For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

आपकी हर बात पर राजी हो जाएगी पत्नी, बस अपनाकर देखें ये तरीके: Wife Appreciation Day Tips

सितंबर के तीसरे रविवार को हर साल 'वाइफ एप्रिसिएशन डे' सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 17 सितंबर को आ रहा है। वाइफ एप्रिसिएशन डे की शुरुआत साल 2006 में हुई।
06:30 PM Sep 14, 2023 IST | Ankita Sharma
आपकी हर बात पर राजी हो जाएगी पत्नी  बस अपनाकर देखें ये तरीके  wife appreciation day tips
Advertisement

Wife Appreciation Day Tips: अपनी मेहनत की तारीफ किसे पसंद नहीं होती। एक छोटी सी तारीफ किसी का दिन बना सकती है। ऐसे में दिनभर घर के कामों में जुटी रहने वाली अपनी पत्नी को अगर आप तारीफ के दो बोल कह देंगे तो यकीन मानिए, उन्हें दिल से खुशी मिलेगी। सितंबर के तीसरे रविवार को हर साल 'वाइफ एप्रिसिएशन डे' सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 17 सितंबर को आ रहा है। वाइफ एप्रिसिएशन डे की शुरुआत साल 2006 में हुई। हालांकि ये शानदार दिन कैसे, क्यों और किसने शुरू किया, जिसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों ने इसे दिल से अपनाया और सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। 

कह डालें दिल की बात

Wife Appreciation Day Tips
If you also want to know the secret of happy life then support your wife emotionally.

अगर आप भी हैप्पी लाइफ का सीक्रेट जानना चाहते हैं तो अपनी पत्नी को इमोशनल सपोर्ट करें और उसका साथ दें। अक्सर लोग मजाक में कहते हैं कि सुखी रहना है तो बीवी की तारीफ करते रहें। यह बात कुछ हद तक सही भी है। पत्नी घर व्यवस्थित रखने के साथ ही पूरे परिवार का ध्यान रखती है। इस बात को अधिकांश पुरुष मानते और समझते हैं, लेकिन अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने में वे पीछे रह जाते हैं। आप ऐसी गलती बिलकुल न करें। एक प्यारा सा कार्ड लें और दिल खोलकर अपनी पत्नी की तारीफ करें। आप देखना शब्दों के ये मोती उनके दिल में हार बनकर चमक उठेंगे। अगर कार्ड नहीं दे रहे तो आपकी थोड़ी सी तारीफ भी उन्हें मेंटल सपोर्ट देगी। दरअसल, हर पत्नी के लिए पति की ओर से मिला इमोशनल सपोर्ट सबसे ज्यादा प्यारा होता है। 

छोटे ट्रिप्स करें प्लान

कोशिश करें कि दो माह में एक बार छोटी ट्रिप प्लान करें।
Try to plan a short trip once in two months

आजकल हर कोई लाइफ में बिजी है। सुबह ऑफिस जाने की जल्दी और शाम तक दफ्तर की थकान। ऐसे में पति-पत्नी आपस में बात ही नहीं कर पाते। इस परेशानी का हल है हॉलिडे ट्रिप। कोशिश करें कि दो माह में एक बार छोटी ट्रिप प्लान करें। ऐसा करने से आपको एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और आपकी पत्नी को घर के कामों से आराम भी मिलेगा।

Advertisement

डिनर डेट करें प्लान

आप पूरी तैयारी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर प्लान करें।
You plan a candle light dinner with complete preparation.

आप अपनी प्यारी वाइफ के लिए डिनर डेट प्लान करें। इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आप डिनर पर बाहर चले जाएं। बल्कि आप पूरी तैयारी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर प्लान करें। फूलों से टेबल डेकोरेट करवाएं। अपनी पत्नी को उपहार व फूल दें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं।

गिफ्ट देना न भूलें

सरप्राइज गिफ्ट सभी का दिन बना देते हैं।
Surprise gifts make everyone's day.

सरप्राइज गिफ्ट सभी का दिन बना देते हैं। ऐसे में आप सिर्फ वाइफ एप्रिसिएशन डे पर ही नहीं, बल्कि हर थोड़े समय में अपनी वाइफ को उनकी पसंद के गिफ्ट जरूर दें। ऐसा करने से उन्हें यह महसूस होगा कि आपके लिए वो कितनी स्पेशल हैं और आप उनकी कितनी केयर करते हैं। आप अपनी वाइफ को ज्वेलरी, परफ्यूम, मेकअप किट, ड्रेस आदि उपहार में दे सकते हैं।

Advertisement

अरेंज करें एक पार्टी

arrange a party
You can arrange a party for them

अगर आपकी वाइफ पार्टीज और गेट टू गेदर की शौकीन हैं तो आप उनके लिए एक पार्टी अरेंज कर सकते हैं। इस पार्टी में अपनी वाइफ की क्लोज फ्रेंड्स को बुलाएं। हां, ध्यान रखें फूड आप बाहर से ही ऑर्डर करें।

बनाएं ब्रेकफास्ट और डिनर

जब बात वाइफ के लिए खास दिन सेलिब्रेट करने की है तो उसे काम से एक दिन की छुट्टी देने का आइडिया भी शानदार रहेगा। संडे के दिन आप भी फ्री होते हैं, ऐसे में अपनी वाइफ के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक, एक दिन आप ही बनाएं और उन्हें स्पेशल फील करवाएं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement