For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक ड्रिंक्स जिन्हें हम आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं: Ayurvedic Acidity Remedy

08:30 PM Apr 22, 2024 IST | Divya Agarwal
गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक ड्रिंक्स जिन्हें हम आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं  ayurvedic acidity remedy
Ayurvedic Acidity Remedy
Advertisement

Ayurvedic Acidity Remedy: अगर आप भी ब्लोटिंग और गैस से परेशान हैं तो हमारे आयुर्वेद में कई ऐसे प्राकृतिक उपचार हैं जिनसे आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है और आपकी पाचन क्रिया में सुधार हो सकता है I अच्छी बात यह है कि इसके कोई साइड इफैक्ट्स नही हैं और हम इन्हें आसानी से अपने घर पर ही बना सकते हैं I आइये जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में-

Also read: ये आई मेकअप टिप्स गर्मी के मौसम में आपको देंगे कूल वाइब्स: Summer Eye Makeup

अजवाइन का पानी

Gives Relief in Acidity
Ajwain Water

अजवाइन हमारी रसोई का एक ऐसा मसाला है जिसका उपयोग पेट की गैस और एसिडिटी से राहत पाने के लिए किया जाता है I आप इसे अपने सुबह के रूटीन में, डीटॉक्स ड्रिंक के रूप में लें सकते हैं I 1 ग्लास पानी में चौथाइ चम्मच अजवाइन डालकर बॉइल करें l जब पानी आधा रह जाए तो छान कर पी लें I

Advertisement

सौंफ का पानी

Good For Digestion
Fennel Seed Water

डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स के लिए सौंफ के इस्तेमाल के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते होंगे I ब्लोटिंग और गैस को कम करने में मदद के लिए थोड़ी सी सौंफ को पानी में उबालकर और छान कर पियें I

धनिये का पानी

Helps To Relieve Trapped Gas In The Body
Coriander Seed Water

धनिया अपने वात नाशक गुणों के लिए जाना जाता है I ब्लोटिंग और गैस की समस्या को दूर करने के लिए धनिया के बीजों को पानी में उबालकर व छानकर पीने से काफी राहत मिल सकती है I

Advertisement

पुदीने वाली चाय

Very Effective In the Problem Of Bloating
Mint Tea

पुदीना प्राकृतिक रूप से शरीर को ठंडक देने और पाचन व ब्लोटिंग में सहायता करने के लिए बहुत इफेक्टिव माना जाता है I ताजी पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालकर, छान कर लेने से एसिडिटी की प्रॉब्लम में बहुत लाभ मिलता है I

हींग का पानी

Helps In relieving Acidity
Asafoetida Drink

हींग ब्लोटिंग और गैस के लिए रामबाण मानी जाती रही है I गर्म पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीने से गैस और एसिडिटी की समस्या में तुरंत लाभ मिलता है I

Advertisement

जीरे का पानी

Helps During Gastric Trouble
Cumin Seed Water

जीरा पाचन समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है I यह गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से राहत दिलाने में मदद करता है I इसको बनाने के लिए जीरे को पानी में तब तक उबले जब तक इसकी मात्रा आधी ना रह जाए I गैस और ब्लोटिंग से छुटकारा पाने के लिए इसका छना हुआ पानी पिए I

अदरक वाली चाय

Very Good In The Problem Of Indigestion
Ginger Tea

एक कप पानी में 1 इंच अदरक का टुकड़ा घिसकर डालें और उबाल लें I अब इसे छानकर शहद और नींबू डा लकर पी लें I इस चाय को पीने से उल्टी , गैस, पेट में ऐंठन, सूजन, अपच आदि पाचन समस्याओं में आराम मिलता है I

इसमें से आप कोई भी एक ड्रिंक को अपने डेली रूटीन में पी सकते हैं I यह गैस से तो नेचुरल रूप में आराम देगा ही साथ ही आपकी डाइजेस्टिव हैल्थ को भी बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा I अगर इन घरेलू प्राकृतिक उपायों से भी आपको आराम ना मिले तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें I बार-बार गैस बनना और ब्लोटिंग होना इस बात का इंडिकेशन हो सकता है कि आपकी बॉडी में कोई ऐसी प्रॉब्लम है जिस पर ध्यान देना आवश्यक है I

Advertisement
Tags :
Advertisement