इन आई मेकअप से बनाएं मेकअप को ट्रेंडी: Trendy Eye Makeup
Trendy Eye Makeup: केजुअल्स के लिए नो मेकअप लुक से लेकर स्मोकी आइज या ड्रामेटिक आई मेकअप हर लुक आपको एक अलग टच देता है। आप भी इस तरह से कई बेहतरीन आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।
थिन आईलाइनर लुक

इस तरह के लुक को नाइट पार्टी के लिए आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। अगर आप बोल्ड लिप्स लुक रख रही हैं तो ऐसे में आंखों को हल्का सटल शेड जैसे ब्राउन आईलाइनर लगा सकती हैं।
ड्यूल कलर आई मेकअप

पॉप लुक के लिए आईशैडो में हल्का शिमरी टच दें और लाइनर को थोड़ा लंबा विंग्ड स्टाइल में लगाएं और ब्लैक की जगह आईशैडो के कॉम्बिनेशन के आधार पर लाइनर का कलर सलेक्ट करें।
सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप

स्मोकी आई के लिए आप डार्क ग्रीन, डार्क ब्लू या पिंक विद ब्लैक जैसे शेड्स को भी चुन सकती हैं। इस तरह के स्मोकी आई मेकअप को सिर्फ नाइट या इवनिंग ही नहीं, बल्कि डे टाइम में भी कैरी किया जा सकता है।
बोल्ड स्मोकी आई मेकअप

इस तरह के आई मेकअप में ब्लैक और ब्राउन आईशैडो अप्लाई करने के बाद लोअर लैश लाइन पर ब्लैक लाइनर को ही काजल के रूप में लगाएं। आप आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए उसे विंग्ड लुक दें।
न्यूड आई मेकअप

अगर आप ऐसा आई मेकअप चाहती हैं तो आईशैडो के न्यूड शेड आईलिड पर लगाएं और आईलैशेज पर मस्कारा लगाएं। लोअर लैश लाइन पर ब्लैक काजल की जगह न्यूड शेड लाइनर को बतौर काजल अप्लाई करें।
ग्लिटर रोजी आई मेकअप

यह एक मिनिमल मेकअप लुक है। इसके लिए आईलिड पर पिंक आईशैडो लगाएं। अब आप आईब्रो बोन को हाइलाइट करने के हाइलाइटर अप्लाई करें। साथ ही, आईलैशेज पर मस्कारे के दो कोट लगाएं।