For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

क्लेक्सेन इंजेक्शन(Clexane Injection in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

09:00 AM Oct 07, 2023 IST | Divya Agarwal
क्लेक्सेन इंजेक्शन clexane injection in hindi    उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Clexane Injection
Advertisement

Clexane Injection: क्लेक्सेन इंजेक्शन एक एंटी कोआगुलेंट ( Anticoagulent ) यानि कि एक ब्लड थिनर ( ब्लड को पतला करने वाला ) है l यह हार्मफुल ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोकने और इसका इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l यह ब्लड क्लॉट्स बनाने वाले कुछ प्रोटीन्स को निष्क्रिय करके काम करता है जिससे क्लॉट्स नहीं बनते हैं और पूरे शरीर की ब्लड वेसल्स में रुकावट पैदा नहीं होती l

अगर आपको ब्लीडिंग हो रही है तो उस केस में इस इंजेक्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए साथ ही कुछ दवाओं के साथ भी इस इंजेक्शन का उपयोग नहीं किया जाता है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जो भी दवाई ले रहे हैं वह सुरक्षित है या नहीं l इसके लिए अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l अगर आपका बॉडी वेट कम है तो भी आपको ब्लीडिंग होने क्या खतरा बढ़ सकता है l शराब पीने से भी पेट में ब्लीडिंग का खतरा रहता है l

क्लेक्सेन इंजेक्शन की रासायनिक संरचना – Clexane Injection composition in Hindi

एनोक्सापारिन 40 मि. ग्रा. (Enoxaparin 40 mg )
यह दवा सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Limited) द्वारा निर्मित है l

Advertisement

क्लेक्सेन इंजेक्शन के उपयोग – Clexane Injection uses in Hindi

क्लेक्सेन इंजेक्शन का उपयोग ब्लड क्लॉट्स का इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l जब ब्लड में मौजूद प्लेटलेट्स, प्रोटीन और सेल्स एक साथ चिपक जाते हैं तो ब्लड क्लॉट का फार्मेशन हो जाता है जिससे दिल का दौरा, स्ट्रोक और आर्गेन डैमेज हो सकता है l

Read More : एक्‍ट 4 टैबलेट: उपयोग । वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग

Advertisement

क्लेक्सेन इंजेक्शन के फायदे – Clexane Injection benefits in Hindi

कलेक्सेन इंजेक्शन नए ब्लड क्लॉट्स को बनने से और मौजूदा क्लॉट्स को बड़ा होने से रोकता है I यह मेडिसिन शरीर में मौजूद उन पदार्थो को ब्लॉक करती है जिसके कारण ब्लड क्लॉट्स बन जाते हैं l इससे आपके पूरे शरीर में ब्लड फ्लो आसानी से बना रहता है l यह ब्रेन, हार्ट, लंग्स या ब्लड वैसेल में ब्लड क्लॉट्स से होने वाले नुकसान को कम करने में भी मदद कर सकता है l क्लेक्सेन इंजेक्शन का उपयोग घुटने और जॉइंट सर्जरी के बाद बनने वाले क्लॉट्स की रोकथाम के लिए भी किया जा सकता है l हालांकि इस इंजेक्शन से ब्लड क्लॉट्स डिसॉल्व नही होते हैं पर यह बड़े होने से रुक जाते हैं और समय के साथ आपका शरीर इन्हे डिसोल्व कर देता है साथ ही इस बात की भी संभावना नही रहती है की ब्लड क्लॉट का कोई हिस्सा आपके शरीर के किसी अन्य भाग में चला जाए l

टैबलेट के साइड इफेक्ट्स - Tablet side effects in Hindi

  • क्लेक्सेन इंजेक्शन से होने वाले कॉमन साइड इफैक्ट्स नीचे दिए गए हैं
  • लिवर एंजाइम में वृद्धि
  • दस्त
  • बुखार
  • एनीमिया
  • एडिमा (सूजन )
  • सांस लेने में समस्या
  • ब्लड प्लेटलेट्स में वृद्धि
  • सर दर्द
  • ब्लीडिंग
  • इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द

अगर आपको बहुत तेज सिर में दर्द है तो यह ब्रेन में ब्लीडिंग का लक्षण हो सकता है वहीं अगर आपको बहुत तेज पेट में दर्द है तो यह पेट में ब्लीडिंग का लक्षण हो सकता है I यह ब्लीडिंग खतरनाक हो सकती है l इन केसेस में अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें l

Advertisement

Read more: हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट साइड इफेक्ट्स | इकोस्प्रिन 75 टैबलेट साइड इफेक्ट्स

क्लेक्सेन इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें - How to use Clexane Injection in Hindi

क्लेक्सेन 40 mg इंजेक्शन (0.4 ml each ) नर्स या डॉक्टर द्वारा त्वचा के नीचे इंजेक्ट किया जाता है l इसे मसल्स में इंजेक्ट नहीं किया जाना चाहिए l ट्रीटमेंट की डोज और ड्यूरेशन आपकी मेडिकल कंडीशन, दवा के प्रति आपका रिस्पॉन्स, और आपका इलाज किस लिए किया जा रहा है इस पर निर्भर करता है l यह आपके वजन और उम्र पर भी निर्भर हो सकता है l चाहे आप किसी भी लक्षण का अनुभव नहीं कर रहे हैं पर फिर भी अगर आपका डॉक्टर इसे लगवाने की एडवाइस दे रहा है तो इस दवा को लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भविष्य में होने वाले नुकसान को रोकती है l

क्लेक्सेन इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री अवश्य बताएं I यदि आपको किडनी प्रॉब्लम, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या गैस्ट्रिक अल्सर आदि की समस्या है या आपके हार्ट में वाल्व फिट है तो अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करें l अगर आपको कभी हेपरिन से रिएक्शन हुआ है या फिर हाल ही में स्ट्रोक या ब्रेन इंजरी हुई है तो भी अपने डॉक्टर को सूचित करें l ऐसी स्थितियों में साइड इफेक्ट्स और जटिलताएं बढ़ने की संभावना और मेडिकल हेल्प की आवश्यकता होती है l

क्लेक्सेन इंजेक्शन की कीमत – Clexane Injection Price In Hindi

क्लेक्सेन इंजेक्शन की कीमत है ₹ 470

Read More : अपराइज d3 कैप्सूल कीमत । स्टुगेरॉन टैबलेट कीमत

क्लेक्सेन इन्जेक्शन के विकल्प - Clexane Injection substitute in Hindi

Loparin 40 mg Injection 0.4 ml (लोपेरिन 40 mg इंजेक्शन )
Exhep 40 mg Injection 0.4 ml (एक्सहेप 40 mg इंजेक्शन )
Lonopin 40 mg Injection 0.4 ml (लोनोपिन 40 mg इंजेक्शन )
Lupenox 40 mg Injection 0.4 ml (ल्यूपनॉक्स 40 mg इंजेक्शन
Enclex 40 mg Injection 0.4 ml (एनक्लेक्स 40 mg इंजेक्शन )
Enoxarin 40 mg Injection 0.4 ml (एनोक्सेरिन 40 mg इंजेक्शन )
Corparin 40 mg Injection 0.4 ml (कॉरपेरिन 40 mg इंजेक्शन )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं निकोटेक्स का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय निकोटेक्स का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए।

क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?

नहीं, निकोटेक्स एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं।

निकोटेक्स क्या है?

निकोटेक्स एक निकोटीन गोली है, जो धीमे धीमे निकोटीन विकसित करती है, जो धुआंदार उत्पादों को छोड़ने में मदद कर सकता है।

निकोटेक्स कैसे काम करता है?

निकोटेक्स शरीर को निकोटीन प्रदान करता है, जो अस्पष्ट धुआंदार उत्पादों के ख़ुराक को धीरे से कम करने में मदद करता है।

क्या निकोटेक्स के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

निकोटेक्स सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्लेक्सेन इंजेक्शन लेने के दौरान हमें क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

इस इंजेक्शन का उपयोग करने के दौरान ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है इसलिए शेविंग करते वक्त, शार्प ऑब्जेक्ट्स का इस्तेमाल करते वक्त या फिर हाथ पैरों के नाखून काटते वक्त सावधान रहें I

क्लेक्सेन इंजेक्शन लेने के दौरान क्या ब्लीडिंग होने का खतरा बढ़ जाता है ?

हां, इस इंजेक्शन से ब्लीडिंग होने की संभावना बढ़ जाती है l यदि नाक, मसूड़े या किसी घाव से 15 मिनट से ज्यादा ब्लीडिंग हो या फिर वोमिटिंग, यूरिन, मल में ब्लड दिखाई दे तो फिर अपने डॉक्टर को तुरंत सूचित करें l

क्या क्लेक्सेन इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से लीवर एंजाइम में वृद्धि होती है ?

हां, यह इसका बहुत कॉमन साइड इफेक्ट है इसलिए नियमित रूप से लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है l

मेरे पेट में अल्सर है I क्या में क्लेक्सेन इंजेक्शन इस्तेमाल कर सकता हूं?

नहीं, पेट के अल्सर के केस में इस इंजेक्शन को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है इसलिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें l

क्या प्रेग्नेंट महिलाएं या स्तनपान के दौरान इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

नहीं, जब तक बहुत जरूरी ना हो, इस इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है l अगर आप प्रेग्नेंट है या प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं या फिर स्तनपान करा रहे हैं इन तीनो ही कंडीशन में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं l

Advertisement
Tags :
Advertisement