For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए दें ये 5 सरप्राइज़: Wife Appreciation Day

07:00 AM Sep 15, 2023 IST | Ankita A
पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए दें ये 5 सरप्राइज़  wife appreciation day
Advertisement

Wife Appreciation Day: पत्नी अपने पति की हर छोटी-छोटी जरूरत का ख्याल रखती हैI साथ ही हर अवसर पर स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज देना भी नहीं भूलती हैI जब आपकी पत्नी आपका इतना ध्यान रखती है तो ये आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितनी खास हैं और इसके लिए वाइफ एप्रिसिएशन डे से अच्छा और कोई दूसरा मौका नहीं हो सकता हैI

हर साल दुनियाभर में सिंतबर महीने का तीसरा रविवार 'वाइफ एप्रिसिएशन डे' यानी 'पत्नी प्रशंसा दिवस' के रूप में मनाया जाता हैI इस स्पेशल दिन पर पति खासतौर पर अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा गिफ्ट देकर उनका शुक्रिया अदा करते हैंI उनके साथ समय बिताते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैंI ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी को खास फील करवाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस दिन को खास बना सकते हैंI

घर के काम में मदद करें

Wife Appreciation Day
help with house work

आप भी जानते हैं कि आपकी पत्नी दिन भर घर के कामों में कितना व्यस्त रहती हैI ऐसे में आप वाइफ एप्रिसिएशन डे के अवसर पर घर के काम में मदद करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैंI इससे पत्नी को तो अच्छा लगेगा ही साथ ही आप दोनों को साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगाI

Advertisement

घर पर सरप्राइज़ प्लान करें

plan a surprise at home
plan a surprise at home

‘वाइफ एप्रिसिएशन डे’ के अवसर पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए घर पर ही खूबसूरत सा सरप्राइज़ प्लान कर सकते हैंI इसके लिए आप घर पर पार्टी रख सकते हैंI आप चाहें तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद भी ले सकते हैंI आप दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर पार्टी प्लान कर सकते हैं और सब साथ मिलकर वाइफ एप्रिसिएशन डे मना सकते हैंI

पत्नी को गिफ्ट दें

Give gift to wife

गिफ्ट तो पत्नियों को सबसे ज्यादा पसंद होता है, खासकर अगर गिफ्ट उनकी पसंद का मिल जाएI इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को उनकी  पसंद का कोई गिफ्ट दे सकते हैंI आप उन्हें कोई ड्रेस, ज्वैलरी, बैग या किचन से जुड़ा कोई उपकरण गिफ्ट कर सकते हैं, यकीन मानिए गिफ्ट पाकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगीI

Advertisement

कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं

plan an outing

आप इस खास मौके पर अपनी पत्नी को बाहर घुमाने का प्लान भी बना सकते हैंI आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं या एक दो दिन के लिए कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैंI इससे आप दोनों एकदूसरे के करीब आएंगे और खुद को रिफ्रेश भी कर सकेंगेI

रोमांटिक डिनर प्लान करें

इस दिन आप अपनी पत्नी के लिए रोमांटिक डिनर डेट प्लान कर सकते हैंI इससे आप दोनों को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय मिलेगा और आप इस रोमांटिक माहौल में पत्नी को बता भी सकते हैं कि वे आपके लिए कितनी खास हैंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement