For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पति-पत्नी के रिश्ते में सोशल मीडिया को ना बनाएं विलेन: Social Media Effect on Relationship

03:30 PM Mar 18, 2024 IST | Ankita A
पति पत्नी के रिश्ते में सोशल मीडिया को ना बनाएं विलेन  social media effect on relationship
social media effect on relationship
Advertisement

Social Media Effect on Relationship: हर रिलेशनशिप में यह बात मायने रखती है कि उनके पार्टनर से उन्हें कब और कहाँ क्या कहा है, इसलिए आप अपनी तरह से कभी भी अपने पार्टनर को सोशल मीडिया पर कोई ऐसी बात ना कहें, जो पार्टनर को तकलीफ दे या उनके प्रति नकारात्मक व्यवहार को दिखाएंI आप ऐसा करते हैं तो आपका ऐसा कमेंट आपके रिश्ते में एक विलेन की तरह काम करता है और इस बात को लेकर आप दोनों के बीच लड़ाई भी होती हैI इसलिए सोशल मीडिया पर पार्टनर को लेकर नकारात्मक बातें व पोस्ट शेयर करने से बचेंI

Also read: 10 बुरी आदतें जो आपकी शादीशुदा जीवन को करती हैं ख़राब: Married Life Tips

Social Media Effect on Relationship
Don't spy on your partner

हम सभी कभी ना कभी सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर की जासूसी जरूर करते हैंI उनके प्रोफाइल पर नज़र रखते हैं कि उनके फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन है, उन्होंने किसकी फोटो पर लाइक व कमेन्ट किया है और वे किसे फॉलो कर रहे हैंI उनके प्रोफाइल को लेकर भी अपने अंदर एक शक का कीड़ा पैदा करते हैं और इस बात को लेकर बिना किसी वजह के भी अपने पार्टनर से लड़ाई करते हैंI ऐसा करके आप पार्टनर के करीब जाने के बजाए अपने रिश्ते को कमजोर बनाने का ही काम करते हैं और बिना वजह के टेंशन लेते हैंI इसलिए जितनी जल्दी हो सके, सोशल मीडिया पर पार्टनर की जासूसी करना बंद कर देंI

Advertisement

Avoid comparison
Avoid comparison by looking at other couples

सोशल मीडिया पर किसी कपल को खुश देखते हैं या फिर उन्हें एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखते हैं तो उनके रिलेशन से अपने रिलेशन की तुलना करने से बचेंI कई कपल्स सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों को देख कर अपने पार्टनर को भी वैसा ही करने के लिए जोर डालते हैं और अगर उनके पार्टनर वैसा नहीं करते हैं तो उनके साथ लड़ाई करते हैं और कमी निकालते हैंI आपको ऐसा करने से पहले यह बात जरूर समझना होगा कि जरूरी नहीं है कि रियल लाइफ में भी उनकी बॉन्डिंग इतनी प्यारी हो, जो आपको सोशल मीडिया पर दिखाई देती हैI

Don't feel pressured
Don't feel pressured to upload photos

कभी भी अपने पार्टनर के ऊपर कपल फोटो अपलोड करने का प्रेशर ना बनाएंI यह अपने पार्टनर पर छोड़ दें कि उन्हें कपल फोटो अपलोड करना है या नहींI अगर आपके पार्टनर को पसंद होगा फोटो अपलोड करना तो वे खुद करेंगे, इसके लिए आपको प्रेशर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगीI ऐसा करने के बजाए आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने और उसमें विश्वास बढ़ाने की कोशिश करेंI

Advertisement

आप अपने पार्टनर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड ना मांगे और ना देने पर लड़ाई-झगड़े भी ना करेंI आप उन्हें यहाँ भी पूरा स्पेस दें, ताकि आपके पार्टनर को आप पर गर्व महसूस होI

screen time
set screen time

आप अपने लिए एक स्क्रीन टाइम तय करें, ताकि आप पूरा समय फ़ोन में ही व्यस्त रहने के बजाए अपने पार्टनर को भी समय देना शुरू करेंI कोशिश करें जब आप दोनों साथ हों तो कम से कम फोन का इस्तेमाल करेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement