For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

नितेश तिवारी की फिल्‍म ‘तुमसे न हो पाएगा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज: Tumse Na Ho Payega Trailer

05:12 PM Sep 14, 2023 IST | Nisha Singh
नितेश तिवारी की फिल्‍म ‘तुमसे न हो पाएगा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज  tumse na ho payega trailer
Advertisement

Tumse Na Ho Payega Trailer: नितेश तिवारी बॉलीवुड के उन निर्माताओं में से एक हैं जो कुछ अलग तरह की कहानियां दर्शकों के सामने लेकर आने का प्रयास करते हैं। छिछोरे, बरेली की बर्फी जैसी कई फिल्‍मों के निर्माता नितेश तिवारी आज के युवाओं की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े संघर्षों को ‘तुमसे न हो पाएगा’ के जरिए लेकर आ रहे हैं। इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में महिमा मकवाना, इश्‍वाक सिंह और गौरव पांडे मुख्‍य किरदार निभाने वाले हैं।

मध्‍यमवर्गीय युवाओं के अपनी शर्तों पर जीने के संघर्ष की कहानी

मध्‍यमवर्गीय बच्‍चों को बचपन से ही सिखाया जाता है पढ लिखकर एक अच्‍छी नौकरी करना। घरवालों के साथ साथ अड़ोस पड़ोस के लोग भी जीवन में क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए इसकी सलाह देने के लिए मौजूद रहते हैं। अगर कोई समाज के बनाए पैमानों से अलग करने की सोचता है तो उसे ये बताने वालों की कमी नहीं होती कि ये काम तुम्‍हारे लिए मुश्किल है। बड़े होते होते ये बच्‍चे अपने मन की बात सुनने की बजाय घर और समाज के बताए रास्‍ते को ही अपना लेते हैं। ऐसी ही कुछ कहा‍नी है ‘तुमसे न हो पाएगा’ की। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एक हल्‍के फुल्‍के अंदाज में युवाओं की जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं को छूने का प्रयास किया गया है। ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि लाइफ से क्‍या चाहिए एक अच्‍छी नौकरी(चाहे वो करने का मन हो या न हो), कुछ दोस्‍त जो हमेशा साथ दें और उस इंसान का साथ जिसे आप प्‍यार करते हैं। हैं। ऐसी ही लाइफ के चाहत में इश्‍वाक अपनी लाइफ में जॉब छोड कुछ और करने की कोशिश करता है। ऐसे में उसे सबसे सुनना पडता है कि जॉब नहीं होगी तो लोग क्‍या कहेंगे। दोस्‍तों के साथ वो अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश करता है। लेकिन यहां भी उसके हाथ सफलता नहीं लगती। इस सबके बीच वो जिस लड़की को प्‍यार करता है वो भी उससे कहती है कि अगर तुम्‍हें हां कर दिया तो लोग क्‍या कहेंगे। इस सबके बीच कैसे वो अपने जीवन में आगे बढ़ेगा ।

कब और कहां होगी रिलीज

नितेश तिवारी की ये फिल्‍म 29 सितम्‍बर को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज होने वाली है। इसमें इश्‍वाक सिंह, महिमा मकवाना, गौरव पांडे, परमीत सेठी, मेघना मलिक और गुरप्रीत सैनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। क्‍या एक मिडिल क्‍लास युवा एक बार फिर समाज के दबाव में अपने सपनों को छोड़ देगा। या फिर अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए वो सिर्फ अपने मन की सुनेगा। दर्शकों को फ़िल्म पसंद आएगी या नहीं ये देखना होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement