For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

तुलसी की माला धारण करते हैं तो इन ख़ास बातों का रखें ध्यान: Tulsi Mala

06:00 PM Sep 15, 2023 IST | Ayushi Jain
तुलसी की माला धारण करते हैं तो इन ख़ास बातों का रखें ध्यान  tulsi mala
Advertisement

Tulsi Mala: हिंदू धर्म में लगभग हर घर में तुलसी के पौधे को पूजा जाता है। तुलसी को देवी का स्थान दिया गया है। किसी भी प्रकार की पूजा पाठ और भगवान के भोग में तुलसी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस लेख के द्वारा आज हम आपको तुलसी के पौधे के बारे में ही नहीं बल्कि उसकी माला के बारे में बताएंगे।

देवी तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी की माला से भगवान विष्णु के मंत्र का जाप विशेष फलदाई माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की साढ़े साती या शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए तुलसी की माला धारण करने की सलाह दी जाती है। तुलसी के पौधे के बराबर ही तुलसी की माला धारण करने का भी विशेष महत्व है।

तुलसी की माला धारण करने वाले लोगों को अनेक तरह के लाभों की प्राप्ति होती हैं। तुलसी की माला धारण करने के पहले कुछ नियमों को अच्छे से जानना बहुत जरूरी है, तो चलिए जानते हैं किन लोगों को तुलसी की माला धारण नहीं करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Advertisement

माला धारण करने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

माला पहनकर शौचालय न जाए

अगर आपको तुलसी की माला धारण करनी है तो इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जब-जब आप शौचालय जाएंगे तब तब आपकों माला को निकाल कर अलग रखना होगा। अगर आप तुलसी की माला को गले में धारण नहीं कर सकते तो आप चाहे तो उसे बाएं हाथ में भी धारण कर सकते हैं। जब भी आप स्नान करें तब इस माला को दोबारा गंगाजल से धोकर ही पहने। ऐसा माना जाता है कि अगर माला पहनकर शौचालय में जाते हैं तो इससे अशुद्धि होती है।

माला को बार-बार ना निकालें

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी की माला से जुड़े कई नियम बताए गए हैं। उनमें से एक नियम है की माला को बार-बार न उतारें। यदि आपने एक बार तुलसी की माला धारण कर ली है, तो उसे बार-बार भूलकर भी नहीं उतारना चाहिए। ऐसा करने से अच्छे फलों के मिलने में परेशानी आती है।

Advertisement

माला का शुद्धिकरण जरूर करें

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि तुलसी की माला धारण करने से पहले इसका शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी होता है। शुद्धिकरण करने के लिए माला को गंगा जल से अच्छी तरह से धो लें। जब माला सुख जाए तो उसे धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से माला का शुद्धिकरण हो जाता है।

रुद्राक्ष धारण करने वाले तुलसी की माला न पहनें

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि जिस व्यक्ति ने तुलसी की माला धारण कर रखी है उसे भूल कर भी रुद्राक्ष की माला धारण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को उलटे प्रभाव झेलना पड़ सकते हैं।

Advertisement

मांस खाने वाले माला न पहनें

यदि आप तुलसी की माला धारण करने की सोच रहे हैं तो आपको मांस मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। जो लोग तुलसी की माला धारण करते हैं उन्हें सात्विक भोजन करना चाहिए। साथ ही साथ सिर्फ मांस ही नहीं बल्कि ज्यादा तेल और मिर्च मसाले वाला भोजन भी नहीं करना चाहिए।

गर्भवती महिलाएं माला धारण न करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिलाओं को तुलसी की माला धारण नहीं करना चाहिए। खासतौर पर शुरू के 3 महीने तक माला बिल्कुल धारण न करें क्योंकि तुलसी की तासीर गर्म होती है और इससे बच्चे का विकास प्रभावित हो सकता है।

सूतक में माला ना पहनें

किसी भी प्रकार के सूतक के समय तुलसी की माला धारण नहीं करना चाहिए। सूतक के बाद जब माला फिर से पहने तो उसका गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण करें फिर ही उसे पहनें।

Advertisement
Tags :
Advertisement