For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

अगर पूर्व मुखी घर बना रहे हैं, तो कैसा हो घर का वास्तु: Vastu For East Facing House

05:40 PM Apr 29, 2023 IST | Deepshikha
अगर पूर्व मुखी घर बना रहे हैं  तो कैसा हो घर का वास्तु  vastu for east facing house
Advertisement

Vastu For East Facing House: पूर्व दिशा सूर्य की दिशा है, जहाँ सूर्य उदय होता हैI इस दिशा को हर कार्य के लिये शुभ माना गया हैI सूर्य हमें जीवन, प्रकाश, ऊर्जा सब देता हैI वास्तु में पूर्व दिशा को महत्वपूर्ण माना गया हैI अगर आप पूर्वमुखी घर बनाने का सोच रहें है या आपने कोई जमीन खरीद रखी है, जो पूर्वमुखी हैं, तो ये आपके लिये बहुत अच्छा है क्योंकि पूर्वमुखी घर या प्लॉट वास्तु सम्मत घर बनाने के लिये ज्यादा अच्छा और आसान हो जाता हैI ये दिशा परिवार को मान सम्मान दिलाता है I

हालांकि सिर्फ पूर्वमुखी घर होने से सब कुछ अच्छा नहीं हो जाता, बल्कि पूर्वमुखी घर में सब कुछ वास्तु अनुसार निर्माण हो, तो घर शुभ परिणाम देते हैंI परिवार में रहने वाले लोग आर्थिक, सामाजिक तौर पर तरक्की करते हैंI दिशा सही होने के बावजूद भी अगर घर में वास्तु दोष है, तो इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ते हैं I

चलिये जानते हैं पूर्वमुखी घर को वास्तु सम्मत बनाने के लिये हमें किन नियमों का पालन करना चाहिए।

Advertisement

प्रवेश द्वार

Entrance gate

अगर आपने पूर्वमुखी प्लॉट लिया है, तो उसके प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्व दिशा के मध्य में करेंI दायें या बाएं प्रवेश द्वार ना बनवाएं I

Advertisement

पूजा घर

Puja ghar

घर चाहे किसी दिशा में आप बनवाएं, लेकिन पूजा घर हमेशा ईशान कोण में ही बनवाएंI पूर्व दिशा के घर में भी आप पूर्वी ईशान में पूजा घर स्थापित कर सकते हैंI

Advertisement

किचन

Kitchen

किचन को आग्नेय यानि दक्षिण पूर्व दिशा में बनवाएI अगर आपके पास दक्षिण पूर्व में जगह नहीं है, तो दूसरी वैकल्पिक दिशा उत्तर पश्चिम दिशा में किचन का निर्माण कराएंI

बेडरूम

Bedroom

अगर आपका घर दो बेडरूम वाला है, तो मास्टर बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम और बच्चों या गेस्ट रूम का निर्माण उत्तर-पश्चिम दिशा में करेंI

बाथरूम

Bathroom

पूर्वमुखी घर में बाथरूम का निर्माण पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में करें I दक्षिण पश्चिम में बाथरूम का निर्माण कभी भी ना करेंI

सीढ़ियाँ

stair

सीढ़ियाँ आप दक्षिण मध्य या पश्चिम में बना सकते हैंI वास्तु में ये दिशा सीढ़ियों के लिये सबसे उपयुक्त दिशा मानी गई हैI अगर इस दिशा में जगह नहीं है, तो आग्नेय या उत्तर पश्चिम में सीढ़ियों का निर्माण करा सकते हैंI

पार्किंग

Parking

आप घर बना ही रहे हैं तो अपने कार,बाइक के लिये पार्किंग भी बना लेI पूर्वमुखी घर के लिये पार्किंग की सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पूर्व हैI अगर आपके पास उत्तर पश्चिम में जगह है, तो ये दिशा भी पार्किंग के लिये उपयुक्त है I

अंडर ग्राउन्ड वाटर टैंक

Underground watertank

पूर्वमुखी घर के लिये अंडर वाटर टैंक हमेशा उत्तर पूर्व में ही यानि ईशान में ही बनवाए I

घर का रंग

Color of house

पूर्व सूर्य की दिशा है, तो आप अपने घर के लिये हल्के रंगों को ही चुने I

गार्डन और घर की ढलान

Garden & slope

पूर्वमुखी घर के लिये गार्डन अगर पूर्व और उत्तर में हो तो अच्छा हैI ये दिशा जितना हल्का और हरियाली वाला होगा उतना ही सौभाग्य सूचक होगाI घर में ढलान हमेशा उत्तर और पूर्व की तरफ हो ना की दक्षिण और पश्चिम में हो I

उम्मीद है ये वास्तु टिप्स आपको अपने घर के निर्माण में मदद करेंगे और अपने घर को वास्तु सम्मत बनाने के लिये किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें I

Advertisement
Tags :
Advertisement