उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए कर रहे है प्लान, तो पहले ही जान लें मंदिर के ये नियम: Mahakal Temple Rule
Mahakal Temple Rule: उज्जैन का महकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ये ज्योतिर्लिंग पूरी दुनिया में विशेष रूप से अपनी भस्म आरती के लिए जाना जाता है। यही आरती भक्तों के लिए ख़ास मानी जाती है, जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से उज्जैन आते हैं। अगर आप भी उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन का प्लान कर रहे है, तो आपको मंदिर के इन नियमों के बारे में पहले ही जान लेना चाहिए। चलिए जानते हैं कि बाबा महाकाल के मंदिर के क्या है ख़ास नियम।
महाकाल मंदिर के नियम

सबसे पहले तो अगर आप बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती देखने का प्लान कर रहे है तो आने से 24 घंटे पहले ही आरती के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें। जो इस www.mahakaleshwar.nic.in पर जाकर होगी। इसके साथ ही बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच ही होता है।
मंदिर में दर्शन करने के लिए नियम
मंदिर में आप जनरल, वीआईपी और स्पेशल वीआईपी दर्शन कर सकते है। जनरल दर्शन के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप वीआईपी दर्शन करना चाहते है तो प्रतिजोड़े के साथ आप 1500 रुपये शुल्क के साथ दर्शन कर सकते है। वहीँ अगर आप स्पेशल वीआईपी दर्शन चाहते है, तो इसका शुल्क 2500 रुपये हैं। ये टिकट भी आप ऑनलाइन भी बुक करा सकते है। इसके साथ ही आप मंदिर में जाकर भी ऑनस्पॉट करवा सकते हैं।

-जनरल दर्शन के लिए आपको मंदिर के किसी विशेष नियम को मानने की जरूरत नहीं है आप लाइन को फॉलो करते हुए आसानी से बाबा के दूर से दर्शन करते हुए निकल सकते हैं। लेकिन अगर आपकी इच्छा हैं वीआईपी दर्शन की तो इसके लिए आपको विशेष प्रकार के कपड़े पहनने ही पड़ेंगे। जिसमें महिला हो या लड़की उसे सिर्फ साड़ी पहननी होती है तो वहीं पुरुषों को धोती पहननी पड़ती है।
-वीआईपी दर्शन के लिए आपको किसी भी तरह का प्रसाद लेकर जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे जाए गर्भ गृह में ही आपको जल का लौटा प्रसाशन द्वारा मिल जाएगा जिसे आप शिवलिंग पर खुद अर्पित कर सकते हैं।
-इसके साथ ही आपको बता दें कि आप गर्भ गृह में किसी भी तरह का चमड़े का बैग नहीं ले जा सकते हैं। अगर आपके पास कपड़े का बैग है तो आप उसे अपने साथ ले जा सकते हैं।
-मंदिर में मोबाइल फ़ोन पर पाबंदी है इसलिए पहले ही अपने मोबाइल फ़ोन को काउंटर पर जाकर जमा करवा दें।

-महाकालेश्वर की अगर अपने भस्म आरती के दर्शन कर लिए है तो आप दिन भर उज्जैन के दर्शन कर सकते हैं। यहाँ काफी बड़े और चर्चित मंदिर है इसके साथ ही शाम होते ही एक बार फिर वापस महाकालेश्वर आएं और मंदिर में प्रवेश करने के बाद संध्या आरती का आनंद लें। इसके साथ ही खुबसूरत महाकाल कोरिडोर का भी आनंद लें। ये कोरिडोर कई एकड़ में फैला हुआ है रात्रि के समय लाइट्स में इस कोरिडोर की खूबसूरती देखते ही बनती है।