कैसे रखें हर मौसम में अपने वार्डरोब को व्यवस्थित? ये टिप्स काम आएंगे: Wardrobe Organizing Tips
Wardrobe Organizing Tips: बाहर कहीं घूमने जाना हो या किसी पार्टी, ऑफिस या ऐसे ही किसी दोस्त से मिलने, सबसे पहले हम अपनी अलमारी खोल कर ये निश्चित करते हैं की आखिर हम पहन कर क्या जाने वाले हैं। ऐसे में अगर हमारी अलमारी अच्छे से व्यवस्थित होगी तो हमारे लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बात सिर्फ इतनी ही नहीं की व्यवस्थित अलमारी से ही काम चल सकता है, बशर्ते आपका हर सामान सही जगह पर रखा होने की वजह से आपका समय भी बच जाएगा और अलमारी व्यवस्थित बनी रहेगी। ये बात भी काफी सही है की हर समय अलमारी व्यवस्थित रहे ऐसा थोड़ा मुश्किल है। हम चाहें तो कुछ छोटी छोटी जरुरी बातों पर ध्यान दे कर इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
आइये जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जिनका ध्यान रखने पर हमारी अलमारी से जुडी छोटी मोटी परेशानी से हमें निजात मिल जायेगी।
एक दिन निश्चित करें

समय के अभाव में काफी दिनों तक यूँ ही अलमारी बिखरी पड़ी रहती है जिसकी वजह से सारा सामान और कपड़ें इधर उधर होने लगते हैं। चाहे आपके पास समय की कमी हो पर महीने में कुछ ख़ास दिन तय करें और उस एक दिन पूरी अलमारी खाली कर के सफाई करना शुरू करें इस तरह आपकी रोज की दिनचर्या में थोड़ा बदलाव आएगा और आपकी अलमारी भी काफी साफ़ हो जायेगी।
हवा लगने दें

लम्बे समय तक अलमारी बंद रहने की वजह से उसके अंदर अजीब तरह की महक आने लगती है, कई बार सर्दियों और बारिश के मौसम की नमी से अलमारी के अंदर रखे कपडे और सामान ख़राब होने लगता है और साथ ही उनमे से सीलन की तेज़ गंध आने लगती है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए कुछ कुछ समय बाद अलमारी को खुला छोड़ दें ताकि उसमे हवा लग सके और अंदर रखे सामान का नुक़सान भी ना हो। हर मौसम में कुछ समय के लिए थोड़े दिनों बाद अलमारी खुली जरूर छोड़ें। इस तरह आपकी अलमारी अपडेट रहेगी।
हेंगर प्रयोग में लाएं

अक्सर हम कपड़े तय लगा कर अलमारी में लगाते रहते हैं जिसकी वजह से अलमारी भरी भरी लगती है और प्रेस किये हुए कपड़े भी बेकार होने लगते हैं। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए एक आसान उपाय आजमाएं। प्रेस किये हुए कपड़े तुरंत हेंगर में टांग कर अच्छे से लगा दें। इस तरह अलमारी में जगह बची रहेगी और आपके कपड़ों की लाइफ भी अच्छी बनी रहेगी।
कॉटन बैग्स का इस्तेमाल करें

अलमारी में रखी भारी साड़ियां और पार्टी में पहने जाने वाले कपड़े अक्सर दूसरे कपड़ों में लग कर रगड़ खाते हैं जिसकी वजह से उनके मोती और बाकी का नाजुक काम ख़राब होने का डर बना रहता है। कभी कभी तो हम इसी डर की वजह से हर थोड़े दिनों में इसे चेक करते रहते हैं जिसकी वजह से हमारी अलमारी में रखे बाकी के कपड़े और सामन बार बार इधर उधर होने लगता है। अस्त व्यस्त होने की वजह से ठीक तरह से रखा हुआ सामान भी अपनी जगह से इधर उधर हो जाता है। इसके लिए आजकल बाज़ार में कॉटन के बैग्स आने लगें हैं जिनके अंदर आप अपनी महंगी साड़ियां और ड्रेस रख कर उन्हें सुरक्षित तरीके से एक जगह पर संभाल सकती हैं। इस तरह आपकी अलमारी हमेशा व्यवस्थित बनी रहेगी।