For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कैलाड्रिल लोशन (Caladryl Lotion in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

कैलाड्रिल लोशन की मदद से धूप से होने वाली कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाई जा सकती है। आइए इस फायदेमंद लोशन के विषय में विस्तार से जानते हैं।
07:30 PM Oct 04, 2023 IST | Renuka Goswami
कैलाड्रिल लोशन  caladryl lotion in hindi    उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Caladryl Lotion
Advertisement

Caladryl Lotion: कैलाड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) एक ऐसा विलक्षण लेप है जिसका उपयोग आपकी त्वचा पर होने वाली एलर्जी, त्वचा की जलन आदि से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कीड़े के काटने का इलाज भी इस लोशन से किया जाता है। एक्सपर्ट्स की माने तो कैलाड्रिल लोशन की मदद से धूप से होने वाली कालिमा और चकत्ते आदि से भी निजात पाई जा सकती है। अगर आप भी उपर्युक्त किसी भी समस्या की जद में हैं, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप कैलाड्रिल लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।कई लोगों को इसके घटकों के कारण एलर्जी रिएक्शन होते हैं, ऐसे में अगर आपको भी कैलाड्रिल लोशन से या इसके किसी कॉम्पनेंट से एलर्जी है तो इस लेप का उपयोग करने से आपको बचना चाहिए।

कैलाड्रिल लोशन एक बेहद कारगर लोशन है जिसका इस्तेमाल एक्सटर्नली किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी ये अन्य कई प्रकार की दवाओं के साथ इंटरेक्ट करती है। अगर आप इससे होने वाली किसी भी समस्या के चक्कर में नही पड़ना चाहते, तो बिना डॉक्टर से कंसल्ट किए, इस दवा का उपयोग न करें।

कैलाड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) सिर्फ और सिर्फ एक्सटर्नल यानिकि बाहरी प्रयोग कर लिये है, ऐसे में गलती से भी इसको निगलना नहीं चाहिए। यहां तक कि कैलाड्रिल लोशन आपकी आंख के कांटैक्ट में नहीं आना चाहिए। अगर गलती से भी यह दवा आपकी आंख के संपर्क में आ जाए तो इसको अच्छे तरह से धो लेना चाहिए।
लगाने से पहले, सुनिश्चित करें कि लगाने का क्षेत्र साफ और सूखा है। लोशन के लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को साफ करें। धीरे से त्वचा पर लोशन को लगाएं और प्रभावित स्थान पर मल लें।

Advertisement

Read More : एलेक्‍स सिरपउडिलिव 300 टैबलेट (Udiliv 300 Tablet in Hindi)

कैलाड्रिल लोशन की संरचना : कैलाड्रिल लोशन की संरचना : Caladryl Lotion Composition In Hindi

  • एक बेहद कारगर लोशन है जो कई प्रकार की स्किन प्रोब्लम को ठीक करने के लिए जानी जाती है। अक्सर स्किन प्रॉब्लम्स से निजात देने के लिए डॉक्टर इसे रिकमेंड करते हैं। कैलाड्रिल लोशन निम्नलिखित सक्रिय सामग्रियां होती हैं।
  • कैलेमाइन
  • डाईफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड

कैलाड्रिल लोशन के उपयोग : Uses Of Caladryl Lotion in Hindi

Caladryl Lotion
Caladryl Lotion Uses
  • Caladryl Lotion एक ऐसा लोशन है जो स्किन प्रॉब्लम्स पर अपने फास्ट एक्शन के लिए जाना जाता है। कैलाड्रिल कई तरह की स्किन प्रोब्लम से राहत देने के लिए जाना जाता है, जिनके बारे में विस्तार से आगे जानकारी दी गई है। अगर आपको निम्नलिखित में से कोई भी त्वचा की बीमारी या स्किन प्रोब्लम है, तो कैलाड्रिल लोशन का इस्तेमाल उक्त के लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है।
  • कई बार कैलाड्रिल लोशन को त्वचा की मामूली जलन के लिए डॉक्टर द्वारा प्रेस्क्राइब किया जाता है।
  • अगर आप चकत्ते की समस्या से या फिर उसके साथ जुड़े दर्द और खुजली की समस्या से भी परेशान हैं, तो ये दवा आपके काम आने वाली है।
  • अगर आपकी आखें बेहद लाल हो रही हैं, या फिर आप अपनी आंखों में एक्सेस पानी और खुजली का अनुभव कर रहे हैं, तो कैलाड्रिल आपके काम आने वाली है।
  • किसी भी प्रकार की स्किन एलर्जी में भी कैलोड्रिल लोशन अपना कमाल दिखाता है।
  • अगर आप सनबर्न की प्रोब्लम से जूझ रहे हैं तो आप कैलोड्रिल लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कई बार अगर किसी को कोई कीड़ा काट ले, तो उससे भी बहुत प्रोब्लम होती है। ऐसे में यह कीड़े के काटने में भी अपना असर दिखाता है।
  • वायु-मार्ग में जलन होने पर भी कैलोड्रिल लोशन अपना कमाल दिखाता है।
  • कम्युनिकेबल स्किन डिजीज हों या पित्ती की समस्या, कैलोड्रिल लोशन को अप्लाई करने से आप इनसे भी निजात पा सकते हैं।

Read More : एक्‍ट 4 टैबलेट: उपयोग वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग

Advertisement

कैलोड्रिल लोशन के फायदे : Benefits Of Caladryl Lotion in Hindi

  • कैलाड्रिल लोशन को स्किन प्रॉब्लम्स का सिंगल सॉल्यूशन कहा जा सकता है, क्योंकि यह सिर्फ एक नही बल्कि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में सक्षम है। अगर आप निम्नलिखित प्रॉब्लम्स होने पर कैलोड्रिल लोशन का डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अनुसार उपयोग करेंगे, तो आपको फायदा होगा।
  • त्वचा पर किसी भी प्रकार की जलन होने या चकत्ते पड़ने पर
  • चकत्ते या जलन के साथ में होने वाले दर्द पर
  • खुजली की समस्या होने पर
  • आई फ्लू जैसी स्थिति, लाल उत्तेजक बहती हुई आंखें होने पर
  • किसी भी तरह की स्किन एलर्जी यानिकि त्वचा पर एलर्जी होने पर
  • सनबर्न होने पर
  • किसी खतरनाक कीड़े द्वारा काटे जाने पर
  • श्वसन नली या फिर पूरे ब्रीथिंग कैनाल में समस्या होने पर
  • इनफेक्शस स्किन प्रोब्लम होने पर
  • पित्ती आने पर

Read More : ओवरैल एल टैबलेट (Ovral L Tablet in Hindi) फायदे उडिलिव 300 टैबलेट (Udiliv 300 Tablet in Hindi) फायदे

कैलोड्रिल लोशन के साइड इफेक्ट एवं नुकसान : Caladryl LotionSide Effects In Hindi

Caladryl LotionSide Effects
Caladryl LotionSide Effects

कैलोड्रिल लोशन एक अत्यंत प्रभावी और फास्ट एक्टिंग लोशन है जो कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं को जड़ से समाप्त करता है। डॉक्टर के बताए अनुसार न लेने पर या बिना डॉक्टर की सलाह लेने पर ये काफी नुकसानदायक भी हो सकती है। दरअसल इस लोशन के सही तरह से उपयोग न करने पर कई बार मरीज को कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो आपको कैलोड्रिल लोशन का डॉक्टर की सलाह के हिसाब से ही उपयोग करना चाहिए। वैसे तो इससे हर समय रिएक्शन नहीं होता है, लेकिन कई बार पेशेंट को

Advertisement

निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है

  • खुजली

कई बार पेशेंट को अनिश्चितकाल तक कैलोड्रिल के गलत तरीके से उपयोग से खुजली का सामना करना पड़ता है।

  • पित्ती

पेशेंट अगर कैलोड्रिल का डॉक्टर की सलाह के अनुसार उपयोग न करे तो पित्ती की समस्या भी शुरू हो सकती है।

  • सांस लेने मे तकलीफ

इस दवा के सही तरह से इस्तेमाल न करने पर सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

  • जलन और सूजन

चेहरे, होठों, जीभ या गले की सूजन इस दवा के साइड इफेक्ट्स में चेहरे, होठों या जीभ पर सूजन भी शामिल है। गलत तरह के उपयोग से जलन की समस्या हो सकती है।

  • सूखा मुँह, नाक और गला

ऐसे में मुंह भी सूखने लगता है, वैसे ये हमेशा नही होता।

  • तंद्रा
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • मतली
  • उल्टी
  • भूख में कमी

Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान एक्‍ट 4 टैबलेट: नुकसान

कैलाड्रिल लोशन का इस्तेमाल कैसे करें : How to Apply Caladryl Lotion in Hindi

How to Apply Caladryl Lotion
  • अगर आप अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाना चाहते हैं तो डॉक्टर की रिकमेंडेशन पर कैलोड्रिल का उपयोग कर सकते हैं। ये एक बेहद कारगर लोशन यानिकि लेप है जिसके प्रयोग से पहले आपको अपने डॉक्टर से एक बार कंसल्ट अवश्य कर लेना चाहिए। आपकी स्किन इन्फेक्शन की वर्तमान कंडीशन, मेडिकल हिस्ट्री, ऐज और जेंडर पर इस दवा की सलाह निर्भर करती है।
  • दवा का प्रयोग डॉक्टर के बताए अनुसार या फिर पैकेज पर लिखे अनुसार ही करना चाहिए। इसको अप्लाई करें के लिए सबसे पहले अच्छे तरह से अपनी स्किन को धो लें, और इनफेक्टेड एरिया को सुखा लें। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए, तो लोशन को रूई या अपनी उंगली की मदद से स्किन पर अप्लाई करें।

विशेष : इस बात का ध्यान रखें ये दवा पूरी तरह से एक्सटर्नल उपयोग में आती है। इसको मुंह या आंख से पूरी तरह दूर रखें। कैलोड्रिल को खुले घाव या फिर किसी भी इंटरनल अंग पर नहीं लगाना चाहिए।

  • कैलाड्रिल लोशन को लगाते वक्त भी इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि इस दवा को इनफेक्टेड एरिया पर लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छे ढंग से धो लें। कैलाड्रिल लोशन के इस्तेमाल के बाद दवा लगे एरिया को नही धोना चाहिए।

कैलोड्रिल लोशन के सब्स्टीट्यूट : Substitutes Of Caladryl Lotion

  • कैलाड्रेल क्लियर
  • मेलाड्रिल 1% W/V लोशन

कैलोड्रिल लोशन का मूल्य : Caladryl Lotion Price

कैलोड्रिल लोशन की 65 ML की शीशी 57 रुपए की आती है।

Read More : अपराइज d3 कैप्सूल कीमत स्टुगेरॉन टैबलेट कीमत

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या है कैलोड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) ?

कैलोड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) एक खास तरह का औषधीय लेप यानिकि दवा है जिसका उपयोग स्किन प्रॉब्लम्स के लिए किया जाता है। इसमें कैलामाइन टॉपिकल, कैम्फर टॉपिकल और डिपेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड टॉपिकल जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

कैलोड्रिल लोशन के क्या क्या उपयोग हैं?

कैलोड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) एक ऐसा खास लोशन है जिसका उपयोग मुख्य रूप से एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या के इलाका के लिए किया जाता है। साथ ही यह डर्माटाइटिस और अन्य बीमारियों के उपचार में भी अपना कमाल दिखाता है।

कैलोड्रिल लोशन के क्या क्या साइड इफेक्ट्स हैं?

कैलोड्रिल लोशन के गलत तरह से उपयोग पर आपको साइड इफेक्ट के तौर पर जलन, खुजली का सामना करना पड़ सकता है।

कैलोड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) को स्टोर और डिस्पोज करने का सही तरीका क्या है?

कैलोड्रिल लोशन (Caladryl Lotion) को खराब होने से बचने के लिए साधारण रूम टेंपरेचर पर ही रखना चाहिए। साथ ही याद रहे अत्यधिक गर्मी और सीधे सूर्य के प्रकाश में रखने से भी यह खराब हो जाती है।

ठीक हो जाने के बाद कितने लंबे समय तक कैलोड्रिल लोशन प्रयोग करने की जरुरत होती है?

अगर मरीज अपनी स्थिति में बेहतरी अनुभव कर पा रहा है तो भी आपको इस लोशन का उपयोग तुरंत नही रोकना चाहिए। पूर्ण रूप से ठीक हो जाने के बाद ही कैलोड्रिल लोशन का इस्तेमाल रोकना चाहिए।

यदि चिकित्सक द्वारा निर्देशित खुराक से अधिक मात्रा में कैलोड्रिल लोशन को त्वचा पर लगाया जाए तो क्या यह अधिक प्रभावी होगा?

नहीं, इस सबसे कोई फायदा नही होगा। आवश्यक मात्रा में दवाई को आपकी स्किन स्वयं ही एब्जॉर्ब कर लेती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement