For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कुछ इस तरह बदल गई यूथ की चिटचैट लैंग्वेज, आप भी जानें: Net Lingo Dictionary

03:00 PM Apr 12, 2024 IST | Anuradha Jain
कुछ इस तरह बदल गई यूथ की चिटचैट लैंग्वेज  आप भी जानें  net lingo dictionary
Net Lingo Dictionary
Advertisement

Net Lingo Dictionary: आपने अक्सर ये देखा होगा कि आजकल की पीढ़ी जिसे जेन ज़ी या मिलेनियल्स के नाम से जानते हैं, वे चिटचैट करते हुए शॉर्टकट का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं, इन शॉर्टकट्स को नेटलिंगों यानी इंटरनेट की भाषा कहा जाता है। नेटलिंगों के जरिए आप जल्दी और शॉर्ट फॉर्म के जरिए बात करते हैं। आजकल ये चिटचैट लैंग्वेज यूथ में खासतौर से पॉपुलर हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन नेटलिंगों की खुद एक बड़ी डिक्शनरी है। तो चलिए चलते हैं यूथ की दुनिया में और जानते हैं नेटलिंगों के कुछ पॉपुलर वर्ड्स की फुल फॉर्म के बारे में।

Also read : ‘जेनरेशन जी’ को नहीं पसंद जिम्मेदारियों वाले रिश्ते: Generation G Relationship

  • LOL: लॉफ आउट लाउड (Laugh Out Loud)
  • IMO: इन माय ओपिनियन (In My Opinion)
  • IDK: आई डोन्ट नो (I Don't Know)
  • LMAO: लॉफिंग माय ए* ऑफ (Laughing My A** off)
  • IDC: आई डोन्ट केयर (I Don't Care)
  • ASAP: एज सून एज पॉसिबल (As Soon as Possible)
  • TBH: टू बी होनेस्ट (To Be Honest)
  • IMAO: इन माय एरोगेंट ओपिनियन (In My Arrogant Opinion)
  • LKR: लॉफिंग काइंडा रियली (Laughing Kinda Really)
  • OMW: ऑन माय वे (On My Way)
  • BRB: बी राइट बैक (Be Right Back)
  • BTW: बाय द वे (By The Way)
  • L: लव या लॉस (Love/Loss)
  • ROFL: रॉलिंग ऑन द फ्लोर लॉफिंग (Rolling On the Floor Laughing)
  • FAQ: फ्रिक्वेंटली आस्कड कोशंस (Frequently Asked Questions)
Net Lingo Dictionary
Net Lingo Dictionary Word
  • 2moro:टूमोरो (Tomorrow)
  • 2nite: टूनाइट (Tonight)
  • B4N: बाय फॉर नाउ (Bye for Now)
  • BFF: बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर (Best Friend Forever)
  • GR8: ग्रेट (Great)
  • ILY: आई लव यू (I Love You)
  • L8R: लेटर (Later)
  • J/K: जस्ट किडिंग (Just Kidding)
  • IRL: इन रियल लाइफ (In Real Life)
  • LYLAS: लव यू लाइक ए सिस्टर (Love You like a Sister)
  • MHOTY: माय हैट्स ऑफ टू यू (My Hat's Off to You)
  • WTF: व्हॉट द फ* (What the F*)
  • WYWH: विश यू वर हेयर (Wish You Were Here)
  • XOXO: हग्स एंड किसिस (Hugs and Kisses)
  • TYVM: थैंक यू वेरी मच (Thank You Very Much)
  • SH: शिट हैप्पंस (Shit Happens)
  • RT: रिट्विट (Retweet)
  • OMG: ओह माय गॉड (Oh My God)
  • NP: नो प्रॉब्लम (No Problem)
  • TTYL: टॉक टू यू लेटर (Talk to you later)
  • TMI: टू मच इंर्फोंमेशन (Too much information)
  • TLC: टेंडर लविंग केयर (Tender Loving Care)
  • SOL: शिट आउट ऑफ लक (Shit out of luck)

अब तो आप भी जान गए हैं कि आज के डिजिटल युग में, जेन ज़ी या मिलेनियल्स कैसे अपनी बातचीत के लिए शॉर्टकट का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन अब आप भी इस नेट लिंगो भाषा का उपयोग करके जेन ज़ी को चिटचैट शॉर्टकट में टक्कर दे सकते हैं।

Advertisement

संक्षेप में कहें तो, ये नेट लिंगो कम्यूनिकेशन और ऑनलाइन इंटरैक्शन के लिए खूब पॉपुलर हो रहा है। ये नेट लिंगो भाषा डिजिटल कम्यूनिकेशन प्लेटफार्मों और सोशल मीडिया के मुताबिक, युवाओं को जल्दी और कुशलता से कम्यूनिकेट करने में सक्षम बना रही है। नतीजन, इन नेट लिंगो शब्दों ने युवाओं के बीच उनकी चैट और सोशल मीडिया एक्सचेंजों में लोकप्रियता हासिल की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement