For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

छोटे बाल वाली महिलाएं पार्टी के लिए ट्राई कर सकती है इस तरह के हेयर स्टाइल: Hairstyles for Short Hair

02:00 PM Sep 16, 2023 IST | Anjali Mrinal
छोटे बाल वाली महिलाएं पार्टी के लिए ट्राई कर सकती है इस तरह के हेयर स्टाइल  hairstyles for short hair
Advertisement

Hairstyles for Short Hair: छोटे बालों की केयर करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है लेकिन महिलाओं को छोटे बालों से तब शिकायत होती है जब उन्हें किसी पार्टी में जाने के लिए हेयर स्टाइल बनाना होता है। तब उन्हें समझ नहीं आता है कि शॉर्ट हेयर के साथ किस तरह का हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। शायद आपको मालूम नहीं होगा लेकिन जितने ऑप्शन लंबे बालों के लिए मौजूद होते हैं उतने ही छोटे बालों के लिए भी हैं इसके लिए केवल आपके थोड़े से एक्सपेरिमेंट की जरूरत है।

द्विस्टेड फ्रेंच ट्वीट

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको कंघी, क्रिपिंग आयरन, हेयर पिंस, रबर बैंड, हेयर एसेसरीज की जरूरत पड़ेगी।

Hairstyles for Short Hair
Hairstyles for Short Hair-twist french twist hairstyle

इसको बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले। उसके बाद फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे क्रिंप करें। क्रिम्प वाले सेक्शन के अलावा साइड से दो और सेक्शन निकाल ले। इसके बाद क्रिंप किए गए सेक्शन को बैक कोंब करें। ऐसा तब करना होता है जब आपको अपने बालों में वॉल्यूम दिखानी हो। अब इस सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए एंड तक ले जाएं और इसे हेयर पिन से सिक्योर कर ले। इसी तरह बाकी साइड वाले सेक्शन को भी ट्विस्ट करते हुए हेयर पिन से सिक्योर करना है।

Advertisement

अब तीनों सेक्शन के एंड को रबर बैंड की मदद से बांध ले। आप इन्हें ट्विस्ट करने की बजाय ब्रेड भी बना सकते हैं। अगर आपके बाल थोड़े से लंबे हैं तो सेक्शन को ट्वीट करते हुए जुड़ा बना ले। इसके बाद आखिर में सुंदर हेयर क्लिप या अन्य हेयर एक्सेसरीज के द्वारा बालों को सजा ले।

ट्रिपल द्विस्टेड बन

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बॉबी पिंस हेयर स्प्रे रबर बैंड और कंघी की जरूरत पड़ेगी।

Advertisement

triple twisted bun
Hairstyles for Short Hair-triple twisted bun

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले और बिना पार्टीशन किया उन्हें पीछे से तीन सेक्शन में डिवाइड कर ले। इसके बाद इन तीनों सेक्शन की पोनीटेल बना लें। अब एक-एक कर पोनीटेल को ट्विस्ट करें और बॉबी पिन की मदद से सिक्योर कर ले। इधर-उधर निकल रहे बालों को ऐसे ही रहने दे। अब इसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट कर ले। यह इजी ट्रिपल द्विस्टेड बन हेयर स्टाइल है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

शॉर्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

Short Curl Hairstyle
Short Curl Hairstyle

अगर आपके बाल केवल गर्दन तक है तो आप इस सिंपल और क्यूट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसको बनाने के लिए कर्लिंग आयरन, कंघी, हेयर स्प्रे, हेयर एक्सेसरीज, सेक्शनिंग क्लिप इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।

Advertisement

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा ले और एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को क्लिप की मदद से सिक्योर कर ले। अब कर्लिंग आयरन की मदद से एक-एक कर अपने बालों को कर्ल करें। सारे बाल कर्ल हो जाने के बाद हेयर स्प्रे से उसे अच्छी तरह से सेट कर ले। आप आगे से दो सेक्शन लेकर पीछे क्लिप कर सकते हैं या फिर अच्छी एसेसरीज की मदद से को बालों को सजा सकते हैं।

बुफोन्ट हेयरस्टाइल

इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर, कंघी, हेयर पिन इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।

bouffant hairstyle
Hairstyles for Short Hair-bouffant hairstyle

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए फ्रंट से एक सेक्शन लेकर उसे पिनअप कर ले। अब बाकी बालों को कान के पीछे तक कर्ल कर ले। इसके बाद फ्रंट सेक्शन को लेकर बैक कोंब करें ताकि वह एक स्मूथ पफ जैसा दिखाई दे। दोनों तरफ के बालों के सेक्शन को पीछे की तरफ ले जाकर अच्छी सी हेयर पिन या क्लिप से सिक्योर कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो कर्ल कर ले या इसे ब्लो ड्रायर की मदद से अंदर की तरफ फोल्ड कर ले।

इस तरह के हेयर स्टाइल छोटे बालों पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आप चाहे तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement