For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

नारियल पानी, वजन घटाने में करता है मदद: Coconut Water Benefits

07:30 AM Apr 06, 2024 IST | Divya Agarwal
नारियल पानी  वजन घटाने में करता है मदद  coconut water benefits
Coconut Water Benefits
Advertisement

Coconut Water Benefits: गर्मियों का मौसम आ गया है और जैसे-जैसे हमारी बॉडी इस बढ़ते टेंपरेचर से तालमेल बैठाती है, यह जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करें जो इस चेंज को सपोर्ट करे और हमारी बॉडी को ठंडा रखने में हमारी मदद करे I इस मौसम में हाइड्रेटेड रहना भी बहुत जरूरी है क्योंकि हमारी बॉडी से पसीने के रूप में लगातार पानी की कमी होती है और ठीक तरह से फ्लूड्स न लेने के कारण हीट रिलेटेड इलनैस जैसे हीट स्ट्रोक और डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है I

इसलिए इससे पहले कि हम इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शुगरी ड्रिंक्स और आइस क्रीम्स का सहारा लें, अपनी ऑप्टिमम एनर्जी लेवल्स और वेल बीइंग को बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपना हाइड्रेशन मेंटेन करें I गर्मियों का मौसम वजन घटाने के लिए आइडियल होता है क्योंकि इन दिनों में बॉडी का मेटाबॉलिज्म हाई होता है और विंटर सीजन के मुकाबले हाई कैलोरी फूड की जगह हर कोई लाइट फूड ही प्रेफर करता है I इन दिनों में भूख क्योंकि कम हो जाती है और मार्केट में बहुत सारे हाइड्रेटिंग फ्रूट्स और वेजिटेबल्स अवेलेबल होते हैं इसलिए यह मौसम वजन घटाने के लिए बेस्ट होता है I

Also read: बेरंग त्वचा को बनाएं खूबसूरत: Beauty Products

Advertisement

कोकोनट वाटर एंड वेट लॉस

Coconut Water Benefits
Coconut Water Is The Part Of Healthy Weight Management Plan

कोकोनट वाटर लो कैलोरी ड्रिंक्स में से एक चॉइस है जो शुगर को बढ़ाएं बिना आपको हाइड्रेटेड रख सकता है I इसके अलावा यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और आपको लंबे समय तक फुल रखने में भी आपकी मदद करता है I आईए जानते हैं कि कैसे यह इलेक्ट्रोलाइट रिच ड्रिंक आपकी ओवरऑल हेल्थ और आपकी वेट मैनेजमेंट की जर्नी में आपकी सहायता कर सकता है I डॉक्टर रितुजा उगलमुगले, कंसलटेंट फिजिशियन वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई के अनुसार हालांकि अकेले नारियल पानी पीने से डायरेक्टली वेट लॉस नहीं होता है लेकिन यह हैल्दी वेट मैनेजमेंट प्लान का एक पार्ट है I

हाइड्रेटेड रखता है

Hydrated In Summers
Keeps You Hydrated In Summers

वेट मैनेजमेंट के लिए सबसे जरूरी है हाइड्रेटेड रहना क्योंकि यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और आपकी भूख को कम करने में आपकी मदद करता है I कोकोनट वाटर आपको हाइड्रेटेड रखने का एक नेचुरल और रिफ्रेशिंग तरीका है क्योंकि इसमें हाई वॉटर कंटेंट और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं I

Advertisement

लो कैलोरी होती हैं

Low Calories
Very Low In Calorie

सोडा और अन्य शुगरी ड्रिंक्स और फ्रूट जूसेज़ में नारियल पानी के कंपैरिज़न में कम कैलोरी होती है I इन हाई कैलोरी ड्रिंक्स की जगह अगर हम नारियल पानी को चूज़ करते हैं तो ओवरऑल कैलोरी इन्टेक को कम करने में मदद मिल सकती है I यह आपके वेट लॉस एफर्ट को सपोर्ट करेगा I

न्यूट्रीएंट्स से भरपूर

Nutrients
Filled With Nutrients

नारियल पानी में मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन सी जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं I यह न्यूट्रिएंट्स आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए तो इंपॉर्टेंट होते ही हैं साथ ही आपके मेटाबॉलिज्म और आपके एनर्जी लेवेल को बढ़ाते हैं I यह आपके वेट मैनेजमेंट में सहायक होता है I

Advertisement

इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस

Electrolytes
Coconut Water Is the Natural Source Of Electrolytes

कोकोनट वाटर इलेक्ट्रोलाइट्स का एक नेचुरल सोर्स है जो आपकी बॉडी में फ्लूइड बैलेंस को बनाए रखने में सहायक होता है I एक्सरसाइज और वाक के दौरान प्रॉपर इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस आपके ऑप्टिमल हाइड्रेशन लेवेल को सपोर्ट करता है जिससे आपकी फिज़िकल परफॉर्मेंस बढ़ती है और वेट लॉस में सहायता मिलती है I

Advertisement
Tags :
Advertisement