क्या मानसून के बाद के मौसम में आप भी कर रहे हैं गंभीर हेयर फॉल का सामना?
Post Monsoon Hair Fall: दरअसल मानसून के बाद के मौसम में जहां बैक्टिरियल और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, वहीं साथ ही इससे आपको स्किन डिजीज भी हो सकती हैं। मानसून के बाद के मौसम में होने वाली प्रोब्लम बालों की क्वालिटी का डिग्रेडेशन भी एक बड़ी समस्या है। दरअसल बारिश के मौसम में आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि आपका हैरफॉल और बालों में होने वाली रूसी थम सके। आइए विस्तार से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप बारिश के मौसम में अपने बालों का खा ख्याल रख पाएंगे।
Read More : लंबे बालों की केयर के लिए फॉलो करें ये बेहद आसान हेयर केयर रूटीन: Hair Care Routine
मानसून के बाद के मौसम में हेयर केयर टिप्स : Tips For Post Monsoon Hair Fall
मानसून के बाद के मौसम में बालों की देखभाल का ये है प्रोसीजर

अगर आप मानसून के बाद के मौसम में होने वाली हेयर प्रॉब्लम्स का इलाज चाहते हैं, तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन को तवज्जो देनी होगी। दरअसल मानसून के बाद के मौसम में होने वाले हेयर इश्यू आसानी से सॉल्व हो सकते हैं। अगर आप सही ढंग से अपने बालों का ख्याल रखेंगे तो आपकी हेयर प्रोब्लम दूर हो जाएंगी।
जरूरी है बालों की सही धुलाई
हेयर केयर का सबसे पहला स्टेप है हैरवॉश। आपको अपने बालों की सफाई का खास ख्याल रखना होगा। दरअसल बारिश के पानी के कारण आपके सिर में बालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए अपने हैरटाइप के अनुसार चूज किए गए शैंपू का नियम से इस्तेमाल करें।
ऐसे करें हेयर कंडीशनिंग
बालों को धुलने के बाद उनकी कंडीशनिंग भी बेहद जरूरी है। इससे आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं। अपने हेयर टाइप के अनुसार चुने गए हेयर कंडीशनर की मदद से अपने बालों की कंडीशनिंग समय समय पर करते रहें।
मास्किंग का ये है सही तरीका
बारिश का पानी कई इंप्यूरिटीज़ के साथ आता है, ऐसे में आपके बालों को कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। इससे आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। अगर आप अपने बालों में होने वाली इस तरह की समस्याओं को रोकना चाहते हैं तो आप हेयर सीरम, हेयर मास्क या फिर लिव इन कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कुछ बूंदे ही जड़ों को मजबूती देती हैं।
सुखाना भी है बेहद जरूरी
बालों को अधिक समय तक गीला रखना भी नुकसानदायक होता है। ऐसे में अगर आप हेयर प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन चाहते हैं तो आपको अपने बालों को लंबे समय तक गीला रखने से बचना चाहिए। अगर आप बारिश में भीग गए हैं, तो शैंपू से बाल धोकर तुरंत उनको सूखा लें। दरअसल बारिश का पानी एसिडिक और इंप्यूरिटी वाला हो सकता है, जिसके कारण आपको फंगल।या बैक्टिरियल इंफेक्शंस हो सकते हैं। बाल सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल लगाने से होगी प्रोब्लम सॉल्व
मॉइस्चराइजिंग भी इस समस्या का एक सॉल्यूशन हैं।समय समय पर अपने बालों को तेल की मदद से मॉइश्चराइज करते रहना चाहिए।दरअसल अगर आप तेल से सिर की अच्छी मालिश करते हैं, तो सिर में ब्लड फ्लो बढ़ता है और आपके हेयर ग्रोथ की गति भी बढ़ती है। यह आपके स्कैल्प और बालों को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। हफ्ते में एक से दो बार अपने बालों की अच्छे से ऑयलिंग कर लेनी चाहिए।