For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

साइपन सिरप 200 ml: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

साइपन सिरप लेने से भूख खुल जाती है जिससे शरीर में पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है l
02:30 PM Sep 04, 2023 IST | Vandana Pandey
साइपन सिरप 200 ml  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Cypon 200 ml Syrup
Advertisement

Cypon 200 ml Syrup: साइपन सिरप का उपयोग भूख बढ़ाने और शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए किया जाता है l कम वजन वाले बच्चे जो अपर्याप्त आहार ले रहे हैं या जिन्हें भूख कम लगती है और जो बच्चे एनीमिया, लीवर और पाचन विकार से पीड़ित हैं उन्हें डॉक्टर यह सिरप रिकमेंड करते हैं l भूख की कमी के परिणाम स्वरूप शरीर में कुछ आवश्यक पोषक तत्वों की भी कमी हो जाती है l साइपन सिरप लेने से भूख खुल जाती है जिससे शरीर में पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है l यह सिरप शरीर में प्रोटीन संश्लेषण को भी बढ़ाता है l यह भूख की कमी से जुड़े यकृत रोग में भी उपयोगी है l

साइपान 200 ml सिरप संरचना-Cypon 200 ml Syrup Composition In Hindi

साइपन सिरप तीन दवाओं से मिलकर बना है : साइप्रोहेप्टाडाइन (2 mg/5 ml), ट्राइकोलिन साइट्रेट (275mg /5 ml ), सोर्बीटोल (2 gram /5 ml )

Read more: निमेसुलाइड की रासायनिक संरचना | ऑरोफर XT की रासायनिक संरचना

Advertisement

साइपन सिरप प्रयोग –Cypon Syrup Uses In Hindi

साइप्रोहेप्टाडाइन का काम है भूख बढ़ाना l यह Hypothalamus, ब्रेन का एक हिस्सा जो भूख को नियंत्रित करता है, में एक केमिकल मैसेंजर (Serotonin) के प्रभाव को कम करके काम करता है l Serotonin भूख को दबाने का काम करता है lसॉर्बिटोल कब्ज को कम करता है और एक सिरप बेस के रूप में काम करता है l ट्राइकोलिन एक bile acid-binding agent है जो शरीर से bile acid को समाप्त करता है फिर लीवर कोलेस्ट्रोल का उपयोग करके अधिक bile acid बनाता है जिससे कोलेस्ट्रोल का स्तर कम हो जाता है l

साइपन सिरप की डोज़ –Cypon Syrup Doses In Hindi

सिरप को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें क्योंकि पेशेंट की उम्र, वजन, एलर्जी हिस्ट्री, स्वास्थ्य स्तिथि के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के लिए साइपन सिरप की खुराक डॉक्टर द्वारा तय की जा सकती है l उपयोग से पहले लेबल से डायरेक्शंस फॉर यूज़ पढ़े l सिरप को कभी भी बोतल से न पिये बल्कि नापने वाले कप से नापे और मुंह से लें l यूज़ करने से पहले बोतल को अच्छे से शेक करें l

Advertisement

इस सिरप को भोजन के साथ या बिना भोजन के लिए जा सकता है लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक नियमित समय पर और समान अंतराल में ही लें lसिरप की ओवरडोज कभी भी ना लें I यदि आप अपने समय पर सिरप लेना भूल गए हैं तो जैसे ही आपको याद आए इसे ले लें l यदि यह आपकी अगली खुराक का समय है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी नियमित खुराक के साथ जारी करें l

साइपन सिरप साइड इफेक्ट्स -Cypon Syrup Side Effects In Hindi

साइपन सिरप के कुछ दुष्प्रभाव हैं जैसे सर दर्द मतली मांसपेशियों में कमजोरी मुँह नाक और गला सूखना जी मिचलाना, चक्कर आना दस्त, पेट दर्द l यह दुष्प्रभाव अपने आप कम हो सकते हैं l यदि वे आपको लंबे समय तक परेशान करते हैं या स्थिति बिगड़ जाती है तो आप अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें l अगर आपको इस सिरप से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से बचें l इस सिरप को आपके डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज़ और अवधि के अनुसार ही लें l बताई गई खुराक से अधिक ना लें l बेहतर परिणाम के लिए इसे हर दिन एक ही समय पर ले l हर दवाई हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है l अपने डॉक्टर को अपनी सभी स्वास्थ्य समस्याएं और चल रही दवाइयां के बारे में अवश्य बताएं l

Advertisement

साइपन सिरप 200 ml की कीमत-Cypon Syrup Price In Hindi

साइपन सिरप 200 ml की एक बोतल की कीमत 124 रुपए है l

Read more: सुप्राडिन टैबलेट की कीमत | ऑर्निडाजोल टैबलेट की कीमत

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

faq gl

क्या मैं अपने बच्चे को साइपन सिरप दे सकती हूं?

भूख न लगना, पर्याप्त मात्रा में खाना ना खा पाना, एनीमिया, लीवर या पाचन विकार वाले, कम वजन वाले बच्चों के लिए डॉक्टर द्वारा बताये जाने पर साइपन सिरप दिया जा सकता है l बच्चे की ऐज के हिसाब से उसकी डोज अलग-अलग हो सकती हैl

क्या साइपन सिरप पीने से वजन बढ़ता है?

साइपान सिरप भूख को बढ़ाकर वजन बढ़ाने में मदद करता है l

क्या साइपन सिरप के कारण मुंह सूख जाता है?

मुंह सूखना साइपान सिरप का एक साइड इफेक्ट हो सकता है l इसके लिए कैफीन का सेवन कम करें और नियमित रूप से उचित मात्रा में पानी पिए l

क्या साइपान सिरप पीने से चक्कर आ सकते हैं?

हां, साइपान सिरप पीने से कुछ लोगों में चक्कर आना मुमकिन है l

क्या साइपन सिरप शिशुओं के लिए अच्छा है?

1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए साइपन सिरप का उपयोग नहीं करना चाहिए l बिना डॉक्टर की सलाह के अपने बच्चे को यह सिरप ना दें l

क्या साइपन सिरप बुजुर्ग लोगों को दिया जा सकता है?

साइपान सिरप का उपयोग बुजुर्ग लोगों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि उनमें दुष्प्रभाव होने का खतरा ज्यादा होता है lइस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार ही किया जाना चाहिएl

क्या साइपन सिरप की लत लग सकती है?

नहीं साइपन सिरप की लत नहीं लगती हैl

क्या यह दवा गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान ली जा सकती है?

जब तक आवश्यक ना हो गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को साइपन सिरप का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है इसलिए इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें l

Advertisement
Tags :
Advertisement