For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें साल 2023 की टॉप रेटिंग वाली वेब सीरीज़: Top Rated Web Series 2023

12:00 PM Sep 15, 2023 IST | Swati Kumari
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें साल 2023 की टॉप रेटिंग वाली वेब सीरीज़  top rated web series 2023
Advertisement

Top Rated Web Series 2023: बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक भी थिएटर के अलावा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्में और वेब सीरीज़ बनाना पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से दर्शकों की पसंद का ध्यान रखते हुए साल 2023 में भी कई शानदार वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आज हम आपकों कुछ वेब सीरीज़ के बारे में बताने वाले हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गदर मचा चुकी है और आप इन वेब सीरीज़ को वीकेंड पर आसानी से देख सकते हैं।

ताली

Top Rated Web Series 2023
Top Rated Web Series 2023-Taali

सुष्मिता की हाल में वेब सीरीज़ 'ताली' जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई है। इसमें वह एक ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आ रही हैं। 'ताली' के ऐलान के साथ ही इसकी पंच लाइन ने सबके दिमाग को हिलाकर रख दिया था। इसे आईडीएमबी ने भी काफी अच्छी रेटिंग दी है। इसकी एक पंच लाइन काफी पॉपुलर हो रही है, 'ताली: बजाउंगी नहीं बजवाउंगी'। सुष्मिता ने फैंस को अपनी एक्टिंग से ताली बजाने पर मजबूर कर दिया है। इस वेब सीरीज़ की कहानी भारत में पूरी ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई, अधिकार हासिल करने का संघर्ष और उनकी सफलता के बारे में है।

द नाइट मैनेजर

The night manager
The night manager

अभिनेता अनिल कपूर ने पिछले दिनों वेब सीरीज़ के दुनियां में कदम रखा है। उनकी एक्शन ड्रामा वेब सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के साथ ही नए रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। इसमें अनिल के साथ आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला भी नज़र आए थे। इस वेब सीरीज़ का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है।

Advertisement

फर्ज़ी

Farzi
Top Rated Web Series 2023-Farzi

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की वेब सीरीज़ फर्जी जब अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी, तब फैंस क्रेजी हो गए थे। दर्शकों ने इस शो को इतना पसंद किया की कुछ दिनों के लिए ये वेब सीरीज़ मोस्ट वॉच शो की लिस्ट में शामिल हो गई थी। इसकी कहानी में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर अमीर बनने के चक्कर में गलत रास्तों पर निकल पड़ते हैं, जिसके बाद उनका सामना एक दमदार पुलिस वाले से होता है। आप यह वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

स्कूप

Scoop
Scoop

करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज़ स्कूप नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के साथ ही सुपरहिट हो गई थी। इसे स्कैम 1992 के निर्माता और निर्देशक ने बनाया है। नेटफ्लिक्स पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है। करिश्मा के अलावा इस वेब सीरीज़ में हरमन वाबेजा, जीशान अय्यूब भी अहम रोल में हैं। इसकी कहानी एक क्राइम रिपोर्टर के जिन्दगी पर आधारित है।

Advertisement

जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर

Jehanabad Of Love And War
Top Rated Web Series 2023-Jehanabad Of Love And War

‘जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर’ वेब सीरीज़ का इंतज़ार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे थे, जो फरवरी महीने में सोनी लिव पर रिलीज़ हो गई है। इस वेब सीरीज़ में टेलीविजन के कई सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कहानी में जान डाल दिया है। इस वेब सीरीज़ में रोमांस और क्राइम का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन है। आप इसे वीकेंड पर देख सकते हैं।

असुर 2

Asur 2
Asur 2

अरशद वारसी द्वारा अभिनीत वेब सीरीज़ असुर का का दूसरा सीज़न जियो सिनेमा पर रिलीज़ हो चुका है। जिसने आने के साथ ही तहलका मचा दिया है। इस शो में अरशद वारसी के अलावा रिद्धि डोगरा, वरुण सोबती, अनुप्रिया गोएनका, मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज़ की कहानी एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें आपकों काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement