For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

क्या करें जब स्कूल से आए बच्चे के व्यवहार को लेकर शिकायत: Deal with School Complain

12:30 PM Apr 04, 2024 IST | Ankita A
क्या करें जब स्कूल से आए बच्चे के व्यवहार को लेकर शिकायत  deal with school complain
Complaint of child misbehavior
Advertisement

Deal with School Complain : स्कूल में बच्चे दोस्तों के साथ कई बार मस्ती-मजाक में कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीचर की डांट तो पड़ती ही है, साथ ही घर पर शिकायत भी आती हैI कभी-कभी कुछ बच्चे गुस्से में भी दूसरे बच्चों के साथ मिसबिहेव करते हैं और उन्हें मारते भी हैंI ऐसे में जब स्कूल से बच्चे की शिकायत आती है तो पेरेंट्स एकदम से रिएक्ट करने लगते हैं और बच्चे को डांटने व मारने लगते हैंI उनसे कारण जानने के बजाए उनके साथ सख्ती बरतने लगते हैं, जिसकी वजह से बच्चा खुद को अकेला महसूस करने लगता है और उसके अन्दर और भी ज्यादा गुस्सा बढ़ने लगता हैI ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए और बच्चे के इस व्यवहार को सुधारने पर ध्यान देना चाहिएI

Also read: करियर का चुनाव करने में माता-पिता करें बच्चों की मदद: Kids Career Choice

Deal with School Complain
meet and talk to the teacher

जब बच्चे की स्कूल से शिकायत आती है तो अधिकांश माँएं डर जाती हैं और इस बात को लेकर परेशान हो जाती हैंI यहाँ तक कि उन्हें टीचर से बात करने में भी डर लगता हैI आप ऐसा कुछ बिलकुल ना करें, बल्कि आप स्कूल जाकर टीचर से इस बारे में बात करें और समझने की कोशिश करें कि आपका बच्चा ऐसा क्यों कर रहा हैI उसे स्कूल में क्या परेशानी हो रही है, ताकि कारण जानने के बाद आप बच्चे की मदद कर सकें और उसके व्यवहार में बदलाव लाने के लिए प्रयास कर सकेंI

Advertisement

Stictness
Do not be strict with the child

स्कूल से मिसबिहेव की शिकायत आने पर एकदम से बच्चे को मारने ना लगें और ना ही उसे डांटेI कभी-कभी कुछ पेरेंट्स शिकायत आने के बाद बच्चे के साथ बहुत ज्यादा सख्ती दिखाने लगते हैंI वे बच्चे को बाहर जाने से रोकते हैं, दूसरे बच्चों के साथ खेलने की अनुमति नहीं देते हैंI ऐसा करके आप अपने बच्चे को खुद से दूर करने का काम करती हैं, क्योंकि आपके ऐसे व्यवहार के कारण उसके अन्दर क्रोध बढ़ता जाता है और गुस्से में वह आपके साथ भी गलत व्यवहार करना शुरू कर देता हैI इसलिए आप बच्चे को प्यार से समझाएं ताकि वह आपकी बात समझें और आपसे अपनी बात भी शेयर करेI

misbehavior
Know the reason for misbehavior

जब स्कूल से बच्चे की मिसबिहेव की शिकायत आए तो सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि आपका बच्चा ऐसा क्यों कर रहा हैI स्कूल में कोई उसे परेशान तो नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से आपका बच्चा तंग होकर ऐसा बिहेब कर रहा हैI जब आपको अपने बच्चे के मिसबिहेव का कारण पता चल जाएगा, तो आपको उसके व्यवहार को सुधारने में आसानी होगीI

Advertisement

Home Environment
Try to improve the environment at home

अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे घर में जिस तरह का माहौल देखते हैं, वही सीखते हैं और फिर स्कूल में भी अपने दोस्तों के साथ भी वैसा ही करते हैंI इसलिए आप अपनी तरफ से घर का माहौल सकारात्मक बनाने की कोशिश करें और कोई भी ऐसी चीज़ ना करें जिससे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement