For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रिश्तेदारों के तानों से परेशान है, तो इस तरह से करें हैंडल: Handle Irritating Relatives

06:30 PM Sep 12, 2023 IST | Ankita A
रिश्तेदारों के तानों से परेशान है  तो इस तरह से करें हैंडल  handle irritating relatives
Advertisement

Handle Irritating Relatives: हम सब के जीवन में कोई ना कोई ऐसे रिश्तेदार जरुर होते हैं जो हमेशा हर बात पर ताना मारते हैंI ऐसा लगता है जब तक वो हमें ताना ना मार लें तब तक उनका दिन पूरा नहीं होता हैI इन रिश्तेदारों को अपनी परेशानियों से ज्यादा हमारी चिंता रहती हैI हमेशा उनसे अपने लिए नकारात्मक बातें सुन कर हमें काफी गुस्सा आता है, पर हम कुछ कर नहीं पाते आखिर वो हमारे रिश्तेदार तो ठहरेI अगर उन्हें कुछ कह दिया तो बात का बतंगड़ बनने में जरा भी देर नहीं लगतीI 

आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने रिश्तेदारों के तानों से बच सकती हैं और एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकती हैंI आइए जानते हैं कैसे-

जब रिश्तेदार ताना मारे, तब गुस्से में कुछ गलत ना बोलें

Handle Irritating Relatives
Handle Irritating Relatives-Relationship Tips

जब रिश्तेदार आपको किसी बात के लिए ताने मारे तो आपको गुस्सा आना जायज हैI पर इस गुस्से में कोशिश करें कि आप उन्हें कुछ भी गलत व ख़राब बोलने से बचेंI क्योंकि हमें गुस्से में समझ नहीं आता कि हम क्या बोल रहे हैंI इस स्थिति में आपको समझदारी दिखाने की जरूरत हैI भलें ही उन्हें ये समझ नहीं आता हो कि वो ताने मार कर आपके साथ रिश्ता ख़राब कर रहे हैं लेकिन आप इस स्थिति को समझिए और गुस्से में कुछ गलत बात बोलने से बचिएI

Advertisement

आपस में खुलकर बात करें

speak to them
Handle Irritating Relatives-speak to them

जब कोई रिश्तेदार हमेशा आपके बारे में कुछ गलत बोले या आपको ताने मारे तो आप उनसे खुलकर इस विषय पर बात करें कि वे आखिर आपके बारे में ऐसा क्यों कहते हैंI ताकि उन्हें भी समझ आए कि उनका इस तरह का व्यवहार आपको पसंद नहीं है और अगर आपको अपने व्यवहार में कोई बदलाव करने की जरूरत है तो आप भी कर सकेंI

अपनी अच्छाईयों को बताएं

good things
good things

जब कोई रिश्तेदार हमेशा आपको ताना मार कर नीचा दिखाने की कोशिश करे तो आप उनकी पूरी बात सुनने के बाद अपनी अच्छाईयों के बारे में उन्हें जरूर बताएं और उनसे ये भी कहें कि अगर वो आपके अन्दर अच्छाईयां देखने की कोशिश करेंगी तो जरुर दिखेंगीI

Advertisement

बातों को अनदेखा करना सीखें

जब कोई रिश्तेदार आपको ताने मारे तो उनकी बात को दिल से लगाने से अच्छा है कि आप उनकी बातों को अनदेखा करेंI उस बात पर ध्यान ना दें और ना ही उस बात को लेकर ज्यादा सोचेंI ऐसा करके आप खुद को पॉजिटिव रख पाएंगीI

मजाक-मजाक में उन्हें अपने मन की बात बताएं

talk to them
Handle Irritating Relatives-talk to them

जब कोई आपको बात-बात पर ताने मारे तो एक बार जवाब देना भी जरूरी होता हैI आप उन्हें मजाक-मजाक में जरूर बताएं कि आपको उनकी इस तरह की बातें अच्छी नहीं लगती हैंI अगर आप भी उनके साथ ऐसा ही करना शुरू कर देंगी तो उनको भी अच्छा नहीं लगेगाI उन्हें प्यार से समझाएं कि हमेशा ताने मारने से एक समय ऐसा भी आएगा कि आप दोनों का रिश्ता खराब हो जाएगा और आपके बीच बातचीत भी नहीं होगीI इसलिए बेहतर होगा कि वे अपने व्यवहार में बदलाव लाएंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement