंगी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। शादी-पार्टी के लिए ये एक परफेक्ट डिजाइन रहेगा। इस डिजाइन को आप ब्लाउज के ही कलर के नेट फैब्रिक से क्रिएट कर सकती हैं। इससे ये और भी प्यारा लुक देगा।

लॉन्‍ग पफ स्‍लीव्‍ज डिजाइंस

Long Puff Sleeves
Long Puff Sleeves Designs

अगर आपका ब्लाउज सिंथेटिक फैब्रिक का है, तो आपको इस तरह का ब्लाउज डिजाइन रिक्रिएट करना चाहिए। साउथ में इस तरह के ब्लाउज बहुत ही पंसद किए जाते हैं। इसके साथ आप इसके बॉटम में अपनी पसंद की लेस भी लगवा सकती हैं। ये बहुत ही क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज किसी खास फंक्शन या पूजा-पाठ के लिए परफेक्ट रहेंगे।

Advertisement

शॉर्ट पफ स्लीव्स विद स्टोनवर्क लेस

Short Puff Sleeves
Short Puff Sleeves with Stonework Lace

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो पफ स्लीव का ये वाला डिजाइन आपको दीवाना बना देगा। इस तरह की स्लीव्स में बॉटम पर हैवी स्टोनवर्क होता है, जो इसे एक रॉयल टच देता है। अगर आपको भी रॉयल लुक चाहिए, तो साड़ी के साथ ब्लाउज का ये डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसे आप ऑरगेंजा फैब्रिक के साथ क्रिएट करवा सकती हैं। इससे उसके लुक में और भी जान आ जाएगी। अगर आपकी बाजू मोटी है, तो आपके लिए ये डिजाइन काफी अच्छा रहेगा।

फुल पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

full puff sleeve
full puff sleeve blouse design

अगर आप भी बॉलीवुड की हीरोइनों जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो आपको इस बॉलीवुड इंस्पायर्ड ब्लाउज पफ स्लीव को अपने क्लेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। ये आपके लुक में एलिगेंस एड कर देगा। इसे आप किसी भी लाइट या ऑरगेंजा फैब्रिक के साथ बनवा सकती हैं। जिनकी बाजू बहुत पतली है, उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट है। इससे आपकी बाजूएं काफी अच्छी और हेल्दी लगेंगी।

Advertisement

अगर आपको भी किसी फंक्शन में सभी का ध्यान खींचना है, तो इस तरह की पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लेना तो बनता है। इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement