For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

त्वचा के निखार के लिए कच्चे दूध के फायदे: Raw Milk for Skin

आज हम बात करेंगे त्वचा के लिए कच्चे दूध के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के कुछ तारीकों के बारे में
11:00 AM Sep 26, 2023 IST | Divya Agarwal
त्वचा के निखार के लिए कच्चे दूध के फायदे  raw milk for skin
Raw Milk for Skin
Advertisement

Raw Milk for Skin: कच्चा दूध एक खास साबुन की तरह है जो आपकी त्वचा को वाकई साफ और चमकदार बना सकता है। इसमें लैक्टिक एसिड नामक एक चीज़ होती है जो गंदगी और पुरानी त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करती है, जिससे आपका चेहरा ताज़ा और अच्छा दिखता है। विटामिन मिनरल्स और फैटी एसिड से भरपूर कच्चा दूध आपकी स्किन के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है l आज हम बात करेंगे त्वचा के लिए कच्चे दूध के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के कुछ तारीकों के बारे में-

त्वचा को हाइड्रेट करने में उपयोगी

Raw Milk for Skin
Raw Milk has Amazing benefits for skin health

कच्चे दूध में पाए जाने वाले नेचुरल फैट्स और प्रोटीन त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखने में सहायता करते हैं ख़ासतौर से जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव या ड्राई होती है उन्हें इससे सबसे ज्यादा फायदा मिलता है Iअगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल एक मॉइश्चराइजर की तरह करना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा सा बेसन, शहद और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाए और 10 मिनट बाद के बाद धो लें I

एक्ने और ब्लैमिश को कंट्रोल करता है

Get a Clear Skin
Raw Milk for Skin-Controls Acne and Blemish

कच्चे दूध में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड डैड स्किन सेल्स को हटाकर पोर्स को गहराई से साफ करता है तथा त्वचा को स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है l यह एसिड हाइपर पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और ब्लैमिश आदि की समस्या को दूर करके स्किन को ब्राइटर टोन देने में भी मदद करता है l कच्चा दूध लगाने से स्किन से एक्स्ट्रा आयल भी हटता है और यह ड्राई भी नहीं होती है l पिंपल्स या तो बहुत ड्राई स्किन के कारण या फिर बहुत ऑयली स्किन के कारण होते हैं l एक्ने को कम करने के लिए कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर लगाए l 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें l

Advertisement

एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से युक्त

Reduces Skin Inflammation
Raw Milk Is filled With Anti Inflammatory Qualities

कच्चे दूध में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा पर होने वाली खुजली और इन्फ्लेमेशन को कम कर सकते हैं I जिन लोगों को सन बर्न और एक्जिमा जैसी दिक्कतें होती हैं उनके लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है l

नेचुरल स्किन क्लींज़र

Use Raw milk to cleanse and tone your skin Naturally
Raw Milk can be used as a Cleanser and Toner

त्वचा के नेचुरल ऑयल को हटाए बिना गंदगी, तेल और मेकअप आदि को हटाने में भी कच्चा दूध उपयोगी है l साथ ही यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक स्किन टोनर के रूप में भी काम करता हैl अगर आप कच्चे दूध को एक टोनर या फिर cleanser की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाए और 10 मिनट के बाद धो लें I

Advertisement

कच्चा दूध एंटी टैनिंग के रूप

You will get a more fair skin
Raw Milk for Skin-Raw Milk can be used to de tan your skin

कच्चा दूध एक बहुत ही अच्छा एंटी टैनिंग एजेंट भी है l यह स्किन में tyrosine के सेक्रेशन पर नजर रखता है l Tyrosine मेलेनिन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है जो त्वचा को डार्क करने के लिए जिम्मेदार होता है l कच्चा दूध लगाने से टायरोसिन के सेक्रेशन में बाधा आती है l इस प्रकार यह एक फेयरनैस एजेंट के रूप में भी काम करता है l
कच्चे दूध में थोड़ा सा टमाटर का रस मिलाकर लगाने से आपके चेहरे से टैनिंग हट जाएगी और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी l 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें l

कच्चे दूध में मौजूद हैं एंटी एजिंग गुण

Numerous Benefits of Raw milk
Raw Milk for Skin-It also has Anti Ageing Qualities

कच्चे दूध में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करते हैं जो एजिंग प्रोसैस को तेज कर सकता है I नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से फाइन लाइंस और रिंकल्स कम हो सकते हैं जिससे आपकी त्वचा अधिक यंग और ब्राइट दिखती हैं l

Advertisement

कच्चा दूध एक नैचुरल सनस्क्रीन

Protects Your Skin From U V Radiation
Raw Milk for Skin -Can be Used As a Natural SunScreen

यह भी देखें-‘मैं तो बेघर हूं…’ गाने पर दिल्ली मैट्रो में डांस करती दिखीं दो लड़कियां, वीडियों वायरल: Delhi Metro Dancing Girl

कच्चा दूध आपकी त्वचा को U V रेडिएशन यानि कि सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचने के लिए प्राकृतिक अवरोधक के रूप में काम करता है l कच्चा दूध और दही बराबर मात्रा में लगाने से आपकी त्वचा सन डैमेज से बच सकती है l

Advertisement
Tags :
Advertisement