स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

शीर्षक: ए चंदा सुन- गृहलक्ष्मी की कविता

04:01 PM Jul 21, 2022 IST | Sapna Jha
Aee Chanda Sun
Advertisement

गृहलक्ष्मी की कविता-

Advertisement

ए चंदा,आज तुझसे
कुछ बातें करनी हैं
कुछ अपनी कहनी है
कुछ तेरी सुननी है
क्यों सदा निहारता है तू
यूं टकटकी लगा धरा को
क्या तुझे भी किसी ने
छला है बेहिसाब
क्या तेरा भी मेरी तरह
खिन्न है मन आज
तू क्यों है इतना शांत
क्यों सियें हैं तेरे अधर
कुछ तो हाल ए दिल खोल
चल मान लिया मैंने
तू है गमगीन बहुत
नहीं फूटेंगे स्वर तेरे
पर एक बात तो बता
कब तक रहेगा यूं तू
तन्हा तन्हा ख़ुद में सिमटा
मेरी तरह क्या तू भी अधीर है

Advertisement

क्या हालत अंतर्मन की तेरे
मेरी ही तरह गंभीर है
चल आज तेरे मौन का
मान रख लेती हूं
अपने दिल का हाल आज
मैं ही बयां कर देती हूं
सुन चंदा ,
बहुत थक चुकी अब मैं
ओढ़ दोहरेपन के लिबास को
चाहती हूं निकल जाना
दूर बहुत दूर कहीं
जहां पीछा न करे
परछाई तक मेरी
सुकून पाना चाहती हूं अब
भूलकर उन सब जख्मों को
जो मिले इस बेदर्द दुनिया से
और,
बन जाना चाहती हूं
मैं बिल्कुल तेरे जैसी
दूर सबसे दूर
ताकि छू न पाए
आज के बाद कोई
संतप्त रूह को मेरी
न कर पाए छलनी इसे
न कर पाए जज़्बात को मेरे
कोई फिर से तार तार
कोई फिर से तार तार..

Advertisement

Advertisement
Tags :
कथा-कहानीकविता कहानीगृहलक्ष्मी कहानियांहिंदी कथाएंGrehlakshmi poemkavitapoemPoem in Hindi
Advertisement
Next Article