For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सफर में साथ हो पेट्स तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान: Travel with Pet

09:00 PM May 23, 2023 IST | Sudhanshu Tiwari
सफर में साथ हो पेट्स तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान  travel with pet
Advertisement

Travel with Pet: अगर आप अपने पालतू जानवर से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उसे खुद से दूर करना पसंद नहीं करते फिर चाहे वह रोजमर्रा की जिंदगी हो या कोई यात्रा तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने पालतू जानवर के साथ एक यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे आपकी यात्रा भी सुखमय हो, पालतू जानवर (Travel with Pet) को भी तकलीफ ना हो, आपके साथ अन्य लोगों को भी कोई परेशानी ना हो।

तो आज हम आपको बताएंगे अपने पालतू जानवरों के साथ सफर करते वक्त ध्यान रखने लायक महत्वपूर्ण बातें :

फ्लाइट से सफर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपने पालतू जानवर के साथ फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं, तो हमेशा एक ऐसी फ्लाइट का चुनाव करें जिसमें पालतू जानवरों (Travel with Pet) को साथ में ले जाने की अनुमति हो। यदि आपने गलती से कोई ऐसी फ्लाइट बुक कर ली जिसमें पालतू जानवरों को ले जाना मना है तो आपका वह टिकट किसी काम का नहीं रह जाएगा। बहुत सी ऐसी फ्लाइट्स होती हैं जिनमें पालतू जानवरों के लिए भी सुविधाएं मौजूद होती है। कुछ ऐसी फ्लाइट्स भी होती है जिनमें पालतू जानवरों को साथ में ले जाने की अनुमति तो होती है पर उनके लिए कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है। इसलिए अपनी फ्लाइट का टिकट बुक करने से पहले इन दोनों बातों का ध्यान जरूर रखें। भारत में ऐसी बहुत सी फ्लाइट है जो कि पेट फ्रेंडली है। यानी कि उनमें यह दोनों सुविधाएं पाई जाती हैं। इन फ्लाइट्स में पेट्स के लिए सुविधा होती है जैसे कि पेट फूड, डिसइनफेक्टेंट, पेट क्लोथ्स इत्यादि।

Advertisement

पालतू जानवर के वजन का जरूर रखें ध्यान

Travel

वैसे तो फ्लाइट में पालतू जानवरों (Travel with Pet) को ले जाने में कोई तकलीफ नहीं होती है। वहां पर आपको बहुत अच्छी सुविधाएं दी जाती हैं और सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। लेकिन फ्लाइट्स में बहुत से रूल्स और रेगुलेशंस होते हैं जैसे कि आप 8 किलो से बड़े पालतू जानवर को साथ नहीं ले जा सकते और ना ही 5 किलो से ज्यादा सामान साथ ले जा सकते हैं। इसीलिए पालतू जानवर को फ्लाइट (Travel with Pet) में ले जाने से पहले उनका वजन जरूर नाप ले। आप अगर छोटा पेट ले जाना चाहते हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। अगर आप कोई बड़ा पेट जैसे कि हसकी, जर्मन शेफर्ड इत्यादि ले जाना चाहते हैं तो उसका वजन जरूर नाप लें, अन्यथा किसी भी हालत में फ्लाइट उसे साथ नहीं ले जाने देगी।

आपका पेट आपके सामान के साथ अपनी सीट के नीचे बैठकर सफर कर सके तो यह बहुत अच्छी बात होगी, ऐसे में आपका पेट आपके साथ एयर केबिन में सफर कर सकता है। अगर आपका पेट का साइज बहुत बड़ा है तो आप उसे सीट के नीचे नहीं रख सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप उसके लिए कोई एक्स्ट्रा सीट भी नहीं बुक कर सकते हैं, क्योंकि फ्लाइट्स में पालतू जानवरों के लिए कोई सीट बुकिंग नहीं होती है। ऐसे में अगर आपका पेट बड़ा है तो आपको उसे चेक लगेज में रखकर ले जाना होगा। इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

Advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा बनाई गई ह्यूमेन सोसाइटी यह सलाह देती है कि पालतू जानवरों (Travel with Pet) को उनके मालिक के साथ ही केबिन में जाने दिया जाना चाहिए। इसी वजह से बहुत सी ऐसी एयरलाइंस है जो कि पालतू जानवरों को कार्गो के साथ जाने की अनुमति नहीं देती है। क्योंकि यह एक बेहद ही अमानवीय व्यवहार है जानवरों के साथ। साउथवेस्ट और जेटब्लू एयरवेज जैसी एयरलाइंस बिल्लियों और कुत्तों जैसे छोटे छोटे पालतू जानवरों को साथ में सफर कराने के लिए सिर्फ और सिर्फ इनके बिन सुविधा की अनुमति देती है।

फर वाले जानवरों को साथ ले जाते वक्त ध्यान रखें :

Travel with Pet
Travel with Pet : If possible avoid traveling with hairy pets.

बहुत से जानवर ऐसे होते हैं जिन का फर गिरता है। अगर आपके जानवरों के साथ भी ऐसा होता है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि उसका फल किसी दूसरे के खाने में ना जाए, वरना इससे दूसरे पैसेंजर्स को तकलीफ हो सकती है। हमेशा सफर पर पालतू जानवरों (Travel with Pet) को साथ ले जाने से पहले उन्हें जानवरों के डॉक्टर के पास दिखा देना चाहिए। कभी भी बीमार पालतू जानवर को अपने साथ सफर नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इससे उसकी हालत और बिगड़ सकती है। फिर चाहे आपका पालतू जानवर स्वस्थ हो या बीमार एक हेल्थ चेक अप जरूर करवा लेना चाहिए। इससे आपको सफर के दौरान पूरी संतुष्टि रहती है।

Advertisement

यदि आपका पालतू जानवर अक्सर बीमार पड़ जाता है तो सफर पर जाने से पहले उसकी दवाइयां जरूर साथ रख ले। इसके साथ ही साथ हैंड सेनीटाइजर डिसइनफेक्टेंट स्प्रे जैसी चीजें भी रख लें जिससे कि किसी भी तरह का वायरस या बैक्टीरिया फैलने ना पाए। और समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें। पालतू जानवर के लिए अलग से तोलिया रुमाल वाइप जैसे सामान भी साथ ले जाना बहुत जरूरी है। अगर आपका पालतू जानवर बहुत जल्दी किसी को भी काट लेता है तो कोशिश करें कि आप उसको अपने साथ सफर पर ना ले जाएं। क्योंकि ऐसी स्थिति में आप दूसरों के लिए मुसीबत का कारण बन सकते हैं। यदि आप अपनी खुद की कार से जा रहे हैं तो आप बेशक अपने पालतू जानवर को अपने साथ ले जा सकते हैं। किंतु ट्रेन या फ्लाइट से सफर करते वक्त हमेशा इन बातों का ध्यान रखें।

अगर आप अपने पालतू जानवर के साथ सफर करने (Travel with Pet) का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही किसी नतीजे पर पहुंचे। जिससे कि ना केवल आपको बल्कि आपके पालतू जानवर (Travel with Pet) और दूसरे पैसेंजर्स को भी कोई तकलीफ ना हो।

Advertisement
Tags :
Advertisement