For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एजैक्स टैबलेट(Azax Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

अगर कोई व्यक्ति गले अथवा कान के इन्फेक्शन से जूझ रहा है तो डॉक्टर की सलाह पर वह एजैक्स 500 टैबलेट का सेवन कर सकता है। ये दवा बेहद कारगर दवाओं में शुमार है।
11:30 AM Oct 19, 2023 IST | Renuka Goswami
एजैक्स टैबलेट azax tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Azax Tablet
Advertisement

Azax Tablet: एजैक्स 500 टैबलेट एक बेहद कारगर दवाई है जो मुख्य रूप से डॉक्टर द्वारा कान में इन्फेक्शन, टॉन्सिल, निमोनिया के इलाज के लिए प्रेस्क्राइब की जाती है। अगर आपको उपर्युक्त में से कोई भी समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेकर आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इन समस्याओं के अलावा भी एजैक्स 500 टैबलेट कई अन्य प्रॉब्लम्स का इलाज करने में कारगर है, जिनके विषय में आपको आगे जानने को मिलेगा। एजैक्स 500 टैबलेट का सेवन किस प्रकार से किया जाए और कितनी मात्रा में किया जाए, यह सब मरीज की स्थिति, मरीज के चिकित्सीय इतिहास, उसके लिंग और उम्र पर निर्भर करता है। डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस दवा का सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ होता है, ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को नहीं लेना चाहिए। पेशेंट की मूल समस्या क्या है, इस पर भी एजैक्स 500 टैबलेट की खुराक निर्भर करती है।

एजैक्स 500 टैबलेटकी समूर्ण जानकारी : Azax Tablet Complete Information

Azax Tablet

एजैक्स 500 टैबलेट अपने कार्यक्षेत्र की एक अत्यंत कारगर और प्रमाणिक दवा है, परंतु फिर भी गलत तरीके से अथवा गलत मात्रा में इस दवा के सेवन से मरीज को कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई भी पेशेंट इस दवा का गलत ढंग से सेवन करे तो मतली आने, उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है। साथ ही दस्त और सिरदर्द भी इस दवा के दुष्प्रभावों में शामिल है। ऐसे में अगर आप इन साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो उक्त का सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना चाहिए। साथ ही अगर आप इस दवा के साइड इफेक्ट्स का सामना कर रहे हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए। वैसे तो ये समस्या ज्यादा समय तक नहीं बनी रहती, पर फिर भी आपको इस दवा के सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए।
अगर कोई महिला गर्भवती है या बेबी फीडिंग है तो भी वह डॉक्टर के नाटक अनुसार इस दवा का सेवन कर सकती है। इस दवा के सेवन के साथ में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं सुरक्षित हैं। साथ ही एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिवर, हार्ट अथवा किडनी के मरीजों को एजैक्स 500 टैबलेट का सोच समझकर ही सेवन करना चाहिए। इन समस्याओं की चपेट में होने पर ये दवा आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव कर सकती है।

Read More : मेगालिस 20 मि.ग्रा. टैबलेट लोनैजेप 0.25 टैबलेट(Lonazep 0.25 Tablet in Hindi)

Advertisement

एजैक्स टैबलेट का उपयोग : Uses Of Azax Tablet in Hindi

 Uses Of Azax Tablet
  • एजैक्स 500 टैबलेट एक बेहद कारगर और असरदार दवा है जिसके सेवन से पेशेंट को कई समस्याओं में लाभ होता है। डॉक्टर के बताए अनुसार इस दवा के नियमित सेवन से आप निम्नलिखित प्रॉब्लम्स से निजात पा सकते हैं।
  • कान में इन्फेक्शन होने पर
  • टॉन्सिलाइटिस निमोनिया होने पर
  • ब्रोंकाइटिस होने पर
  • एसटीडी होने पर
  • अपर रेसिपिरेटरी सिस्टम में इन्फेक्शन होने पर
  • सीओपीडी की समस्या होने पर
  • नाक में फुंसी का अनुभव होने पर
  • इसके अलावा आप निम्न समस्याओं की चपेट में हैं तो भी एजैक्स का सेवन आपको लाभ पहुंचा सकता है।
  • बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में होने पर
  • गले में इन्फेक्शन की समस्या होने पर
  • क्लैमाइडिया होने पर
  • स्किन इन्फेक्शन होने पर
  • साइनोसाइटिस की समस्या होने कर
  • सूजाक
  • आई इन्फेक्शन होने पर
  • आंखों की सूजन होने पर या बढ़ने पर
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज होने पर
  • सर्विसाइटिस की चपेट में होने पर
  • यूरेथ्राइटिस या शैंक्रॉइड होने पर
  • चेहरे की सूजन, गर्भावस्था मे सफेद पानी आने या फिर कान से संबंधित रोग होने पर
  • फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर
  • फेफड़ों के रोग की चपेट में होने पर
  • गले में सूजन होने पर
  • गले में चुभन की समस्या होने पर
  • गले में छाले हो जाने पर या फिर
  • गला बैठ जाने पर

Read More : इप्टोइन टैबलेट(Eptoin Tablet in Hindi): उपयोगफ्लेवेडोन एमआर टैबलेट(Flavedon Tablet in Hindi): उपयोग

एजैक्स टैबलेट के फायदे : Benefits Of Azax Tablet in Hindi

एजैक्स 500 टैबलेट एक बेहद कारगर और असरदार दवा है जो अपने कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्या के इलाज के लिए जानी जाती है। इस दवा का सेवन सही ढंग से डॉक्टर की सलाह अनुसार करने पर मरीज को गले से संबंधित, यूरिनरी ट्रैक्ट से संबंधित और कान से संबंधित कई समस्याओं में फायदा होता है। ये उपर्युक्त समस्याएं होने पर मरीज को फायदा पहुंचाती है।

Advertisement

Read More : वोगलीबोस 0.2 टैबलेट(Voglibose 0.2 Tablet in Hindi): फायदेमेगालिस 20 मि.ग्रा. टैबलेट: फायदे

एजैक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान : Side effects of Ajax Tablet in Hindi

वैसे तो यह दवा बेहद कारगर है और अपने तत्काल प्रभाव के कोई जानी जाती है पर कई बार इसका गलत सेवन करने से मतली, उल्टी और दस्त की प्रोब्लम हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य दवाओं के साथ इसका सेवन करना खतरनाक हो सकता है। वो दवाएं निम्न हैं।

Advertisement

इन दवाओं के साथ एजैक्स का सेवन है जानलेवा साबित हो सकता है -

  • रिजानेट 10 ओरल डिसिनिग्रेटिंग स्ट्रिप
  • राइजेक्ट 5 टैबलेट
  • राइजैक्ट 10 टैबलेट
  • राइजैक्ट 10 एमडी टैबलेट
  • सुमिनेट 100 एमजी टैबलेट
  • हेडसेट टेबल
  • सुमिनेट 25 एमजी टैबलेट
  • स्नैपिट टैबलेट
  • नॉर्पेस 100 एमजी कैप्सूल
  • डाईसोपिरामिड कैप्सूल
  • सिरोमस टैबलेट
  • सिरोपेन टैबलेट
  • रोकस टैबलेट
  • रेपरन इंजेक्शन

इन दवाओं के साथ एजैक्स के सेवन से हो सकती हैं, गंभीर समस्या

  • फ्लोटरल D टैबलेट
  • अल्फूसिन D टैबलेट
  • अल्फूसिन टैबलेट
  • फ्लोटरल टैबलेट
  • टचयरा 100 टैबलेट
  • कॉर्डरोन X टैबलेट
  • कॉर्डरोन टैबलेट
  • एमीपेस 200 टैबलेट
  • अमीटोन 75 टैबलेट
  • एलिवेल 10 एमजी टैबलेट
  • एलीवेल 25 एमजी टैबलेट
  • एमिटोन 25 टैबलेट
  • ओसिड क्यूआरएस 20 टैबलेट (20)
  • ओसिड कैप्सूल
  • ओसिड क्यूआरएस 20 टैबलेट (15)
  • ओमेसिप कैप्सूल
  • एमोक्सिसिलिन
  • मॉक्स किड 125 Mg टैबलेट
  • मॉक्स रेडिमिक्स ड्रॉप
  • माॅक्स 500 Mg कैप्सूल
  • मॉक्स 250 Mg कैप्सूल
  • अरीप MT 5 टैबलेट 15)
  • अरीप MT 2 टैबलेट (15)
  • अरीप MT 10 टैबलेट (10)
  • आर्पिजोल 2 टैेबल
  • ऐसिनेप्ट 10 टैबलेट
  • एसिनेप्ट 5 टैबलेट
  • वेलेनुफ टैबलेट
  • असेनापाइन टैबलेट
  • प्रस्ततिन टैबलेट
  • प्रवेटर 10 टैबलेट
  • प्रेवेटर 20 टैबलेट
  • प्रवास्टैटिन टैबलेट
  • आर्फोर्मोटेरोल
  • आर्फोर्मोटेरोल रेस्पुल्स
  • लैबानेब रेस्पुल्स

Read More : म्यूसिनैक 600 एफरवेसेंट टैबलेट(Mucinac 600 Effervescent Tablet in Hindi) : नुकसानलुलिफिन क्रीम (Lulifin Cream in Hindi): नुकसान

एजैक्स का इस्तेमाल कैसे करें : How to Use Azax Tablet in Hindi

How to Use Azax Tablet

यह एक बेहद कारगर दवा है जो कान के इन्फेक्शन से लेकर फेफड़ों के इन्फेक्शन तक कई समस्याओं में अपना असर दिखाती है। अगर आप चाहते हैं कि इस दवा का सही असर आप पर भी हो तो आपको सही ढंग से डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चाहिए। ये एक बेहद कारगर और असरदार दवा है, जिसका सेवन बिना डॉक्टर के बताए नहीं करना चाहिए। साथ ही एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस दवा की मात्रा और फ्रीक्वेंसी दोनो ही मरीज की स्थिति पर निर्भर करती है।

व्यस्क

अगर किसी वयस्क को ब्रोंकाइटिस की समस्या है तो उसे अधिक से अधिक 500 mg की ये टैबलेट दिन में एक बार खाने के बाद लेनी चाहिए। इस दवा की सेवन अवधि डॉक्टर के बताए अनुसार ही होनी चाहिए। और वह भी तीन दिन से अधिक न हो।

बुजुर्ग

अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति ब्रोंकाइटिस की समस्या की चपेट में है तो उसे लगभग तीन दिन तक अधिक से अधिक 500mg की एक एजैक्स की टैबलेट का सेवन करना चाहिए। वह भी बिना डॉक्टर के कंसल्टेशन के करना बेहद भारी पड़ सकता है।

किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष)

किशोरावस्था में यदि को ब्रोंकाइटिस की समस्या की चपेट में आ जाए तो उसे कम से कम तीन दिन तक, दिन में एक बार 500 mg की टैबलेट लेनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा को लेना गलत है, इसलिए डॉक्टर से भी कंसल्ट अवश्य करें।

बच्चे(2 से 12 वर्ष)

यदि दो से बारह वर्ष की उम्र का कोई बालक कान में इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित है तो ये दवा उस मरीज का इलाज करने में सक्षम है। 10mg/kg की मात्रा में इस दवा का सेवन बच्चे द्वारा तीन दिन में एक बार किया जाना चाहिए।

व्यस्क(महिला)

अगर किसी वयस्क महिला को सर्विसाइटिस यानिकि यूटरस इंफ्लेमेशन की समस्या है तो उसको खाने के बाद अधिकतम 1 ग्राम दवा खाने के बाद हफ्ते में एक बार लेनी चाहिए। तीन हफ्ते तक इस दवा को लेने से निश्चित लाभ होगा, लेकिन डॉक्टर की कंसल्टेशन के बिना ये दवा लेना भारी पड़ सकता है।

व्यस्क(पुरुष)

अगर किसी वयस्क पुरुष को यूरेथ्राइटिस की प्रोब्लम है तो उसको एक ग्राम की मात्रा में इस दवा का एक हफ्ते में एक बार सेवन करना चाहिए। डॉक्टर के बताए अनुसार इस दवा के सेवन से निश्चित लाभ होता है।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट क्या है?

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के एक समूह से संबंधित एक ऐसी दवा है, जो कान और गले के संक्रमण में अपना प्रभाव दिखाती है। इस दवा में एज़िथ्रोमाइसिन एक इंपोर्टेंट घटक के रूप में मौजूद होता है।

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट के क्या क्या प्रयोग हैं?

इस दवा का मुख्य प्रयोग निमोनिया जैसी बीमारी के इलाज में किया जाता है। साथ ही ये कान के संक्रमण, ग्रसनीशोथ और त्वचा संक्रमण जैसे रोगों की स्थिति में भी सुधार करते हैं।

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट के क्या क्या साइड इफेक्ट्स है?

इस दवा के गलत तरीके से सेवन से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है, जिनमें दस्त, पेट में दर्द, उल्टी, बुखार और खट्टी डकार आना शामिल है।

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट के स्टोरेज में किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट को खराब होने से बचाने के लिए गर्मी और डायरेक्ट सनलाइट से दूर, रूम टेंपरेचर पर बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

एजैक्स 500 एमजी टैबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते हैं?

नहीं इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

क्या गर्भावस्था में इस दवा का उपयोग करना सुरक्षित है?

डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा के सेवन से गर्भवती महिलाओं को बचना चाहिए।

क्या बताई गई खुराक से अधिक में ली जाने पर ये फास्ट एक्शन करती है?

नहीं, इस दवा को डॉक्टर के द्वारा बताई गई डोज के अनुसार ही लेना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Advertisement