For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

आखिर किस राशि के लोग देते हैं सबसे बेहतरीन सलाह: Zodiac Sign Vastu

चाहें आप ज्योतिष और राशियों में विश्वास करें या ना करें, राशियां तो अपना असर सब पर दिखाती हैं। ऐसे में यह जानना बहुत अहम हो जाता है की जीवन के मुश्किल पड़ाव में किस राशि के व्यक्ति से सलाह लेना कितना फायदेमंद होता है।
06:00 AM Sep 06, 2023 IST | Renuka Goswami
आखिर किस राशि के लोग देते हैं सबसे बेहतरीन सलाह  zodiac sign vastu
Advertisement

Zodiac Sign Vastu: आजकल के जमाने में अगर सबसे ज्यादा आसानी से मिलने वाली कोई चीज है तो वो है 'सलाह'। वो बात अलग है कि हम सुनते तो सबकी हैं, लेकिन करते अपने दिल की ही हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की हमारा ज्योतिष विज्ञान इस विषय में अपनी अलग राय रखता है, एस्ट्रोलॉजी मुताबिक सही या गलत की सलाह देना भी राशियों का ही खेल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन-सी राशि के लोग देते हैं सबसे बेहतरीन और फायदेमंद सलाह !

Read More : श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जानिये पूजा विधि: Janmashtami 2023 Puja

आपकी राशि तय करती है कि आप कैसी सलाह देते हैं

कन्या

Zodiac Sign Vastu
Zodiac Sign Vastu-Virgo

आपने सुना होगा कि एक होता है किंग और एक होता है किंग मेकर। अगर देखा जाए तो किंग मेकर की भूमिका किंग से कहीं अधिक होती है। कन्या राशि वाले भी किंग मेकर की ही तरह होते हैं और इसी बात से इनकी अक्लमंदी का भी पता लग जाता है, ऐसे लोग सर्वोत्तम सलाह देने वाले होते हैं।

Advertisement

मकर

capricorn
Zodiac Wheel universe colourful backdrop loops. Use them to enhance any astrology video presentation or motion graphics project.

यदि मुश्किल समय में आप एक सहारा या अपना ग़म हलका करने के लिए एक कंधा ढूंढ रहे हैं तो वह तो आपको यहां नहीं मिलेगा, लेकिन हां! आपको मकर राशि वालों के पास अपनी सभी छोटी-बड़ी समस्याओं के हल ज़रूर मिल जाएंगे।

मीन

pisces
pisces

अगर आप दुनिया के विचारों और हिदायतों को सुन सुनकर थक गए हैं और आपको कुछ अधिक नहीं बस एक ऐसा इंसान चाहिए जो आपके सारे दुख, दर्द और परेशानियों को सुने और उन्हें समझे तो ऐसे में मीन राशि के लोग आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे।

Advertisement

कुंभ

aquarius
aquarius

कुंभ राशि के लोग बड़े ही महान और खुले विचारों वाले होते हैं, इनकी दूरदर्शी सोच और सलाह आपको अपनी परेशानियों से निकलने और फिर सही राह पर आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।

वृश्चिक

scorpio
scorpio

जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब लगता है कि सारे रास्ते बंद हो गए हैं और सब कुछ खत्म हो गया है, ऐसे समय में व्रश्चिक राशि के जातक आपको अपने घावों को भरने और फिर से स्वस्थ महसूस करने में मदद करेंगे। इनकी सलाह कारगर होती हैं।

Advertisement

तुला

libra
libra

जब बात तुला राशि वालों की हो तो आप इनकी तुलना करेले से कर सकते हैं। जी हाँ! सुनने में थोड़ा विचित्र लगेगा पर यह सच है। इनकी बातें हमेशा करेले की तरह कड़वी होती हैं लेकिन जितना फायदेमंद करेला हमारे लिए होता है उतनी ही फायदेमंद इन लोगों की सलाह होती है।

मेष

aries

मेष राशि के व्यक्ति बाकी सभी व्यक्तिओं की तुलना में अधिक मैच्योर होते हैं जिसके कारण यह लोग बोलते तो कम हैं लेकिन करते बहुत हैं। अगर इन लोगों से आपके अच्छे रिश्ते हैं तो यह आपके लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा सकते हैं। इनकी सलाह बेहतरीन होती है।

यह भी पढ़ें:  क्या सच में पाइराइट है मनी-मैगनेट? ट्राई करें पाइराइट से बनी यह सुंदर एक्सेसरीज: Magnet Pyrite Accessories

वृषभ

taurus
taurus

इस राशि के लोग बड़े ही मासूम होते हैं, यह बहुत धैर्यवान, दयालु और सहानुभूति रखने वाले होते हैं। इनके पास भले ही आपकी सभी समस्याओं का हल हो या ना हो लेकिन यह कभी आपको अच्छे या बुरे के लिए जज नहीं करेंगे और हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।

मिथुन

gemini
gemini

इन्हें समझना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि यह लोग सभी के प्रति दोहरा रवैय्या रखते हैं। इनसे सलाह लेना बेकार है।जहाँ ये आपको सहानुभूति देते हैं और आपके आंसु पूंछते हैं वहीं यह आपकी बातें औरों को बताकर आपका मज़ाक़ भी बना सकते हैं। इनसे सलाह लेना बेकार है।

कर्क

cancer
cancer

इनका हृदय एकदम माँ के हृदय के समान होता है, चोट आपको लगेगी तो दर्द इनको होगा। ये बेहतरीन सलाह देते हैं। पालन-पोषण की भावना के साथ, इनके ईमानदार और प्रेमपूर्ण स्वभाव में आपके सर्वोत्तम हित के अलावा कुछ भी नहीं होता है। ये बेहतरीन सलाह देते हैं।

धनु

Sagittarius
Sagittarius

धनु राशि के व्यक्ति के पास आपके जीवन की गुत्थियों को सुलझाने के लिए सबसे अच्छी सलाह और दृष्टिकोण होता है। लेकिन यह लोग एक जगह और एक बात पर अधिक समय पर टिक नहीं सकते हैं इसलिए ये लोग बेकार सलाह देते हैं।

सिंह

Leo
Leo

इस राशि के व्यक्तिओं के पास आपकी समस्या से मिलता-जुलता अपनी ज़िंदगी का कोई ना कोई किस्सा ज़रूर होता है जिसे सुनाकर यह चाहते हैं कि आप भी वही करें जो इन्होनें खुद उस स्तिथि में किया था, पर ये अच्छी सलाह नहीं देते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement