For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ऑफिस में दोस्ती निभाने में होती है परेशानी, जानें कैसे निभाएं दोस्ती: Office Friendship

03:30 PM Mar 23, 2024 IST | Ankita A
ऑफिस में दोस्ती निभाने में होती है परेशानी  जानें कैसे निभाएं दोस्ती  office friendship
Office Friendship Tips
Advertisement

Office Friendship: दोस्ती करना जितना आसान है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है खासकर ऑफिस मेंI यहाँ ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिन पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो दोस्ती में पल भर में कड़वाहट आ सकती हैI ऑफिस में अगर कोई आपकी अच्छी सहेली है जिसके साथ आप लंच करतीं हैं , बातें शेयर करतीं हैं , फ्री टाइम में मस्ती करतीं हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें, ताकि आप दोनों की दोस्ती बनी रहेI

Also read: ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के यहां जाने उपाय: Office Politics

Office Friendship
Avoid being jealous about work

कई बार ऐसा होता है कि जब ऑफिस  में कोई हमारी सहेली के काम की तारीफ करता है तो हमारा मूड एकदम से  ख़राब हो जाता हैI  हम मन ही मन उससे चिड़ने लगते हैं और दूरी बनाने लगते हैंI ऐसी भावना अपने मन में लाने के बजाए आप सहेली से सीखने का प्रयास करें ताकि आप भी अपने काम में सुधार ला सकें और सब आपकी भी तारीफ़ करेंI

Advertisement

office work
Do not bring office work in between friendship

अगर सहेली के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग है तो सिर्फ इस वजह से आप अपनी सहेली की गलतियों पर पर्दा ना डालते  रहेंI अगर आप ऐसा करतीं हैं तो इससे आप की सहेली का तो कुछ नहीं होगा लेकिन ऑफिस वालों का आपसे विश्वास जरूर उठ जाएगाI उन्हें लगने लगेगा कि कुछ भी हो जाए आप तो अपनी सहेली का ही साथ देंगीI

कभी भी अपनी दोस्ती के बीच में ऑफिस के काम को ना लाएं और ना ही अपनी सहेली से अपना काम करवाने की कोशिश करेंI अगर कभी आपकी सहेली आपसे कहे की उसने अपना काम समय से नहीं किया है, इसलिए आप भी अपना काम बॉस को ना दिखाएँ, तो उस समय दोस्ती के चक्कर में आप सहेली की बातों में ना फंसेI ऐसा करना आपको महँगा पड़ सकता है, क्योंकि इसका असर आपके काम पर पड़ता हैI

Advertisement

money
Do not bring money into friendship

पैसा अच्छे  से अच्छे  रिश्ते को ख़राब कर देता है इसलिए जरूरी है कि आप पैसे के लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतेंI ऐसा न हो की सिर्फ आपकी सहेली ही पैसे खर्च करे और आप कंजूस बनी रहें, बल्कि अगर किसी दिन आपकी सहेली खर्च करती है तो कोशिश करें कि अगली बार आप खर्च करेंI

salary
Don't bring salary into your friendship.

ऑफिस की दोस्ती कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, लेकिन जब सहेली को हमसे ज्यादा इन्क्रीमेंट मिलता है तो अचानक से हमारे व्यवहार में बदलाव आ जाता हैI हम उसके साथ चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैंI कभी-कभी तो ताने भी मार देतें हैंI अगर आप भी ऐसा करती हैं  तो अपनी इस आदत को बदल लें, क्योंकि ऐसा करके आप एक अच्छी सहेली को खो सकती हैंI

Advertisement

 personal matters
keep personal matters aside

आपको यह बात समझनी होगी कि ऑफिस में लोग काम करने के लिए आते हैं,  उनको आपकी निजी ज़िन्दगी से कोई लेना-देना नहीं होता हैI इसलिए पर्सनल और ऑफिस की लाइफ को कभी साथ में ना जोड़ें और ना ही अपनी सहेली से यह उम्मीद करें कि वह भी आपको अपनी पर्सनल बातें बताएI

Advertisement
Tags :
Advertisement