For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ऑयल क्लींजिंग क्या है? कैसे कर सकते हैं चेहरे की तेल से क्लींजिंग: Oil Cleansing Process

त्वचा की नमी बरकरार रखना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग सबसे बेहतरीन नुस्खा है.
11:00 AM Apr 06, 2024 IST | Garima Shukla
ऑयल क्लींजिंग क्या है  कैसे कर सकते हैं चेहरे की तेल से क्लींजिंग  oil cleansing process
Summer Skin Care Tips
Advertisement

Oil Cleansing Process: ऐसे तो आपने कई तरह के फेस क्लींजिंग प्रोडक्ट मार्केट में देखे होंगे जो फेस वॉश या क्लींजिंग मिल्क के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैंI लेकिन इन सबसे हटकर अगर आप बेहतरीन क्लींजर का यूज़ करना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग भी कर सकती हैंI ऑयल क्लींजिंग ऑयल क्लींज़र का प्रयोग आजकल काफी होने लगा हैI ऑयल क्लींजिंग मैथड के जरिये चेहरे को तेल से साफ़ किया जाता हैI यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं होता और घर पर ही इसे आसानी से फॉलो कर सकते हैंI

Also read: ट्रेंडिंग है कोरियन ब्यूटी, ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स: Korean Glass Skin

क्या है ऑयल क्लींजिंग

Oil Cleansing Process
DIY Cleansing Balm

ऑयल क्लींजिंग की मदद से चेहरे की डस्ट, मेकअप या सनस्क्रीम को अच्छे से रिमूव कर सकते हैंI ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं ऑयल चेहरे से ज़्यादा बेहतर तरीके से गंदगी साफ़ करता हैI वॉटरप्रूफ मेकअप या सनस्क्रीन साधारण फेसवॉश से आसानी से साफ़ नहीं होते हैंI ज़्यादा फेसवॉश इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा फटने लगती हैI मेकअप निकालना चाहते हैं या डीप क्लीनिंग करना चाहते हैं तो ऑयल क्लीसिंग का उपयोग करना अच्छा विकल्प हो सकता हैI

Advertisement

कैसे करें ऑयल क्लींजिंग

ऑयल क्लींजिंग के लिए 1-2 चम्मच ऑयल अपने हाथों पर लेंI इसके बाद चेहरे पर 5-10 तक मसाज करेंI मसाज के बाद अपने चेहरे को ऐसे ही 2-3 मिनट के लिए खाली छोड़ दें ताकि तेल के पोषक तत्व त्वचा तक पहुँच सकेंI अब गुनगुने पानी में टॉवल डुबाकर चेहरा साफ़ कर लेंI नार्मल पानी से भी चेहरा धो सकते हैंI चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाने से चेहरे में नमी बनी रहती हैI

जानिए किस तेल का करें इस्तेमाल

Bergamot Oil
Bergamot Oil

ऑयल क्लींजिंग करने के लिए त्वचा के अनुसार तेल का चयन कर सकते हैं इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सी स्किन के लिए कौन सा तेल बेहतर रहेगा ताकि इसका भरपूर फायदा मिल सकेI

Advertisement

अगर त्वचा ऑयली, एक्ने प्रोन या मिलीजुली है तो इन तेल का प्रयोग कर सकते हैंI

  1. जोजोबा का तेल
  2. लॉन्ग का तेल
  3. गुड़हल का तेल
  4. नीलगिरी का तेल

अगर त्वचा ड्राई है तो इन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैंI
बादाम का तेल
रोज़हिप सीड ऑयल
जैतून का तेल
एवोकाडो का तेल
अगर स्किन नॉर्मल है तो आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं अगर त्वचा सेंसिटिव है तो सूरजमुखी या अंगूर के बीज का तेल का प्रयोग कर सकते हैं.

Advertisement

ऑयल क्लींजिंग के फायदे

Benefits of Oil Cleansing
Benefits of Oil Cleansing

ऑयल क्लींजिंग करने के स्किन पर कई सारे फायदे होते हैंI त्वचा की नमी बरकरार रखना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग सबसे बेहतरीन नुस्खा हैI वहीं ऑयल क्लींजिंग त्वचा को पोषण देकर दाग-धब्बों की समस्या खत्म करता हैI इसके अलावा ऑयल क्लींजिंग की मदद से त्वचा की झुर्रियां, पिंपल्स और एक्ने की परेशानी भी आसानी से सॉल्व हो सकती हैI

Advertisement
Tags :
Advertisement