For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इस समर सीजन ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी फ्लोरल स्प्रिंग नेल्स डिजाइन: Floral Nails Design

आजकल स्पेशल सीजन हॉट नेल्स का फैशन मार्केट में जमकर ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं तक सभी खूबसूरत नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट ट्राई कर रही हैं। तो क्या आप भी स्प्रिंग स्पेशल नेल्स की तलाश कर रही हैं?
04:30 PM Apr 02, 2024 IST | Renuka Goswami
इस समर सीजन ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी फ्लोरल स्प्रिंग नेल्स डिजाइन  floral nails design
Floral Nails Design
Advertisement

Floral Nails Design : सर्दियों का लंबा ड्राई सीजन बिताने के बाद अब समर और रिफ्रेशिंग स्प्रिंग सीजन दस्तक दे चुका है। स्प्रिंग सीजन में अब समय हो चला है, हाथों को अच्छा सा मैनीक्योर देकर स्प्रिंग स्पेशल फ्लोरल नेल आर्ट कर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने और स्टाइलिश दिखने का। अगर आप भी स्प्रिंग सीजन को पसंद करती हैं। तो जान लें, स्प्रिंग सीजन में खूबसूरत पेस्टल कलर और लिटिल फ्लोरल नेल आर्ट काफी पसंद किए जाते हैं और आजकल मार्केट में काफी ट्रेंडी है। स्प्रिंग सीजन स्पेशल नेल आर्ट हाथों को क्लासी लुक देते हैं। जिसे देख आप दिनभर स्प्रिंग की खूबसूरती को महसूस कर सकती हैं। आइए आज स्प्रिंग स्पेशल नेल्स के कुछ बेहतरीन ऑप्शन देखते हैं।

Also read : ‘बटर येलो नेल ट्रेंड’ है स्प्रिंग/समर 2024 का हॉट फेवरेट, जानिए क्या है खासियत: Butter Nail Trend

स्प्रिंग स्पेशल नेल्स की तलाश में हैं, तो ये 7 ट्रेंडी और सुपर क्यूट नेल ऑप्शंस रहेंगे बेस्ट : Trendy Spring Special Nails

स्पेशल स्प्रिंग फ्लावर नेल आर्ट

इस तरह के फ्लावर प्रिंटेड नेल आर्ट स्प्रिंग सीजन के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का कलरफुल मिनी फ्लावर डिजाइन नेल्स के ऊपर काफी खूबसूरत और क्यूट लगता है। इस स्प्रिंग फ्लावर स्पेशल नेल आर्ट में गुलाबी, हरा, सफेद और पीला रंग नेल्स को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

Advertisement

क्रोमैटिक रोज नेल आर्ट

स्प्रिंग सीजन में पौधे खूबसूरत फूलों से सजे रहते हैं। इसलिए इस सीजन में कलरफुल फ्लोरल आउटफिट्स के साथ-साथ फ्लोरल नेल्स भी काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। इस सीजन अगर आप सिंपल फ्लोरल डिजाइन के अलावा कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये क्रोमैटिक रोज नेल आर्ट एकदम परफेक्ट है।

रेड एंड पिंक फ्लोई नेल आर्ट

इस तरह की कलरफुल और सिंपल फ्लोई नेल आर्ट स्प्रिंग सीजन में काफी खूबसूरत और आकर्षक लगती है। आजकल स्प्रिंग सीजन में इस तरह की नेल आर्ट काफी ट्रेंडी है। इस तरह की कलरफुल फ्लोई नेल आर्ट में आप अपनी पसंद के रंगों को कंट्रास्ट कर नेल्स पर ट्राई कर सकती हैं।

Advertisement

लिटिल स्प्रिंग फ्लावर नेल आर्ट

अगर आप समर और स्प्रिंग सीजन को पसंद करती हैं। तो ये लिटिल स्प्रिंग फ्लावर नेल आर्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। छोटे-छोटे कलरफुल फूलों को केवल नेल टिप्स पर सजाने से आप दिनभर उन्हें देखकर अच्छा महसूस कर सकती हैं। ये मिनिमल नेल आर्ट काफी खूबसूरत और ट्रेंडी है इस स्प्रिंग इसे ट्राई करना तो बनता है।

स्प्रिंग फ्लोरल ऑलिव नेल आर्ट

विंटर सीजन नेल्स से स्प्रिंग सीजन नेल्स में जाने के लिए ये ट्रेंडी ऑलिव नेल्स एकदम बेहतरीन ऑप्शन है। आजकल ऑलिव ग्रीन कलर का क्रेज जमकर नजर आता है, इस स्प्रिंग सीजन आप भी इस खूबसूरत फ्लोरल ऑलिव नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं।

Advertisement

नेचुरल पिंक व्हाइट डेजी नेल आर्ट

इस स्प्रिंग सीजन नेल्स को नेचुरल और ऑर्गेनिक टेक्सचर देने के लिए ये सिंपल पिंकीश नेल्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ये खूबसूरत नेल आर्ट इंडियन और वेस्टर्न सभी लुक्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। पिंक टोन के अलावा आप किसी भी लाइट कलर को मिनी व्हाइट डेजी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

वायरल ईविल आई नेल आर्ट

खूबसूरत ब्लू कलर ईविल आई डिजाइन आजकल मार्केट में खूब वायरल है। और आउटफिट्स से लेकर नेल आर्ट तक ईविल आई क्रेज आसानी से देखने को मिल जाता है। इस स्प्रिंग सीजन कुछ सिंपल और क्यूट ट्राई करना चाहती हैं, तो न्यूड शेड नेल पॉलिश के साथ ईविल आई नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement