For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

शादी के बाद भी देना चाहती है यूपीएससी का एक्जाम तो ऐसे करें टाइम मैनेज: UPSC Exam after Marriage

शादी का मतलब सिर्फ सपनों को छोड़ना ही नहीं होता है,अगर ऑफिसर्स बनना चाहती हैं तो शादी के बाद भी सही टाइम टेबल बनाकर अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।
08:00 PM Sep 04, 2023 IST | Shrishti Singh
शादी के बाद भी देना चाहती है यूपीएससी का एक्जाम तो ऐसे करें टाइम मैनेज  upsc exam after marriage
Advertisement

UPSC Exam after Marriage: शादी के बाद कहते हैं एक लड़की के लिए सब कुछ बदल जाता है, तो यह सच है लड़की अपनों की देखभाल में अपने सपनों को कई बार मायके में ही छोड़ आती हैं। भारत में, यह माना जाता है कि शादीशुदा लड़की अपने परिवार और बच्चों की देखभाल करने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकती है लेकिन यह सच नहीं है, अगर महिलाऐं यह निश्चय कर लें कि उन्हें अपने सपने पूरे करने ही है तो वो कर सकती हैं। अगर आपका भी शादी के बाद यूपीएससी का एग्जाम क्रैक करने का सपना है तो इन टिप्स को अपनाएं

समय के अनुसार टाइम टेबल

यूपीएससी का एग्जाम देश का सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक है और यह शादीशुदा महिलाओं के लिए थोड़ा और मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी यूपीएससी का एग्जाम देना चाहती हैं तो सबसे पहले एक अच्छा टाइम टेबल जरूर बनाएं। अगर आप मॉर्निंग में फ्री रहती हैं तो उस हिसाब से टाइम मैनेज कर सकती हैं वही आपके घर पर सुबह सब आफिस स्कूल जानें वाले लोग हैं तो आप दोपहर या शाम को पढ़ने का टाइम सेट कर सकती हैं।
यह भी देखे-ATM स्किमिंग खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानिए कैसे करें खुद को सुरक्षित

बिजी सेडुले में चुराएं रिवीजन का टाइम

किसी भी एग्जाम में पढ़ाई के साथ साथ रिवीजन की बहुत ज्यादा जरुरत होती हैं। सुसराल के सुबह से शाम तक काम खत्म ही नही होते हैं ऐसे मे रिवीजन का टाइम निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। जब आप किचेन में अकेले काम कर रहीं हो या फिर घर पर कोई अकेले काम कर रहीं हैं तो उस दौरान पढ़ा हुआ रिवाइज कर सकती हैं।

Advertisement

चाय के साथ न्यूज पेपर को पढ़ना भूलें

यूपीएससी के लिए करेंट अफेयर्स की महत्ता तो आप जानती ही होगी इसीलिए जब सुबह आप ब्रेकफास्ट करें तो उसे टाइम न्यूज़ पेपर पर जरूर नजर डालने की आदत डालें। अगर आपको दिन में टाइम मिलता है तो न्यूज़ पेपर जरूर पढ़ें।

छोटे छोटे टारगेट बनाएं

शादी के बाद आप पर कई सारी जिम्मेदारियां होगी इसी के चलते पढ़ने के लिए आपके पास वक्त बहुत कम ही मिलता है। अपने टाइम के अनुसार छोटे छोटे टारगेट बनाएं, और उनको ज़रूर पूरा करें। आपके ये छोटे छोटे कल को बड़े बड़े सपने पूरे करेंगे।

Advertisement

ऑनलाइन क्लॉस करेंगी मदद

शादी के बाद आपको बाहर जाके कोचिंग करने की इजाजत नही है तो आपके लिए ऑनलाइन क्लॉस बेहद काम आने वाली है। इसके लिए ज्यादा टाइम मैनेज करने की भी जरूरत नहीं है। आप किसी भी काम को करते हुए क्लासेज समझ सकती हैं, और जब भी आपके पास टाइम हो तब क्लास कवर कर सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement