For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एक्‍ट 4 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्‍प

ट्यूबरक्‍लॉसिस की रोकथाम में एक्‍स 4 टैबलेट लाभदायक होती है। ये टैबलेट संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रोऑर्गेनिज्‍म के विकास को रोकने में मदद कर सकती है।
11:30 AM Sep 26, 2023 IST | Garima Shrivastava
एक्‍ट 4 टैबलेट  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्‍प
AKT 4 Tablet
Advertisement

AKT 4 Tablet: तीन महीने से अधिक खांसी या सांस लेने में परेशानी ट्यूबरक्‍लोसिस (टीबी) यानी तपेदिक के लक्षण हो स‍कते हैं। ये एक लंग्‍स संबंधित समस्‍या है जिसका सही इलाज न किया जाए तो ये बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। ट्यूबरक्‍लॉसिस की रोकथाम में एक्‍स 4 टैबलेट लाभदायक होती है। ये टैबलेट संक्रमण पैदा करने वाले माइक्रोऑर्गेनिज्‍म के विकास को रोकने में मदद कर सकती है। एक्‍ट 4 टैबलेट किट के रूप में आती है जिसका सेवन बिना चिकित्‍सक की सलाह के करना हानिकारक हो सकता है। इस दवा को नसों के संक्रामक रोग, त्‍वचा संबंधी रोग और मानसिक संक्रमण की स्थिति में भी प्रिस्‍क्राइब किया जा सकता है। ये टैबलेट काफी प्रभावी और असरदार है,  जिसका पूरा डोज लेने से टीबी जैसी घातक बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। एक्‍ट 4 टैबलेट कैसे काम करती है और इसका क्‍या उपयोग है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

एक्‍ट 4 टैबलेट की रासायनिक संरचना -AKT 4 Tablet Composition

AKT 4 Tablet
Chemical composition of AKT 4 Tablet

एक्‍ट 4 टैबलेट का निर्माण ल्‍यूपिन लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाता है। इस टैबलेट में एथमब्‍युटोल, आइसोनियाजि़ड, पाइराजि़नामाइड और रिफैम्पिसिन जैसे कंपाउंड्स को शामिल किया गया है। ये कंपाउंड्स मिलकर टीबी यानी ट्यूबरक्‍लोसिस को फैलाने वाले संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। ये टैबलेट किट के रूप में उपलब्‍ध है। टैबलेट में मौजूद रिफैम्पिसिन बैक्‍टीरियल एंजाइम को निष्क्रिय कर देता है जो टीबी बैक्‍टीरिया को आवश्‍यक प्रोटीन बनाने और प्रजनन के लिए आवश्‍यक होता है। वहीं एथमब्‍युटोल और पायराजिनमाइड बैक्‍टीरिया के विकास को धीमा करता है।

एक्‍ट 4 टैबलेट के उपयोग- AKT 4 Tablet Uses

एक्‍ट 4 टैबलेट बैक्‍टीरिया को मारता है और संक्रमण को खत्‍म करने में मदद करता है। एथमब्‍युटोल और पायराजिनमाइड, इन बैक्‍टीरिया की ग्रोथ को धीमा करने का काम करते हैं। इसका मुख्‍य उपयोग टीबी की रोकथाम के लिए किया जाता है। रिफैम्पिसिन, एथमब्‍यूटोल और पायराजिनमाइड जैसे कंपाउंड्स बैक्‍टीरिया को फैलने से रोकते हैं। साथ ही इस टैबलेट का यूज स्‍किन और पेट के इंफेक्‍शन को कम करने में भी किया जा सकता है।

Advertisement

Read More : वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग । अपराइज d3 कैप्सूल: उपयोग

एक्‍ट 4 टैबलेट के फायदे -AKT 4 Tablet Benefits

AKT 4 Tablet Benefits
AKT 4 Tablet Benefits

टीबी में फायदेमंद – एक्‍ट 4 टैबलेट को मुख्‍य रूप से टीबी जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए किया जाता है। ये बैक्‍टीरिया के विकास को धीमा करने का काम बखूबी कर सकता है। इस दवा का उपयोग टीबी, रीढ़ की हड्डी को कवर करने वाली झिल्‍ली के माइक्रोऑर्गेनिज्‍म इंफेक्‍शन, स्किन इंफेक्‍शन और फथीसिस रोग के उपचार के लिए भी किया जा सकता है।

Advertisement

एंटीबायोटिक का काम- एक्‍ट 4 टैबलेट एक एंटीबायोटिक की तरह काम करती है। ये टैबलेट शरीर में मौजूद बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को कम करने और उसे फैलने से रोकने में भी मदद करती है। लेकिन इसका उपयोग सामान्‍य श्‍वांस संबंधित समस्‍या और खांसी में नहीं किया जाता।

एक्‍ट 4 टैबलेट के नुकसान या साइड इफेक्‍ट्स -AKT 4 Tablet Side Effects

एक्‍ट 4 टैबलेट का उपयोग
AKT 4 Tablet Side Effects

एक्‍ट 4 टैबलेट का इस्‍तेमाल बिना चिकित्‍सक की सलाह के करना नुकसानदायक हो सकता है। इस टैबलेट के कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट्स हो सकते हैं जिसे नजरअंदाज करना कुछ मामलों में हानिकारक भी हो सकता है।

Advertisement

- उल्‍टी

- रैशेज

- अधिक पसीना आना

- कफ की समस्‍या

- मितली आना

- फीवर

- सैलवेशन

- डार्क कलर की यूरिन

- आंखों में पानी

- लीवर इंफेक्‍शन

- पीलिया

- ब्‍लड में यूरिन एसिड

- देखने में परेशानी

- हाथ-पैर में दर्द

- जोड़ों में दर्द

- खुजली

- भूख में कमी

- थकान

- त्‍वचा में खुजली

- चकत्‍ते

- शुष्‍क मुंह

- मानसिक परेशानी

- एक्‍यूट एलर्जी

- पेट या आंतों के छाले

- बेचैनी महसूस होना

Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान। ओंडेम  टैबलेट: नुकसान

एक्‍ट 4 टैबलेट का इस्‍तेमाल कैसे करें- How To Take AKT 4 Tablet

एक्‍ट 4 टैबलेट का उपयोग
How To Take AKT 4 Tablet

एक्‍ट 4 टैबलेट का सेवन करने से पहले चिकित्‍सक की सलाह लेना आवश्‍यक होता है। साथ‍ ही चिकित्‍सक की दिशा-निर्देशों को अच्‍छी तरह फॉलो करने पर ही लाभ मिल सकता है।

- एक्‍ट 4 टैबलेट की खुराक और सेवन करने का तरीका हर एक पेशेंट के लिए अलग हो सकती है।

- दवा का सेवन लिंग, आयु, वजन और बीमारी की गंभरीता के आधार पर किया जाता है।

- दवा का सेवन खाली पेट किया जाना चाहिए।

- साथ ही एक्‍ट 4 टैबलेट का सेवन रोजाना एक ही समय पर किया जाना जरूरी होता है।

- टैबलेट का सेवन पानी के साथ मौखिक रूप से किया जाता है। इसे तोड़ने या चबाने की कोशिश न करें।

- चिकित्‍सक के दिशा-निर्देश के अनुसार इस दवा का सेवन करें। बीच में दवा का सेवन बंद न करें। अन्‍यथा बीमारी दोबारा बढ़ सकती है।

- एक्‍ट 4 टैबलेट का सेवन दिन में दो बार किया जा सकता है लेकिन चिकित्‍सक के अनुसार की इसकी खुराक लें।

- जिन लोगों को पहले से किडनी और लिवर की समस्‍या है, उन्‍हें बिना चिकित्‍सक परामर्श के ये दवा नहीं लेना चाहिए।

- टैबलेट को बच्‍चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

एक्‍ट 4 टैबलेट की कीमत- AKT 4 Tablet Price

एक्‍ट 4 टैबलेट के एक स्ट्रिप की कीमत लगभग 22 रुपए है। इसकी एक स्ट्रिप में 4 टैबलेट होती हैं। ये दवा ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्‍टोर से ली जा सकती है। जगह और उपलब्‍धता के आधार पर इसकी कीमतों में बदलाव देख जा सकता है। सही जानकारी के लिए कैमिस्‍ट से संपर्क करें।

एक्‍ट 4 टैबलेट के विकल्‍प -AKT 4 Tablet substitute

एक्‍ट 4 टैबलेट के मार्केट में कई विकल्‍प उपलब्‍ध हैं लेकिन इनका सेवन बिना चिकित्‍सक की सलाह के नहीं करना चाहिए। ध्‍यान रखें कि टैबलेट की कंपोजिशन एक समान होनी चाहिए।

- फोरेकॉक्‍स किट

- एएफबी 4 किट

- आरएफ 4‍ किट

- एसी 4 किट टैबकैप

- कॉक्‍स 4 किट

- कोक्‍सीना 4 किट

- मोंटो 4 कॉम्‍बीपैक

- एससीसी किट

Read More: उडिलिव 300 टैबलेट : विकल्प । ओवरैल एल टैबलेट : विकल्प

 एक्‍ट 4 टैबलेट से जुड़ी सावधानियां -AKT 4 Tablet Precaution

एक्‍ट 4 टैबलेट का उपयोग
AKT 4 Tablet Precaution

एक्‍ट 4 टैबलेट की खुराक शुरू करने से पहले इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में जानना जरूरी है।

- ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले चिकित्‍सक को अपनी पुरानी बीमारी और दवाओं के बारे में जरूर बताएं।

- कुछ हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स दवा के दुष्‍प्रभाव उत्‍पन्‍न कर सकती हैं।

- चिकित्‍सक के दिशानिर्देशों का पालन करें।

- किसी भी दवा का सेवन करने से पहले दवा की स्ट्रिप पर दिए गए निर्देशों को ध्‍यान से पढ़ें।

- इस टैबलेट को 13 साल से कम के बच्‍चों को प्रिस्‍क्राइब नहीं किया जाता है।

- इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी बिना चिकित्‍सक की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

- प्रेग्‍नेंट महिलाओं को भी इस दवा के सेवन से बचना चाहिए।

- यदि पेशेंट को दवा के सेवन के बाद किसी प्रकार की समस्‍याएं या लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत चिकित्‍सक से संपर्क करें।

- दवाओं का सेवन बीच में बंद न करें। आराम मिलने के बाद भी दवा का पूरा डोज लें।

- दवा का सेवन एक ही समय पर करें। याद रखें कि दवा का सेवन कीलर न भूलें।

- यदि आप दवा का सेवन करना भूल जाएं तो तुरंत दवा खा लें।

- दवा के ओवरडोज से बचें।

- ट्रीटमेंट के दौरान शराब का सेवन न करें।

- टैबलेट का सेवन करने के बाद मशीन पर काम न करें।

- दवा लेने के बाद नींद या घबराहट हो सकती है इसलिए इस दौरान ड्राइव करने से बचें।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्‍या एक्‍ट 4 टैबलेट बुखार का कारण बन सकता है ?

एक्‍ट 4 टैबलेट के सेवन से बुखार आना एक सामान्‍य समस्‍या है लेकिन ऐसी स्थिति का सामना हर पेशेंट करे ये जरूरी नहीं है।

एक्‍ट 4 टैबलेट के क्‍या दुष्‍प्रभाव हैं ?

एक्‍ट 4 टैबलेट के सेवन से कई प्रकार के साइड इफेक्‍ट्स हो सकते हैं जैसे उल्‍टी, हाथ-पैरों में झुनझुनी, कमजोरी, जोड़ों में दर्द, बुखार, स्किन में एलर्जी और खांसी की समस्‍या।

एक्‍ट 4 टैबलेट के ओवरडोज से क्‍या हो सकता है ?

एक्‍ट 4 टैबलेट के ओवरडोज शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। कुछ गंभीर मामलों में व्‍यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए डॉक्‍टर के बताए निर्देशों के अनुसार की दवा का सेवन करें।

टीबी का ट्रीटमेंट कितने दिनों तक चलता है ?

टीबी एक गंभीर बीमारी है। इस समस्‍या का ट्रीटमेंट लगभग 3-4 हफ्ते तक चल सकता है। हालांकि दवाओं का सेवन लंबे समय के लिए प्रिस्‍क्राइब किया जा सकता है। ट्रीटमेंट में की जानी वाली छोटी सी भूल भी खतरनाक हो सकती है।

टीबी के लास्ट स्‍टेज पर क्‍या होता है ?

टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है इसलिए सही ट्रीटमेंट से इसे ठीक किया जा सकता है। टीबी के लास्‍ट स्‍टेज पर शरीर कमजोर और कुपोषित हो सकता है। साथ ही लंग्‍स भी पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं। हल्‍की खांसी या सांस लेने में समस्‍या आए तो तुरंत ही ट्रीटमेंट स्‍टार्ट कर देना चाहिए। समस्‍या गंभीर होने पर ये जानलेवा भी हो सकती है।

क्‍या टीबी में जान जा सकती है ?

टीबी कई प्रकार का होता है। ये लंग्‍स के अलावा गले और स्‍पाइन में भी हो सकता है। टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है लेकिन यदि इसका इलाज समय पर न कराया जाए तो ये घातक हो सकती है। जिस वजह से व्‍यक्ति की जान भी जा सकती है। टीबी का इलाज कई सरकारी चिकित्‍सालयों में मुफ्त में किया जाता है। इसलिए समय रहते ट्रीटमेंट शुरू करना आवश्‍यक है।

Advertisement
Tags :
Advertisement