छोटे बाल वाली महिलाएं पार्टी के लिए ट्राई कर सकती है इस तरह के हेयर स्टाइल: Hairstyles for Short Hair
Hairstyles for Short Hair: छोटे बालों की केयर करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है लेकिन महिलाओं को छोटे बालों से तब शिकायत होती है जब उन्हें किसी पार्टी में जाने के लिए हेयर स्टाइल बनाना होता है। तब उन्हें समझ नहीं आता है कि शॉर्ट हेयर के साथ किस तरह का हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। शायद आपको मालूम नहीं होगा लेकिन जितने ऑप्शन लंबे बालों के लिए मौजूद होते हैं उतने ही छोटे बालों के लिए भी हैं इसके लिए केवल आपके थोड़े से एक्सपेरिमेंट की जरूरत है।
द्विस्टेड फ्रेंच ट्वीट
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको कंघी, क्रिपिंग आयरन, हेयर पिंस, रबर बैंड, हेयर एसेसरीज की जरूरत पड़ेगी।

इसको बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले। उसके बाद फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे क्रिंप करें। क्रिम्प वाले सेक्शन के अलावा साइड से दो और सेक्शन निकाल ले। इसके बाद क्रिंप किए गए सेक्शन को बैक कोंब करें। ऐसा तब करना होता है जब आपको अपने बालों में वॉल्यूम दिखानी हो। अब इस सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए एंड तक ले जाएं और इसे हेयर पिन से सिक्योर कर ले। इसी तरह बाकी साइड वाले सेक्शन को भी ट्विस्ट करते हुए हेयर पिन से सिक्योर करना है।
अब तीनों सेक्शन के एंड को रबर बैंड की मदद से बांध ले। आप इन्हें ट्विस्ट करने की बजाय ब्रेड भी बना सकते हैं। अगर आपके बाल थोड़े से लंबे हैं तो सेक्शन को ट्वीट करते हुए जुड़ा बना ले। इसके बाद आखिर में सुंदर हेयर क्लिप या अन्य हेयर एक्सेसरीज के द्वारा बालों को सजा ले।
ट्रिपल द्विस्टेड बन
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बॉबी पिंस हेयर स्प्रे रबर बैंड और कंघी की जरूरत पड़ेगी।

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले और बिना पार्टीशन किया उन्हें पीछे से तीन सेक्शन में डिवाइड कर ले। इसके बाद इन तीनों सेक्शन की पोनीटेल बना लें। अब एक-एक कर पोनीटेल को ट्विस्ट करें और बॉबी पिन की मदद से सिक्योर कर ले। इधर-उधर निकल रहे बालों को ऐसे ही रहने दे। अब इसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट कर ले। यह इजी ट्रिपल द्विस्टेड बन हेयर स्टाइल है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
शॉर्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल केवल गर्दन तक है तो आप इस सिंपल और क्यूट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसको बनाने के लिए कर्लिंग आयरन, कंघी, हेयर स्प्रे, हेयर एक्सेसरीज, सेक्शनिंग क्लिप इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले और एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को क्लिप की मदद से सिक्योर कर ले। अब कर्लिंग आयरन की मदद से एक-एक कर अपने बालों को कर्ल करें। सारे बाल कर्ल हो जाने के बाद हेयर स्प्रे से उसे अच्छी तरह से सेट कर ले। आप आगे से दो सेक्शन लेकर पीछे क्लिप कर सकते हैं या फिर अच्छी एसेसरीज की मदद से को बालों को सजा सकते हैं।
बुफोन्ट हेयरस्टाइल
इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर, कंघी, हेयर पिन इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे पिनअप कर ले। अब बाकी बालों को कान के पीछे तक कर्ल कर ले। इसके बाद फ्रंट सेक्शन को लेकर बैक कोंब करें ताकि वह एक स्मूथ पफ जैसा दिखाई दे। दोनों तरफ के बालों के सेक्शन को पीछे की तरफ ले जाकर अच्छी सी हेयर पिन या क्लिप से सिक्योर कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो कर्ल कर ले या इसे ब्लो ड्रायर की मदद से अंदर की तरफ फोल्ड कर ले।
इस तरह के हेयर स्टाइल छोटे बालों पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आप चाहे तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं।