For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

वेडिंग सीज़न में कियारा आडवाणी के इन 5 हेयरस्टाइल को करें ट्राई: Kiara Hair Style

02:00 PM Apr 27, 2024 IST | Swati Kumari
वेडिंग सीज़न में कियारा आडवाणी के इन 5 हेयरस्टाइल को करें ट्राई  kiara hair style
Kiara Hair Style
Advertisement

Kiara Hair Style: वेडिंग सीज़न एक बार फिर से आ गया है। ऐसे में इस मौके पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। वह खुद को संवारने के लिए नई-नई हेयर स्टाइल बनाती है। अगर इस वेडिंग सीज़न में आप ट्रेडिशनल लुक अपना रही हैं, तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के कुछ ऐसे हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप मिनटों में बनाकर खुद को तैयार कर सकती हैं।

Also read: ट्राई करें सेलेब्स के ये ट्रेंडी प्लाजो सूट लुक्स

कियारा ने अपने वेडिंग लुक के पहले कई बार एथनिक आउटफिट के साथ स्लीक लो बन ट्राई किया है। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपके बालों की लंबाई कंधे तक होनी चाहिए। तभी यह हेयर स्टाइल आप पर अच्छा लगेगा। आप अपने बालों को हेयर रोलर्स की मदद से पहले वेवी लुक दें। फिर उसका नीचे की ओर से बन बना लें। उसके बाद कुछ बालों को आगे से निकालकर कर्ल कर लें। आप चाहे तो बन के साथ कोई एक्सेसरीज भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Advertisement

एक्ट्रेस ने अपनी लो पोनीटेल में ऊपर से नीचे तक गोल्ड स्ट्रिंग बांधा है, जिससे उनका लुक खूबसूरत लग रहा है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आगे के बालों की मांग निकालकर चोटी बनाने के लिए तैयार कर लें। पहले बालों को तीन हिस्सों में बांट लें और उसमें स्ट्रिंग डालकर फ्रेंच चोटी बना लें। आप चाहें तो आगे के कुछ बालों को पिंस की मदद से सिक्योर कर सकती हैं।

आप अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए स्लीक ओपन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल लहंगा, साड़ी, स्कर्ट पर बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों में शैंपू करें और उसे ड्रायर की मदद से सूखा लें। इसके बाद बालों को कंघी से सुलझा लें। इसके बाद आगे की ओर से हल्का पफ बना लें। आप पफ बनाने के लिए पफ स्टैंड का भी चुनाव कर सकती हैं। इसके बाद आप अपने पीछे के बालों को स्ट्रेट कर दीजिए।

Advertisement

Kiara Hair Style
Half Up-Half Down Hair Style

यह हेयर स्टाइल देखने में बेहद सिंपल लगता है, लेकिन यह एथेनिक आउटफिट के साथ बेहद प्यारा लगेगा। इस फोटो में कियारा आडवाणी ने ब्लू लहंगा पहना है और हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयर स्टाइल बनाया है। इसे बनाने के लिए एक्ट्रेस ने फ्रंट से बालों को लेकर पीछे की तरफ पिनअप किया है और पीछे से बालों को ओपन रखा है। लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए उन्होंने बालों में फ्रंट से हल्का सा पफ लुक रखा है।

कियारा की मैसी पोनीटेल ब्राइड्समेड्स के लिए एक स्टाइलिश ऑप्शन है । इसे बनाना आसान है और आपको बार-बार चेहरे पर बाल गिरने की चिंता भी नहीं होगी। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप अपने बालों को ऊपर खींचकर पोनीटेल की तरह रबर से बांध लें। फिर आगे से कुछ बालों को निकाल दें। ताकि वो लुक को परफेक्ट बना सकें। इसके बाद आप पोनीटेल के ऊपर वाले हिस्से से कुछ बालों को हल्का निकाल दें। ये देखने में काफी अच्छा लगेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement