For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एटिवान 2 एमजी टैबलेट(Ativan 2 MG Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 

02:30 PM Dec 16, 2023 IST | Abhilasha Saksena
एटिवान 2 एमजी टैबलेट ativan 2 mg tablet in hindi  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प 
Ativan 2 MG Tablet
Advertisement

Ativan 2 MG Tablet: आजकल एंग्जायटी और स्ट्रेस होना एक आम बात हो गई है और इस वजह से सही तरह से नींद नहीं आ पाती है। पर्याप्त नींद ना होना हमारे शरीर में कई दूसरी समस्याओं को जन्म देता है। अगर आपके साथ भी इस तरह की कोई समस्या हो रही है तो आज हमको एंग्जायटी डिसऑर्डर में काम आने वाली एटिवान 2 एमजी टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको चिंता के कारण सोने में परेशानी की समस्या से निजात दिलवा सकती है। इसका उपयोग सर्जरी से पहले, मिर्गी के दौरे, कैंसर के इलाज के दौरान उल्टी, दांतों की सर्जरी से पहले, मिचली और चिड़चिड़ापन आदि के इलाज के लिए किया जाता है।

एटिवान 2 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना: Chemical Structure of Ativan 2 MG Tablet In Hindi 

Ativan 2 MG Tablet
Ativan 2 MG tablets

एटिवान 2 एमजी टैबलेट लोराज़पेम बेंज़ोडायेज़ाइन नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है जो ब्रेन की असामान्य और अत्यधिक गतिविधियों को कम कर दिमाग़ को शांत रखने का काम करता है।यह दवा शरीर में एक  केमिकल मैसेंजर (जीएबीए) के प्रभाव को बढ़ाकर काम करती है। दरअसल, बेंज़ोडायेज़ाइन न्यूरोट्रानसमीटर्स की एक्टिविटी को तेज कर देता है। इस वजह से दिमाग़ सही तरीक़े से काम करने लगता है। इस दवा का निर्माण फ़ाइज़र लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

Also Read: एल्डीजेसिक पी टैबलेट की रासायनिक संरचना। ब्रो-ज़ेडेक्स सिरप की रासायनिक संरचना

Advertisement

एटिवान 2 एमजी टैबलेट के उपयोग-Ativan 2 mg Tablet uses in Hindi 

एटिवान 2MG टैबलेट का उपयोग मुख्यतः एंग्जायटी डिसऑर्डर के इलाज के लिए किया जाता है। परीक्षा या इंटरव्यू के पहले या किसी और वजह से होने वाली शॉर्टटर्म एंग्जायटी को दूर करने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यह टैबलेट बेचैनी, थकान, एकाग्रता की कमी और चिड़चिड़ेपन को कम करती है। इसके अलावा एटिवान 2MG टैबलेट का उपयोग इन समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है-

  • चिंता की वजह से होने वाले पैनिक अटैक  
  • अनिंद्रा या इंसोमैनिया  
  • बेचैनी  
  • कैंसर के इलाज के दौरान दिये जाने वाले रसायन से होने वाली उल्टी  
  • जी मतलाना  
  • अत्यधिक थकान  
  • मिर्गी के दौरे का इलाज  
  • सर्जरी के पहले  
  • दंत प्रक्रियाओं में बेहोश करने की क्रिया को प्रेरित करने के लिए 
  • सिरदर्द  
  • कमजोरी 

एटिवान 2MG टैबलेट के फायदे- Ativan 2 mg Tablet Benefits in Hindi 

Woman suffering from anxiety
Woman suffering from anxiety

शार्ट टर्म एंग्जायटी के इलाज में 

एटिवान 2MG टैबलेट अत्यधिक एंग्जायटी तथा चिंता के लक्षणों को कम करता है। इससे आप रोजमर्रा की गतिविधियां आसानी से कर सकते हैं यानी यह आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है।

Advertisement

स्ट्रेस मैनेजमेंट  

अगर आपको छोटी-छोटी बातों में तनाव हो जाता है तो आप एटिवान 2MG टैबलेट ले सकते हैं क्योंकि यह तनाव को दूर करता है और आपको रिलैक्स्ड महसूस करने में मदद करता है।

Advertisement

नींद की समस्या

चिंता और बेचैनी की वजह से अक्सर अनिंद्रा की समस्या हो जाती है। ऐसे में एटिवान 2MG टैबलेट के इस्तेमाल से अच्छी नींद भी आती है। उठने के बाद आप फ्रेश महसूस करते हैं और किसी भी काम में अच्छे से फोकस कर पाते हैं।

एटिवान 2MG टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Ativan 2 mg Tablet Side Effects in Hindi 

Ativan tablets Uses
Ativan tablets can be used to treat fatigue

वैसे तो चिंता, तनाव और अनिंद्रा जैसी स्थितियों में एटिवान 2MG टैबलेट काफ़ी उपयोगी साबित होती है लेकिन कभी-कभी किसी-किसी में इसके साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते हैं। अगर आपको लिवर रोग या रेस्पिरेटरी डिप्रेशन जैसी कोई समस्या है, तो आप इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि इससे आपकेे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। सामान्य तौर पर अटिवैन 2MG टैबलेट के सेवन से निम्न साइड इफ़ेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं-

  • चक्कर आना 
  • दवा खाने के बाद ज्यादा नींद आना  
  • इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द 
  • थकान 
  • मांसपेशियों में कमजोरी 
  • सरदर्द 
  • कब्ज़ 
  • कमजोरी आना  
  • तेजी से वजन बढ़ना 
  • हाथ या पैर का हिलना 
  • संतुलन की कमी  
  • समन्वय की कमी  
  • आत्महत्या की प्रवृत्तियां 
  • साँस लेने में कठिनाई  
  • पसीना आना  

Also Read: पैकिटेन टैबलेट के नुक़सान। नाइस टैबलेट लेने के साइड इफ़ेक्ट

एटिवान 2MG टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Ativan 2 MG Tablet in Hindi 

एटिवान 2MG टैबलेट कोे साबुत निगल लें। इसे तोड़ना, चबाना या कुचलना नहीं है। एटिवान 2 MG टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाना खाए हुए भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन इस दवा का सेवन एक नियत समय पर ही करें। इसकी डोस रोगी के वजन, लिंग, आयु पर निर्भर करती है। मरीज की मुख्य समस्या के अनुसार भी इसकी डोस का निर्धारण किया जाता है। डॉक्टर के बताये अनुसार ही इसकी डोस लें। अगर आपकी समस्या इसके सेवन के कुछ दिनों के अंदर ठीक भी हो जाती है तब भी आपको इस दवाई का सेवन एकदम से बंद नहीं करना चाहिए। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवाई नहीं देना चाहिए।

एटिवान 2MG टैबलेट से जुड़ी सावधानी – Ativan 2 MG Tablet Precautions in Hindi 

Precaution
Don't drive as you may feel drowziness after consuming Ativan

एटिवान 2MG टैबलेट का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे-

अगर आप गर्भवती हैं तो इस दवा का उपयोग ना करें। अगर ज्यादा ज़रूरत हो तो इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं को इस दवा के सेवन से बचना चाहिये।

इसके सेवन के बाद गाड़ी चलाने या कोई ज्यादा कंसंट्रेशन वाला काम करने से बचें क्योंकि इस टैबलेट का उपयोग नींद लाने के लिए किया जाता है।

एटिवान 2MG टैबलेट की कीमत – Ativan 2 mg Tablet Price in Hindi  

एटिवान 2MG टैबलेट की एक स्ट्रिप की क़ीमत 80 रुपए है जिसमें लगभग 100 गोलियाँ होती हैं। यह डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर किसी भी मेडिकल स्टोर से ली जा सकती है। आप चाहें तो इस दवा को ऑनलाइन भी मँगवा सकते हैं लेकिन यहाँ भी आपको डॉक्टर के पर्चे की ज़रूरत होगी।

एटिवान 2MG टैबलेट  के विकल्प – Ativan 2 MG Tablet Substitute in Hindi 

कुछ दवाइयों के इंग्रेडिएंट्स एटिवान 2MG टैबलेट में उपस्थित इंग्रेडिएंट्स के समान ही हैं इन्हें एटिवान 2MG टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इन विकल्पों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर कर लें। इसके कुछ सामान्य विकल्प निम्न हैं-

  • लोपेज़ 2 MG टैबलेट (Lopez 2 MG tablet) 
  • लोरजीन 2 MG टैबलेट (Lorazine 2MG tablet) 
  • नॉरपोज़ 2MG टैबलेट (Norpose 2 MG tablet) 
  • ट्रापेक्स 2MG टैबलेट (Trapax2MG tablet) 
  • एंज़िलोर 2 MG टैबलेट (Anxilor 2 MG tablet)  
  • न्यूरोला 2 MG टैबलेट (Neurola 2 MG tablet ) 

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

एटिवान 2 एमजी टैबलेट को मुख्यतः किस लिये इस्तेमाल किया जाता है? 

एटिवान 2 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से तनाव और चिंता के कारण सोने में कठिनाई होने से निजात पाने के लिए उपयोग की जाती है। इसमें उपस्थित लोराज़पेम दिमाग़ को शांत कर नींद लाने में मदद करता है।

क्या एटिवान 2MG टैबलेट का इस्तेमाल नींद की गोली के रूप में किया जा सकता है? 

एटिवान 2MG टैबलेट का इस्तेमाल चिंता एंग्जायटी के कारण नींद नहीं आने की समस्या से निजात पाने के लिए किया जाता है। यह मन को शांत करता है और व्यक्ति अच्छे से सो पाता है। लेकिन हमेशा नींद की गोली के रूप में इसका इस्तेमाल करना उचित नहीं है।

एटिवान 2MG टैबलेट का असर कब तक रहता है? 

एटिवान 2MG टैबलेट का असर औसतन 12-24 घंटों तक रहता है।

क्या लंबे समय तक एटिवान 2MG टैबलेट के इस्तेमाल से इसके सेवन की आदत हो सकती है? 

जी हाँ, कुछ मामलों में यह देखा गया है कि इसके इस्तेमाल से इसके ऊपर निर्भरता और इसको लेने की आदत हो जाती है।

क्या गर्भावस्था के दौरान एटिवान 2MG टैबलेट को लिया जा सकता है? 

गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का सेवन सिर्फ़ डॉक्टर की अनुशंसा से ही करें। जहां तक हो सके इसके सेवन से बचें।

क्या स्तनपान करते समय इस दवा को लिया जा सकता है? 

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिये क्योंकि यह शिशु पर विपरीत असर डाल सकती है।

क्या बच्चों के लिए इस दवाई का इस्तेमाल सुरक्षित है? 

जी नहीं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement