For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

11:30 AM Dec 28, 2023 IST | Ankita A
सेलीन 500 एमजी टैबलेट  celin 500 mg tablet   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Celin 500 MG Tablet
Advertisement

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद मिलती हैI ये शरीर और दिमाग को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता हैI विटामिन सी शारीरिक वृद्धि, इम्यूनिटी और विकास के लिए बहुत जरूरी होता हैI विटामिन सी मुख्य रूप से आहार के माध्यम से हमारे शरीर को प्राप्त होता हैI ऐसे में कई बार सही तरीके से आहार का सेवन न करने के कारण हमारे शरीर को जरूरी विटामिन्स प्राप्त नहीं हो पाते हैं और शरीर में विटामिन की कमी हो जाती हैI सेलीन 500 एमजी टैबलेट एक विटामिन सप्लीमेंट है, जो हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा करता हैI  सेलीन 500 एमजी टैबलेट फ्री रैडिकल्स के कारण शरीर को होने वाले नुकसानों से बचाता हैI यह टैबलेट त्वचा और बालों में सुधार करता हैI

आइए सेलीन 500 एमजी टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह टैबलेट कैसे व कब इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे होते हैंI

Celin 500 MG Tablet
Celin 500 MG Tablet Composition

सेलीन 500 एमजी टैबलेट में मुख्य घटक के रूप में विटामिन सी यानी एस्कॉर्बिक एसिड 500 एमजी मौजूद होता हैI भारत में इसका निर्माण और वितरण ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मा के द्वारा किया जाता हैI इस टैबलेट को हमेशा ही तेज गर्मी और सूरज की सीधी रौशनी से दूर 30°C से कम तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिएI साथ ही वैसी जगहों पर रखना चाहिए जो बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर होI कभी भी इस टैबलेट को फ्रीज़ में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से यह टैबलेट खराब हो सकता हैI

Advertisement

Also read : डेफलॉन की रासायनिक संरचना I जेविट कैप्सूल की रासायनिक संरचना 

Celin 500 MG Tablet uses
Celin 500 MG Tablet uses
  • सेलीन 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल शरीर में विटामिन सी की कमी का ईलाज करने के लिए किया जाता हैI इसका उपयोग कमजोरी, एनीमिया, ब्लीडिंग गम और त्वचा पर ब्लड स्पॉट को दूर करने के लिए भी होता हैI
  • सेलीन 500 एमजी टैबलेट के उपयोग से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को मौसमी एलर्जी व फ्लू के खिलाफ लड़ने के लिए भी तैयार किया जाता हैI
  • यह टैबलेट प्रेगनेंसी के दौरान भोजन के सहायक के रूप में भी उपयोग किया जाता हैI
Celin 500 MG Tablet Benefits
Celin 500 MG Tablet Benefits
  • जैसा कि ऊपर बताया गया है कि सेलीन 500 एमजी टैबलेट में विटामिन सी का गुण मौजूद होता है, जो एक अच्छा एंटी- ऑक्सीडेंट भी होता हैI यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इससे शरीर को कई फायदे होते हैंI इसका सेवन हमेशा ही डॉक्टर से सलाह के बाद करना चाहिएI
  • सेलीन 500 एमजी टैबलेट का विटामिन सी गुण हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर को बैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ लड़ने की ताकत प्रदान करता हैI
  • सेलीन 500 एमजी टैबलेट में मौजूद विटामिन सी हमारी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इससे चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन और काले दाग व धब्बे कम होने लगते हैं और त्वचा में निखार आने के साथ-साथ त्वचा चमकदार भी होने लगती हैI
  • आँखों की सुरक्षा के लिए विटामिन सी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैI इसलिए इस टैबलेट के सेवन से आँखों से सम्बंधित परेशानियां और बिमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती हैI
  • सेलीन 500 एमजी टैबलेट दिल की बिमारियों को रोकने व कम करने भी में सहायक होता हैI इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और ब्लड वेस्ल को स्वस्थ रखने का भी गुण मौजूद होता हैI
  • विटामिन सी आयरन को शरीर में अवशोषित करने में सहायक होता है, जिससे एनीमिया जैसी बिमारियों से बचने में मदद मिलती हैI
  • सेलीन टैबलेट में मौजूद विटामिन सी हमारे मूड को सुधारने में सहायक होता है और तनाव को कम करने का भी काम करता हैI

Also Readवियाग्रा 100 एमजी टैबलेट के फायदे I वेलोज़ डी कैप्सूल के फायदे

Advertisement

वैसे तो सेलीन 500 एमजी टैबलेट में मुख्य रूप से विटामिन सी ही मौजूद होता है और इसके नियमित रूप से सेवन करने से आमतौर पर किसी तरह का कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी नहीं दिखाई देता हैI हालांकि, कभी-कभी कुछ लोगों को इसके सेवन से कुछ दुष्प्रभाव हो भी सकते हैं, लेकिन ये ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं और ना ही इसमें डॉक्टर को दिखाने की जरुरत पड़ती हैI ये समय के साथ कुछ ही दिन में अपने आप ठीक भी हो जाते हैंI

  • उल्टी आना या उल्टी आने जैसा अनुभव होना
  • पेट में दर्द व ऐंठन होना और अपच की समस्या
  • गैस या बदहजमी होना
  • मुंह या फिर गले में खराश होना
  • नींद आने में कठिनाई होना
  • सिर में तेज दर्द होना
  • पेट खराब होना व दस्त लगना
  • त्वचा का गर्म व लाल होना या फिर त्वचा पर लालिमा आना
  • पीठ की सतह व निचले हिस्से में दर्द होना
How to Take Celin 500 MG Tablet

सेलीन 500 एमजी टैबलेट का सेवन हमेशा ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिएI साथ ही यह भी कोशिश करना चाहिए कि इसे कभी भी निर्धारित दैनिक खुराक से अधिक सेवन न करेंI सेलीन 500 एमजी टैबलेट की डोज 3 चीजों पर निर्भर करती है, व्यक्ति की समस्या, उसकी उम्र और उसके शारीरिक वजन परI सेलीन 500 एमजी डॉक्टर से सलाह के बाद दिन में एक या दो बार लेना चाहिएI इस टैबलेट को खाली पेट या फिर खाने के साथ भी लिया जा सकता हैI इस टैबलेट को जब भी खाएं तो पानी के साथ पूरा निगल कर खाएंI इसे कभी भी तोड़ कर या फिर चबा कर खाने की कोशिश ना करेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आप दवा के साथ-साथ अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैंI दवा का असर शरीर पर तभी होता है, जब आप इसका सही तरीके से सेवन करते हैंI

Advertisement

Also Read: आरजी नाइन का इस्तेमाल कैसे करें I मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

Tablet Price
Celin 500 MG Tablet Price

सेलीन 500 एमजी टैबलेट एक सस्ती दवा है और आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध भी हो जाती हैI आप चाहें तो इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैंI ऑनलाइन इस दवा को खरीदने पर आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जाता हैI सेलीन 500 एमजी टैबलेट के एक स्ट्रिप की कीमत 40 रूपए है और इसके एक स्ट्रिप में 25 टैबलेट्स होते हैंI जब भी इस टैबलेट को खरीदें तो इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें और हाँ, हाल ही में निर्माण हुए टैबलेट को खरीदने की कोशिश करेंI

ये कुछ दवाइयों की सूची है, जो समान संरचना और गुण वाली हैं, जिसका इस्तेमाल सेलीन 500 एमजी के विकल्प के रूप में किया जा सकता हैI

  • सेलीन च्यूएबल टैबलेट
  • हेल्थविट किड सी टैबलेट
  • लिम्सी च्यूएबल टैबलेट ऑरेंज
  • सुसी टैबलेट
  • लिमसी प्लस टैबलेट ऑरेंज
  • एम्मुफ़ास्ट टैबलेट
  • पीलाइफ विटामिन सी टैबलेट
  • सुकसी टैबलेट
  • विटामिन सी 500 मिलीग्राम

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या सेलीन 500 एमजी टैबलेट के सेवन से त्वचा अच्छी हो जाती है?

जी हां, सेलीन 500 एमजी टैबलेट में विटामिन सी सक्रिय तत्व के रूप में मौजूद होता है और विटामिन सी एंटी-ऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्त्रोत माना है, जिससे त्वचा अच्छी होती हैI साथ ही यह कोलेजन बनने और घाव को ठीक करने में भी मदद करता है और इससे त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार भी होता हैI

क्या सेलीन 500 एमजी टैबलेट को चबा कर खा सकते हैं?

जी नहीं, ऐसी गलती बिलकुल भी ना करेंI सेलीन 500 एमजी टैबलेट चबा कर खाने वाला टैबलेट नहीं हैI इसे हमेशा पानी के साथ साबुत निगल कर खाएंI

सेलीन 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

सेलीन 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल विटामिन सी की कमी को दूर करने और स्कर्वी जैसी स्थितियों के ईलाज के लिए किया जाता हैI इसके इस्तेमाल से इम्यूनिटी में भी सुधार आता हैI अक्सर सर्जरी होने के बाद और कुपोषण की स्थिति में इसका सेवन फायदेमंद होता हैI

अगर सेलीन 500 एमजी टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर आप सेलीन 500 एमजी टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में कर लेते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि बहुत अधिक मात्रा में विटामिन सी लेने से डायरिया की समस्या हो जाती हैI इससे लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान होने के साथ-साथ किडनी में स्टोन बनने का जोखिम भी हो जाता है, इसलिए ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करेंI

सेलीन 500 एमजी के सेवन से कौन-कौन से साइड इफेक्ट होते हैं?

अगर आप डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सही तरीके से सेवन करते हैं तो इससे साइड इफेक्ट होने की संभावना काफी कम होती हैI लेकिन कभी-कभी कुछ मामलों में इसके कारण आपको सिरदर्द, थकान, मिचली, उल्टी, दस्त, खुजली, सूजन और बार-बार पेशाब का अनुभव भी हो सकता हैI

कब सेलीन 500 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए?

अगर आपको हाइपरॉक्सलूरिया नामक किडनी स्टोन की समस्या है और अगर आप एंटासिड ले रहे हैं तो इसका सेवन करने से बचना चाहिएI

Advertisement
Advertisement