For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बाल बनेंगे काले और घने, जब करेंगे करी पत्‍ते का इस तरह उपयोग: Curry Leaves for Hair

बालों को प्राकृतिक रूप से घना, काला और लंबा बनाने में घरेलू प्रोडक्‍ट, जो आसानी से आपके किचन में मिल जाते हैं, वह अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं।
02:00 PM Oct 18, 2023 IST | Garima Shrivastava
बाल बनेंगे काले और घने  जब करेंगे करी पत्‍ते का इस तरह उपयोग  curry leaves for hair
Curry Leaves for Hair
Advertisement

Curry Leaves for Hair:  बालों को आकर्षक और मजबूत बनाने के लिए हम कई तरह के तेल, मास्‍क और सीरम का उपयोग करते हैं। यकीनन इन प्रोडक्‍ट से बालों को फायदा तो मिलता है लेकिन लंबे समय तक कैमिकलयुक्‍त और मिलावटी प्रोडक्‍ट का यूज करने से बालों को नुकसान भी पहुंचता है। बालों को प्राकृतिक रूप से घना, काला और लंबा बनाने में घरेलू प्रोडक्‍ट, जो आसानी से आपके किचन में मिल जाते हैं, वह अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक मैजिकल इंग्रीडिएंट है करी पत्‍ता। जी हां, करी पत्‍ता सिर्फ स्‍वाद और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ही नहीं बल्कि बालों को हेल्‍दी बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है। एंटी-ऑक्‍सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर ये पत्‍ते स्‍कैल्‍प को मजबूत और रोगमुक्‍त करने का काम बखूबी करते हैं। करी पत्‍ता का यदि सही ढंग से प्रयोग किया जाए तो ये बालों से संबंधित कई समस्‍याओं से निजात दिला सकता है। तो चलिए जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्‍ते का इस्‍तेमाल कैसे किया जा सकता है।

करी पत्‍ता और नारियल तेल

Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for Hair-curry leaves and coconut oil

काले और घने बालों के लिए बालों का मजबूत होना महत्‍वपूर्ण है। करी पत्‍ता बालों पर टॉनिक के तौर पर काम करता है। करी पत्‍ता को यदि नारियल तेल के साथ लगाया जाए तो बालों को दोगुना लाभ मिल सकता है।

- करी पत्‍ता तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दो टेबलस्‍पून नारियल तेल ले लें।

Advertisement

- पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें धुले हुए 12-15 करी पत्‍ते डाल दें।

- तेल में अच्‍छी तरह उबाल आने दें और 2-3 मिनट बाद गैस बंद कर दें।

Advertisement

- तेल के ठंडा हो जाने के बाद उसे छान कर कांच के कंटेनर में भर लें।

- शैंपू करने के 2 घंटे पहले करी पत्‍ते के तेल से मसाज करें और फिर माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

Advertisement

- बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।

Read More : नवरात्रि में करें सिध कुंजिका का पाठ, होगी मनोकामना की पूर्ति: Navratri 2023

करी पत्‍ता और दही का मास्‍क

बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए हफ्ते में एक बार करी पत्‍ता और दही का मास्‍क इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये मास्‍क स्‍कैल्‍प की खुशकी दूर करके डेंड्रफ से भी छुटकारा दिला सकता है।

- करी पत्‍ता मास्‍क बनाने के लिए एक कटोरी में 5 बड़े चम्‍मच दही ले लें।

- इसमें लगभग ¼ कटोरी करी पत्‍ता डालें।

- दोनों इंग्रीडिएंट्स को अच्‍छी तरह मिलाकर एक ब्‍लैंडर की सहायता से फाइन पेस्‍ट बना लें।

- फिर इस मास्‍क को स्‍कैल्‍प और बालों पर अप्‍लाई करें।

- मास्‍क को लगभग 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें।

- फिर माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें।

- इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराया जा सकता है।

करी पत्‍ता और आंवला पैक

बाल ऐसे बनाएं मजबूत
Curry Leaves for Hair-Curry leaves and amla pack

सदियों से बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आंवले का उपयोग किया जा रहा है। आंवला न केवल बालों को लंबा करने में मदद करता है बल्कि ये स्‍कैल्‍प से संबंधित कई समस्‍याओं को भी कम कर सकता है।

- बालों पर करी पत्‍ता और आंवले का पैक लगाने के लिए आपको 4-5 आंवले की आवश्‍यकता होगी।

- आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक ब्‍लैंडर जार में डाल दें। फिर इसमें 10 से 15 करी पत्‍ता डालें और फाइन पेस्‍ट तैयार कर लें।

- इस पेस्‍ट को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 2 घंटे के लिए लगा रहने दें।

- फिर बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

Advertisement
Tags :
Advertisement