ये हैं टीवी की सबसे टॉक्सिक मां, जिन्होनें अपने ही बच्चों के जीवन को बनाया था मुश्किल: Toxic Moms of TV
Toxic Moms of TV: टीवी सीरियल्स की बात की जाए और वो भी इंडियन टीवी शोज की, तो हर शो में एक मां तो जरूर होती है। वहीं कुछ सीरियल्स ऐसे भी रहे हैं, जिनमें एख खतरनाक मां का रोल भी रहा हो, जिसने हमेशा अपने बच्चों को नियम-कायदों और कड़ाई के साथ बड़ा किया हो। आपने देखा होगा कि टीवी शोज से लेकर बॉलीवुड मूवीज तक ज्यादातक मां के किरदार को बहुत ही पॉजिटिव दिखाया जाता है।
यह भी देखें-प्रेशर कुकर से जुड़े ये हैक्स आएंगे आपके बहुत काम, जरूर करें ट्राई: Pressure Cooker Hacks
'अनुपमा' जैसा ट्रेंडिंग सीरियल इसका जीतता-जागता एग्जामंप्ल है। जहां एक मां को त्याग और प्रेम की मूर्ति कहा जाता है। वहीं इंडियन टीवी सीरियल्स में कई टॉक्सिक मां भी रह चुकी हैं, जिनके किरदार को भी जनता ने खूब प्यार दिया।
हालांकि ये मां भी अपने बच्चों के लिए सब कुछ कर गुजरने का जज्बा रखती हैं, लेकिन वो फिर से अपने गुस्से और सख्ती के लिए टॉक्सिक मां कहलाईं। आज हम आपको टीवी की ऐसी ही मर्दस के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने हिट कैरेक्टर्स के साथ-साथ अपने टॉक्सिक मदरहुड के लिए पसंद की जाती थीं।
ना आना इस देश लाडो- अम्मा जी

ना आना इस देश लाडो की अम्मा जी तो जरूर याद होंगी। अम्मा जी का पेरेंटिंग स्टाइल सख्ती का था। उनकी सख्ती के चलते उनके बच्चों की शादीशुदा जिंदगी में भी कई दिक्कतें आईं। अम्मा जी अपना हर काम बहुत ही अनोखे तरीके से करती थीं। भले ही उनका कैरेक्टर नेगेटिव रहा हो, लेकिन ये कहना गलल नहीं होगा कि उनके इस अंदाज को दर्शकों का बहुत प्यार मिला।
कसम से-जिज्ञासा वालिया

जिज्ञासा वालिया का किरदार भी कसम से शो में काफी नेगेटिव रहा। वो हमेशा अपने दोनों बच्चों की जिंगदी में इंटरफेयर करती थीं। उनका ये करैक्टर काफी आइकॉनिक रहा। हैवी मेटालिक मेकअप और ज्वैलरी के साथ जिज्ञासा वालिया का किरदार काफी यादगार रहा है। जिज्ञासा का अंदाज काफी अलग था। वो अपने बच्चों को अपने हिसाब से चलाना पसंद करती थीं।
इश्कबाज-जाह्नवी और पिंकी

इश्कबाज की दोनों टॉक्सिक मदर्स का अंदाज काफी अलग था। वो अपने बच्चों को आपस में लड़ने, लड़ाईयों में घसीटने और कजिन्स से लड़ने की सलाह देती थीं। इसके अलावा जरूरत के वक्त ये मदर्स अपने बच्चों का साथ भी नहीं देती थीं। ये दोनों अपने बच्चों की शादीशुदा जिंदगी में भी काफी दखल दिया करती थीं और उन्हें आपस में लड़वाने के लिए भी कई तरह की साजिशें रचा करती थीं।
साथ निभाना साथिया-कोकिला मोदी

कोकिला मोदी का कैरेक्टर अब तक का सबसे आईकॉनिक रोल रहा है। उनकी पेरेंटिंग का अंदाज बहुत ही ज्यादा डरावना और सख्त था। वो अपनी बहूओं को बेटों को बहुत ही गुस्से से अपने अनुशासन के बोझ के नीचे दबाए रखती थीं। उनका ये खास अंदाज लोगों के दिलों में आज तक जिंदा है।
उनका खास मेकअप और संदूर लगाने का स्टाइल साथ में साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल सब कुछ बहुत ही यूनिक था, जो आजतक सोशल मीडिया पर जगह कायम किए हुए है। कोकिला अपने बच्चों को अपने कब्जे में रखना चाहती थीं और हर बात पर "मैंने कह दिया ना बस" जैसे डायलॉग्स बोलती हैं।
आपको टीवी की ये टॉक्सिक मॉम्स कैसी लगती थीं। हमें कमेंट करके इसके बारे में जरूर बताएं।