वाटरप्रूफ आईलाइनर को हटाने का नेचुरल तरीका: Waterproof Eyeliner Remover
Waterproof Eyeliner Remover: मेकअप किट में लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स रखते हैं। लेकिन इस किट में सबसे अधिक इस्तेमाल आईलाइनर और लिपस्टिक का किया जाता है। यह दोनों ही प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जो हर छोटे से छोटे मौके पर लड़कियां यूज करती हैं। आईलाइनर से आंखों की खूबसूरती बढ़ती है। साथ ही आप सिंपल से भी ड्रेस में काफी ज्यादा आकर्षक नजर आते हैं।
अधिकतर महिलाएं वॉटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि इस तरह का आईलाइनर पानी या पसीने की वजह से आसानी से नहीं हटता है। लेकिन वाटरप्रूफ आईलाइनर को लेकर परेशानी तब होती है, जब आपको इसे हटाना होता है। कई बार लोग इसे पानी से हटाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से आंखों को काफी ज्यादा रगड़ना पड़ता है, जिससे नुकसान हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे, जिससे आईलाइनर को हटाने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं वाटरप्रूफ आईलाइनर को नैचुरल तरीके से कैसे हटाएं?
नारियल तेल से हटाएं

वाटरप्रूफ आईलाइनर को हटाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आंखों में होने वाली जलन को कम किया जा सकता है। साथ ही आईलाइनर को आसानी से हटाने में मदद मिलती है। अगर आप नारियल तेल से आईलाइनर को हटाते हैं, तो इससे डार्क सर्कल होने की संभावना भी कम होती है। साथ ही आंखों की थकान भी कम होती है। इसके लिए रोजाना आंखों पर नारियल तेल लगाकर आंखों की अच्छे से मसाज करें।
गुलाबजल का करें प्रयोग

आंखों से वाटरप्रूफ आईलाइनर को हटाने के लिए आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका स्किन को नुकसान नहीं होता है। साथ ही इससे आपकी आंखों के आसपास की स्किन सॉफ्ट भी होती है। आईलाइनर को हटाने के लिए एक छोटे से कॉटन बॉल्स में थोड़ा सा गुलाबजल लगाकर इसे आंखों के ऊपरी हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। ऐसा करने से आईलाइनर आसानी से हट सकता है।
क्यू टिप का इस्तेमाल

वाटर प्रूफ आईलाइनर को हटाने के लिए क्यू टिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक क्यू टिप लें, इसे माइक्रोएलर पानी या किसी तेल में डुबोएं (बादाम, नारियल या फिर ऑलिव ऑयल)। इसके बाद इसे अपने आंखों पर लगाकर अच्छे से क्लीन करें। ऐसा करने से आंखों को नुकसान नहीं होगा।
बादाम तेल का करें प्रयोग
आईलाइनर को हटाने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बादाम तेल में आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के गुण होता है। साथ ही यह डार्क सर्कल को भी कम कर सकता है। बादाम तेल का प्रयोग करने के लिए अपनी हथेली पर 2 से 3 बूंदे बादाम तेल की डालें। इसके बाद इसे अपने आंखों पर लगाकर करीब 3 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद एक कॉटन कपड़े से आंखों को पोछ लें। ऐसा करने से आईलाइनर तुरंत हट जाएगा।

वाटरप्रूफ आईलाइनर लगाने के बाद आप इन नुस्खों की मदद से इसे हटा सकते हैं। हालांकि, किसी भी नैचुरल प्रोडक्ट्स का पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि इससे होने वाली किसी भी तरह की परेशानी को कम किया जा सके।