पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए दें ये 5 सरप्राइज़: Wife Appreciation Day
Wife Appreciation Day: पत्नी अपने पति की हर छोटी-छोटी जरूरत का ख्याल रखती हैI साथ ही हर अवसर पर स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज देना भी नहीं भूलती हैI जब आपकी पत्नी आपका इतना ध्यान रखती है तो ये आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितनी खास हैं और इसके लिए वाइफ एप्रिसिएशन डे से अच्छा और कोई दूसरा मौका नहीं हो सकता हैI
हर साल दुनियाभर में सिंतबर महीने का तीसरा रविवार 'वाइफ एप्रिसिएशन डे' यानी 'पत्नी प्रशंसा दिवस' के रूप में मनाया जाता हैI इस स्पेशल दिन पर पति खासतौर पर अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा गिफ्ट देकर उनका शुक्रिया अदा करते हैंI उनके साथ समय बिताते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैंI ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को खास फील करवाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस दिन को खास बना सकते हैंI
घर के काम में मदद करें

आप भी जानते हैं कि आपकी पत्नी दिन भर घर के कामों में कितना व्यस्त रहती हैI ऐसे में आप वाइफ एप्रिसिएशन डे के अवसर पर घर के काम में मदद करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैंI इससे पत्नी को तो अच्छा लगेगा ही साथ ही आप दोनों को साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगाI
घर पर सरप्राइज़ प्लान करें

‘वाइफ एप्रिसिएशन डे’ के अवसर पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए घर पर ही खूबसूरत सा सरप्राइज़ प्लान कर सकते हैंI इसके लिए आप घर पर पार्टी रख सकते हैंI आप चाहें तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी ले सकते हैंI आप दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर पार्टी प्लान कर सकते हैं और सब साथ मिलकर वाइफ एप्रिसिएशन डे मना सकते हैंI
पत्नी को गिफ्ट दें

गिफ्ट तो पत्नियों को सबसे ज्यादा पसंद होता है, खासकर अगर गिफ्ट उनकी पसंद का मिल जाएI इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद का कोई गिफ्ट दे सकते हैंI आप उन्हें कोई ड्रेस, ज्वैलरी, बैग या किचन से जुड़ा कोई उपकरण गिफ्ट कर सकते हैं, यकीन मानिए गिफ्ट पाकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगीI
कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं

आप इस खास मौके पर अपनी पत्नी को बाहर घुमाने का प्लान भी बना सकते हैंI आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं या एक दो दिन के लिए कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैंI इससे आप दोनों एकदूसरे के करीब आएंगे और खुद को रिफ्रेश भी कर सकेंगेI
रोमांटिक डिनर प्लान करें
इस दिन आप अपनी पत्नी के लिए रोमांटिक डिनर डेट प्लान कर सकते हैंI इससे आप दोनों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय मिलेगा और आप इस रोमांटिक माहौल में पत्नी को बता भी सकते हैं कि वे आपके लिए कितनी खास हैंI