For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

फैमिली फोटोज़ से घर सजाते वक्त इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान: Vastu Tips

05:30 PM May 09, 2023 IST | Sonalika Arya
फैमिली फोटोज़ से घर सजाते वक्त इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान  vastu tips
Advertisement

Vastu Tips: अपने घर को सजाना संवारना सभी को पसंद है। कोई इसे अपने हाथों से सजाता संवारता है, तो कोई इंटीरियर डिजाइनर की मदद लेता है। खूबसूरत शो-पीस, पेंटिंग और कई तरह की फोटो से हम अपने घर को सजाते है। हम में से कई लोग अपने घर में कई जगहों पर फैमिली फोटोज लगाते है। कहीं सिंगल तो कहीं कोलारज में क्योंकि इसके जरिए हम ये दर्शाते है कि हम अपने बच्चों से, माता-पिता से भाई बहनों से कितना प्यार करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके किसी अपने की फोटो आपको ऐसे ही कहीं नहीं लगा देनी चाहिए। वास्तु के हिसाब से घर की किसी खास दिशा में फैमिली फोटोज़ लगानी चाहिए, क्या है वो खास दिशा बताते है हमारे इस आर्टिकल में।  

इस दिशा में लगाएं फैमिली फोटोज़

हर कोई अपने परिवार से प्‍यार करता है और चाहता है कि उनकी प्‍यारी-प्‍यारी फोटोज को हर वक्‍त देखें, इसलिए इन फोटोज़ को घर में लगाया जाता है। फैमिली फोटोज़ को लगाने की सबसे उचित दिशा दक्षिण-पश्चिमी दीवार मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि माना जाता है कि इस दिशा में अपनों की फोटोज़ लगाने से आपस में प्‍यार बढ़ता है और संबंध खुशनुमा होते हैं। हमेशा ध्यान रखें के भूलकर भी फैमिली फोटोज़ को पूर्वी या फिर उत्‍तरी कोने में नहीं लगानी चाहिए।

Advertisement

इस तरह की तस्‍वीरें कहां लगाएं

अगर आपकी तस्‍वीर या फिर पेंटिंग में वाटर बॉडीज़ की प्रधानता है, तो इन्‍हें ऐसी तस्‍वीरों को लगाने की सबसे उचित दिशा उत्‍तरी दीवार होती है। ऐसी पेंटिंग, जिनमें अग्नि को दिखाया जा रहा हो, उन्‍हें हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।

Advertisement

पूर्वजों की तस्‍वीरें कहां लगाएं

अक्‍सर घरों में यह देखने को मिलता है कि कुछ लोग अपने पूर्वजों की तस्‍वीरों को भी दीवार पर लगाना पसंद करते हैं। वहीं कुछ घरों में इन्‍हें पूजा रूम में भी लगाया जाता है। ऐसा भूलकर भी न करें। अगर आप पूर्वजों की फोटोज़ अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो इन्‍हें केवल दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं।

Advertisement

ऐसी तस्‍वीर लगाने से बेहतर होते हैं संबंध

कपल्‍स के बीच प्‍यार को बढ़ाने वाली एक और तस्‍वीर मानी जाती है और वो है सफेद हंसों के जोड़े की तस्‍वीर। प्‍यार करने वालों के कमरे में ऐसी तस्‍वीर लगाने से उनके संबंधों में अंतरंगता बढ़ती है और प्‍यार बढ़ता जाता है। अगर आप भी अपने संबंधों को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको भी अपने कमरे में ऐसी तस्‍वीर लगानी चाहिए

यूं लगाएं शादी की फोटो

अगर आप एक नवविवाहित जोड़ा हैं, तो ऐसे में शादी की फोटो बेडरूम में लगाना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहें तो अपनी शादी की तस्वीर बेड के पीछे दक्षिण की दीवार पर लगा सकते हैं। ध्यान दें कि इस तस्वीर का बैकग्राउंड रेड, मैरून, येलो व ऑरेंज आदि होना चाहिए। वहीं तस्वीर का फ्रेम लकड़ी का बना हुआ हो। तस्वीर के लिए फ्रेम भूल से भी प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement