आखिर किस राशि के लोग देते हैं सबसे बेहतरीन सलाह: Zodiac Sign Vastu
Zodiac Sign Vastu: आजकल के जमाने में अगर सबसे ज्यादा आसानी से मिलने वाली कोई चीज है तो वो है 'सलाह'। वो बात अलग है कि हम सुनते तो सबकी हैं, लेकिन करते अपने दिल की ही हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की हमारा ज्योतिष विज्ञान इस विषय में अपनी अलग राय रखता है, एस्ट्रोलॉजी मुताबिक सही या गलत की सलाह देना भी राशियों का ही खेल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन-सी राशि के लोग देते हैं सबसे बेहतरीन और फायदेमंद सलाह !
Read More : श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जानिये पूजा विधि: Janmashtami 2023 Puja
आपकी राशि तय करती है कि आप कैसी सलाह देते हैं
कन्या

आपने सुना होगा कि एक होता है किंग और एक होता है किंग मेकर। अगर देखा जाए तो किंग मेकर की भूमिका किंग से कहीं अधिक होती है। कन्या राशि वाले भी किंग मेकर की ही तरह होते हैं और इसी बात से इनकी अक्लमंदी का भी पता लग जाता है, ऐसे लोग सर्वोत्तम सलाह देने वाले होते हैं।
मकर

यदि मुश्किल समय में आप एक सहारा या अपना ग़म हलका करने के लिए एक कंधा ढूंढ रहे हैं तो वह तो आपको यहां नहीं मिलेगा, लेकिन हां! आपको मकर राशि वालों के पास अपनी सभी छोटी-बड़ी समस्याओं के हल ज़रूर मिल जाएंगे।
मीन

अगर आप दुनिया के विचारों और हिदायतों को सुन सुनकर थक गए हैं और आपको कुछ अधिक नहीं बस एक ऐसा इंसान चाहिए जो आपके सारे दुख, दर्द और परेशानियों को सुने और उन्हें समझे तो ऐसे में मीन राशि के लोग आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे।
कुंभ

कुंभ राशि के लोग बड़े ही महान और खुले विचारों वाले होते हैं, इनकी दूरदर्शी सोच और सलाह आपको अपनी परेशानियों से निकलने और फिर सही राह पर आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।
वृश्चिक

जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब लगता है कि सारे रास्ते बंद हो गए हैं और सब कुछ खत्म हो गया है, ऐसे समय में व्रश्चिक राशि के जातक आपको अपने घावों को भरने और फिर से स्वस्थ महसूस करने में मदद करेंगे। इनकी सलाह कारगर होती हैं।
तुला

जब बात तुला राशि वालों की हो तो आप इनकी तुलना करेले से कर सकते हैं। जी हाँ! सुनने में थोड़ा विचित्र लगेगा पर यह सच है। इनकी बातें हमेशा करेले की तरह कड़वी होती हैं लेकिन जितना फायदेमंद करेला हमारे लिए होता है उतनी ही फायदेमंद इन लोगों की सलाह होती है।
मेष

मेष राशि के व्यक्ति बाकी सभी व्यक्तिओं की तुलना में अधिक मैच्योर होते हैं जिसके कारण यह लोग बोलते तो कम हैं लेकिन करते बहुत हैं। अगर इन लोगों से आपके अच्छे रिश्ते हैं तो यह आपके लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा सकते हैं। इनकी सलाह बेहतरीन होती है।
यह भी पढ़ें: क्या सच में पाइराइट है मनी-मैगनेट? ट्राई करें पाइराइट से बनी यह सुंदर एक्सेसरीज: Magnet Pyrite Accessories
वृषभ

इस राशि के लोग बड़े ही मासूम होते हैं, यह बहुत धैर्यवान, दयालु और सहानुभूति रखने वाले होते हैं। इनके पास भले ही आपकी सभी समस्याओं का हल हो या ना हो लेकिन यह कभी आपको अच्छे या बुरे के लिए जज नहीं करेंगे और हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।
मिथुन

इन्हें समझना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि यह लोग सभी के प्रति दोहरा रवैय्या रखते हैं। इनसे सलाह लेना बेकार है।जहाँ ये आपको सहानुभूति देते हैं और आपके आंसु पूंछते हैं वहीं यह आपकी बातें औरों को बताकर आपका मज़ाक़ भी बना सकते हैं। इनसे सलाह लेना बेकार है।
कर्क

इनका हृदय एकदम माँ के हृदय के समान होता है, चोट आपको लगेगी तो दर्द इनको होगा। ये बेहतरीन सलाह देते हैं। पालन-पोषण की भावना के साथ, इनके ईमानदार और प्रेमपूर्ण स्वभाव में आपके सर्वोत्तम हित के अलावा कुछ भी नहीं होता है। ये बेहतरीन सलाह देते हैं।
धनु

धनु राशि के व्यक्ति के पास आपके जीवन की गुत्थियों को सुलझाने के लिए सबसे अच्छी सलाह और दृष्टिकोण होता है। लेकिन यह लोग एक जगह और एक बात पर अधिक समय पर टिक नहीं सकते हैं इसलिए ये लोग बेकार सलाह देते हैं।
सिंह

इस राशि के व्यक्तिओं के पास आपकी समस्या से मिलता-जुलता अपनी ज़िंदगी का कोई ना कोई किस्सा ज़रूर होता है जिसे सुनाकर यह चाहते हैं कि आप भी वही करें जो इन्होनें खुद उस स्तिथि में किया था, पर ये अच्छी सलाह नहीं देते हैं।