किचन में सिलबट्टा रखने के भी हैं नियम: Vastu Tips for Kitchen
Vastu Tips for Kitchen: हममें से हर किसी के घर के किचन में सिलबट्टा जरूर होता है। सिलबट्टा जो मसाला कूटने और पीसने के काम आता है। यह हर घर के किचन का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन आज इस सिलबट्टे की जगह मिक्सर ग्राइंडर ने ले ली है, लेकिन फिर भी जायके के स्वाद वाले आज भी सिलबट्टे के मसाला और चटनी को पसंद करते हैं। आधुनिक हो रही किचन में आज भी सिलबट्टे के मसालों को महत्व दिया जाता है क्योंकि इससे पिसे मसालों से बने व्यंजन स्वादिष्ट होते हैं।
सिलबट्टे पुराने जमाने से आधुनिक दौर तक कोई साधारण वस्तु नहीं बल्कि ये शादी ब्याह या अन्य किसी शुभ मौके पर प्रयोग किया जाने वाला वस्तु है, जिसको उपयोग करने से पहले और उपयोग करने के बाद और इसे रखने के तरीके के अलग ही नियम हैं जिसको नहीं मानने पर परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। आइए जानते हैं क्या है नियम किचन में सिलबट्टा रखने का:
सिलबट्टा रखने की दिशा

सिलबट्टा चूंकि पत्थर से बना होता है और ये काफी भारी भी होता है।इसलिए इसे कभी भी घर या किचन के उत्तर पूर्वी हिस्से में ना रखें, क्योंकि इस पर कूटने या पीसने का कार्य होता है। इसलिए इसे आप ईशान कोण में ना रखें बल्कि इसे पश्चिम या दक्षिण की तरफ ही रखें।गलत दिशा में सिलबट्टा रखने से आपको नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं।
सिलबट्टे को कैसे रखें?

सिलबट्टे को कभी भी अलग-अलग नहीं रखें क्योंकि ये एक साथ उपयोग की जाने वाली वस्तु है।आप इसे अलग-अलग रखते हैं, तो आपको वास्तु दोष लगता है। इसलिए इसे हमेशा साथ में ही रखें।इसे आप जमीन पर लिटाकर ना रखें बल्कि इसे हमेशा दीवार में सटा कर खड़े कर के रखें।
सिलबट्टे का इस्तेमाल

सिलबट्टा को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अच्छे से धो लेना चाहिए। सिलबट्टा को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे साफ सुथरा रखने से सकारात्मकता आती है। आप लकड़ी का सिलबट्टा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रहे मूसल नीम की लकड़ी का हो तो अच्छा है।
सिलबट्टे से जुड़े अन्य वास्तु नियम

*सिलबट्टा को कभी भी पैर या झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
*घर में कभी भी टूटा सिलबट्टा नहीं रखना चाहिए।अगर सिलबट्टा या मूसल टूट जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।
*सिलबट्टे पर कभी कभी नमक भी पीस लेना चाहिए। सप्ताह में एक बार सिलबट्टे को नमक पानी से जरूर धोएं। ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है।
*सिलबट्टे को धोते समय ध्यान रखें इसे हमेशा साफ पानी से धोएं। कभी-भी इसे सिर्फ पोंछ कर ना रखें। और ये भी ध्यान रखें कि इसे साबुन से ना धोएं।
ये थे सिलबट्टे से जुड़े कुछ नियम जो पुरानी मान्यताओं पर आधारित है जो आज भी कई घरों में प्रचलित है, लेकिन आधुनिकता के दौर में लोग इन नियमों का पालन करना भूल जाते हैं जिससे नुकसान भी होता है। आप भी सिलबट्टा रखते हैं, तो इन नियमों का पालन अवश्य करें, जिससे आपको लाभ ही होगा।