For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन आई मेकअप से बनाएं मेकअप को ट्रेंडी: Trendy Eye Makeup

07:15 PM May 18, 2023 IST | Pinki
इन आई मेकअप से बनाएं मेकअप को ट्रेंडी   trendy eye makeup
Advertisement

Trendy Eye Makeup: केजुअल्स के लिए नो मेकअप लुक से लेकर स्मोकी आइज या ड्रामेटिक आई मेकअप हर लुक आपको एक अलग टच देता है। आप भी इस तरह से कई बेहतरीन आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

थिन आईलाइनर लुक

इस तरह के लुक को नाइट पार्टी के लिए आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। अगर आप बोल्ड लिप्स लुक रख रही हैं तो ऐसे में आंखों को हल्का सटल शेड जैसे ब्राउन आईलाइनर लगा सकती हैं।

ड्यूल कलर आई मेकअप

dual color eye makeup
dual color eye makeup

पॉप लुक के लिए आईशैडो में हल्का शिमरी टच दें और लाइनर को थोड़ा लंबा विंग्ड स्टाइल में लगाएं और ब्लैक की जगह आईशैडो के कॉम्बिनेशन के आधार पर लाइनर का कलर सलेक्ट करें।

Advertisement

सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप

स्मोकी आई के लिए आप डार्क ग्रीन, डार्क ब्लू या पिंक विद ब्लैक जैसे शेड्स को भी चुन सकती हैं। इस तरह के स्मोकी आई मेकअप को सिर्फ नाइट या इवनिंग ही नहीं, बल्कि डे टाइम में भी कैरी किया जा सकता है।

बोल्ड स्मोकी आई मेकअप

bold smokey eye
bold smokey eye

इस तरह के आई मेकअप में ब्लैक और ब्राउन आईशैडो अप्लाई करने के बाद लोअर लैश लाइन पर ब्लैक लाइनर को ही काजल के रूप में लगाएं। आप आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए उसे विंग्ड लुक दें।

Advertisement

न्यूड आई मेकअप

अगर आप ऐसा आई मेकअप चाहती हैं तो आईशैडो के न्यूड शेड आईलिड पर लगाएं और आईलैशेज पर मस्कारा लगाएं। लोअर लैश लाइन पर ब्लैक काजल की जगह न्यूड शेड लाइनर को बतौर काजल अप्लाई करें।

ग्लिटर रोजी आई मेकअप

glitter rosey eye makeup

यह एक मिनिमल मेकअप लुक है। इसके लिए आईलिड पर पिंक आईशैडो लगाएं। अब आप आईब्रो बोन को हाइलाइट करने के हाइलाइटर अप्लाई करें। साथ ही, आईलैशेज पर मस्कारे के दो कोट लगाएं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement