स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

अपने बच्चे को गलत साइज के जूते पहनाती हैं, तो हो जाइए सावधान: Wrong Size Shoes Effects

03:30 PM May 29, 2023 IST | Ankita A
Wrong Size Shoes Effects
Advertisement

Wrong Size Shoes Effects: हम में से अधिकांश पेरेंट्स जब भी अपने बच्चों के लिए जूते खरीदते हैं, तो हमेशा बच्चों के साइज से एक साइज बड़ा ही खरीदते हैंI पेरेंट्स ऐसा सोचते हैं कि जूता बड़ा रहेगा, तो अगले साल तक चलेगा। आप भी ऐसा ही करती हैं ना? माएं अपने बच्चों को या तो बच्चों के पैर के साइज से छोटे जूते पहनाती हैं या काफी बड़े, बहुत ही कम बच्चे होते हैं जो परफेक्ट साइज के जूते पहनते हैंI हम सब ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम गलत साइज के जूते पहनने के खतरे से अनजान हैंI जी हाँ, आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन बच्चों को गलत साइज के जूते पहनाने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैI

Advertisement

एथलीट फुट डिसीज़

Athlete's foot Disease

यह बीमारी पैरों की उंगलियों के बीच में होती हैI इसमें संक्रमण के कारण पैरों में खुजली और जलन होती हैI अगर बच्चे साइज से छोटे जूते पहनते हैं तो उनकी उंगलियों के बीच पसीना निकलने लगता है जो संक्रमण का कारण बनता है, और इससे उनमें एथलीट फुट रोग की समस्या होती हैI

Advertisement

हैमर टो की समस्या

बच्चों को ज्यादा टाइट जूते पहनाने पर ये समस्या आती हैI इसमें पैरों की उंगलियां मुड़ने लगती हैI इस रोग में अंगूठे की साथ वाली उंगली पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है और बीच की उंगली पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण दर्द भी हो सकता हैI

Advertisement

पैरों के शेप पर असर

Foot Size

बच्चों को उनकी साइज के जूते नहीं पहनाने पर पैरों के आकार खराब होते हैंI अंगूठे के पास की हड्डी बाहर निकल जाती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जूता बड़ा होने के कारण पैरों को फैलने के लिए  ज्यादा जगह मिलता हैI इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि उम्र से पहले ही बच्चे के पैर बड़े हो जाते हैं, जिसके कारण आपको बच्चे के लिए बार बार जूता खरीदना पड़ता हैI

Advertisement

फुट कॉर्न

फुट कॉर्न यानी पैरों में कील निकलनाI ये तलवों में होता हैI तलवे की बाहरी सतह पर गलत जूते पहनने से दबाव पड़ता है जिससे वहां की त्वचा सख्त होकर इकट्ठी हो जाती हैI इसमें बच्चों को दर्द भी होता हैI

पैरों के लिए आरामदायक नहीं

बच्चों को उनकी पैरों के साइज से बड़े जूते पहनाने पर ये जूते उनके लिए आरामदायक नहीं होते हैं, इससे बच्चों को चलने में असुविधा होती हैI कई बार बच्चे इसके कारण चलते चलते गिर भी जाते हैंI इसलिए उनके साइज़ से बड़े जूते पहनाने से बचेंI

बच्चों के लिए सही साइज के जूते का चुनाव इस तरह से करें-

Tags :
grehlakshmihealthkids shoesShoes Size Effect
Advertisement
Next Article