For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

खाने की कुछ चीज़ें जो कर सकती हैं आपके कुत्ते को बीमार: Dog Health Care Tips

अगर आपको लग रहा है कि आपका डॉग तो सब कुछ खा लेता है और उसे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें लॉन्ग टर्म में उसे दिक्कतें हो सकती हैं l
03:00 PM Sep 18, 2023 IST | Vandana Pandey
खाने की कुछ चीज़ें जो कर सकती हैं आपके कुत्ते को बीमार  dog health care tips
Dog Health Care Tips
Advertisement

Dog Health Care Tips: खाने पीने की वह चीज़ें जो हम लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैl वह हमारे डॉग के लिए भी फायदेमंद हो ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं हैl उल्टा वह उसके लिए नुकसानदेह हो सकती है I अगर आपके घर में भी डॉग है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है l
आज हम खाने पीने की उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें अपने डॉग्स को बिल्कुल नहीं देना चाहिए l अगर आपको लग रहा है कि आपका डॉग तो सब कुछ खा लेता है और उसे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें लॉन्ग टर्म में उसे दिक्कतें हो सकती हैं l

चीनी और उससे बनी चीज़े

अपने डॉग्स को वो चीज ना दें जिसमें चीनी हो या ज़ाइलिटोल हो l अगर आप लंबे समय तक अपने डॉग्स को चीनी युक्त चीजें देते रहेंगे तो आपका डॉग रिस्क में आ सकता है l उसका लिवर फैलियर या फिर माइंड भी डैमेज हो सकता है l उनका इन्सुलिन लैवल बढ़ जाता हैl ध्यान रखें कि आपके बच्चे खेल-खेल में उसे टॉफ़ी,कैंडी, गम्स और मिन्ट्स आदि न खिलाएं l

कॉफी, कैफीन वाली चीज

Dog Health Care Tips
Be careful that your Dog do not eat Chocolates

कॉफी और कैफीन वाली चीज़े डॉग्स के लिए बहुत ही खतरनाक और टॉक्सिक होती हैं l इसमें मौजूद उत्तेजक पदार्थों के प्रति डॉग्स बहुत सेंसिटिव होते हैं l ज्यादातर चॉकलेट्स में थियोब्रोमाइन पाया जाता है जो डॉग्स के अंदर होने वाले डिहाइड्रेशन,उल्टी दस्त आदि का कारण बनता है l

Advertisement

कच्चा बिना पका हुआ चिकन

Bacteria present in it can Make your Dog sick
Make Sure that you are not giving your Dog Raw Meat

कच्चे चिकन, मीट और अंडों में मौजूद बैक्टीरिया आपके डॉग के लिए हानिकारक हो सकता है I कुछ लोग ऐसा बताते हैं कि वह तो अपने डॉग्स को रॉ चिकन दे देते हैं और वह ठीक भी रहते हैं पर एक्सपर्टस इसका सुझाव नही देते हैं क्युकि इसमें मौज़ूद ई. कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया कुत्तों के अंदर फ़ूड पौइज़निंग का कारण बनते हैं l

एवोकाडो

Never Ever Feed you Dog with Avacadoes
Persin Present in Avaccadoes is toxic for Dogs

एवोकाडो में पर्सिन होता है जो एक फंगीसाइडल टॉक्सिन है l यह टॉक्सिन डॉग्स के लिए बहुत नुकसानदेह होता हैlऔर इसके कारण उनके अंदर उल्टी,दस्त, हार्ट कंजैशन आदि की समस्या दिखने में आती हैं l

Advertisement

डेरी प्रोडक्ट्स

दूध में मौजूद लैक्टोज कुत्तों के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसे पचाने के लिए आवश्यक एंजाइम लैक्टेज़ की आवश्यकता होती है और कुत्तों में इसे बनाने की क्षमता नहीं होती इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स उल्टी दस्त और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल रोगों का कारण बन सकते हैं l ध्यान रखें कि आप उन्हें दो ग्राम से ज्यादा लैक्टोज़ की मात्रा न दें l

प्याज, लहसुन,नमक,मसाले

प्याज़ और लहसुन दोनों में ही थायोसल्फेट होता है जो डॉग्स के लिए अच्छा नही होता l कुत्तों को प्याज, लहसुन खिलाने से उनके रैड ब्लड सेल्स डैमेज होने का रिस्क रहता हैl जिससे उनके अंदर कमजोरी,एनीमिया, उल्टी,सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण दिखने में आते हैं l इसके अलावा अंगूर और किशमिश को भी अपने डॉग से दूर रखें क्योंकि इनमें उनके गुर्दो को गंभीर क्षति पहुंचाने की क्षमता होती है I नट्स का सेवन भी डॉग्स की तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं l

Advertisement

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

Advertisement
Tags :
Advertisement